ETV Bharat / bharat

Ram Bilas Sharma On Gandhi Family: हरियाणा के पूर्व मंत्री का गांधी परिवार पर विवादित बयान, बोले- हमने कुछ इटालियन पाले हैं वो विवाद करते रहते हैं - गांधी परिवार पर पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा

Ram Bilas Sharma On Gandhi Family: हरियाणा के भिवानी में पूर्व मंत्री का विवादित बयान सामने आया है. जहां पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बिना नाम लिए ही इशारों ही इशारों में गांधी परिवार पर विवादित टिप्पणी की है. खबर में विस्तार से जानें पूरा मामला...

Haryana Former Minister Ram Bilas Sharma
हरियाणा के पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा का गांधी परिवार पर विवादित बया
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2023, 6:42 PM IST

Updated : Sep 10, 2023, 8:14 PM IST

पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा

भिवानी: हरियाणा के जिला भिवानी में आयोजित बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने सीएम के बयान पर तो चुप्पी साध ली, लेकिन खुद गांधी परिवार को लेकर विवादित बयान दे दिया. रामबिलास शर्मा ने इशारों ही इशारों में गांधी परिवार पर निशाना साधा और कहा कि स्यानी मां अपने सुंदर बच्चे को काला टीका लगाती है. उन्होंने कहा कि हमने कुछ इटालियन भी पाल रखे हैं. जो विवाद करते रहते हैं. यानी वो नरेंद्र मोदी के अच्छे कामों पर काले टीके का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें: G20 Summit 2nd day live: पीएम मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा की

गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 और लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में तमाम राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो चुकी हैं. ऐसे में पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि मिशन-2024 को लेकर सत्ताधारी पार्टी ने जी जान से तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद मैदान में उतरे हैं तो अब हर गांव हर शहर में हर व्यक्ति तक पहुंच बनाने के लिए संसदीय स्तर पर अल्पकालीन विस्तारक प्रशिक्षण शिविर शुरू किए गए हैं. भिवानी में आयोजित शिविर 2 दिन तक चलेगा. जिसका शुभारंभ सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने किया.

दिल्ली में आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि आज इस सम्मेलन की वजह से दुनिया की निगाहें दिल्ली की तरफ है. उन्होंने कहा कि भारत विश्व गुरु बन चुका है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. आज पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. देश में आज हर क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं.

इस मौके पर प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि जी 20 सम्मेलन में पीएम मोदी के प्रयासों से भारत मध्य पूर्व व यूरोप के बीच एक मेगा इक्रोमिक कॉरिडोर बनने पर सहमति हुई है. इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार बढ़ेगा. जिसमें इस कॉरिडोर में 8 देशों का पैसा लगेगा. जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयात-निर्यात व क्रूड ऑयल के आवागमन में आसानी होगी. इस गलियारे के बनने से यूरोप व अमेरिका भारत से सीधे रूप से जुड़े पाएंगे.

ये भी पढ़ें: JJP Meeting in Hisar: आज हिसार में जेजेपी राष्ट्रीय-प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक, आगामी चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा

पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा

भिवानी: हरियाणा के जिला भिवानी में आयोजित बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने सीएम के बयान पर तो चुप्पी साध ली, लेकिन खुद गांधी परिवार को लेकर विवादित बयान दे दिया. रामबिलास शर्मा ने इशारों ही इशारों में गांधी परिवार पर निशाना साधा और कहा कि स्यानी मां अपने सुंदर बच्चे को काला टीका लगाती है. उन्होंने कहा कि हमने कुछ इटालियन भी पाल रखे हैं. जो विवाद करते रहते हैं. यानी वो नरेंद्र मोदी के अच्छे कामों पर काले टीके का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें: G20 Summit 2nd day live: पीएम मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा की

गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 और लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में तमाम राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो चुकी हैं. ऐसे में पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि मिशन-2024 को लेकर सत्ताधारी पार्टी ने जी जान से तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद मैदान में उतरे हैं तो अब हर गांव हर शहर में हर व्यक्ति तक पहुंच बनाने के लिए संसदीय स्तर पर अल्पकालीन विस्तारक प्रशिक्षण शिविर शुरू किए गए हैं. भिवानी में आयोजित शिविर 2 दिन तक चलेगा. जिसका शुभारंभ सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने किया.

दिल्ली में आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि आज इस सम्मेलन की वजह से दुनिया की निगाहें दिल्ली की तरफ है. उन्होंने कहा कि भारत विश्व गुरु बन चुका है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. आज पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. देश में आज हर क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं.

इस मौके पर प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि जी 20 सम्मेलन में पीएम मोदी के प्रयासों से भारत मध्य पूर्व व यूरोप के बीच एक मेगा इक्रोमिक कॉरिडोर बनने पर सहमति हुई है. इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार बढ़ेगा. जिसमें इस कॉरिडोर में 8 देशों का पैसा लगेगा. जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयात-निर्यात व क्रूड ऑयल के आवागमन में आसानी होगी. इस गलियारे के बनने से यूरोप व अमेरिका भारत से सीधे रूप से जुड़े पाएंगे.

ये भी पढ़ें: JJP Meeting in Hisar: आज हिसार में जेजेपी राष्ट्रीय-प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक, आगामी चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा

Last Updated : Sep 10, 2023, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.