ETV Bharat / bharat

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम : सोशल मीडिया पर 'राम आएंगे' गाने की मची धूम

Ram Aayenge Song : 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है. उद्घाटन से पहले सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई गाने भी बन चुके हैं. इनमें से एक गाना सबसे अधिक पसंद किया जा रहा है. वह गाना है- राम आएंगे, राम आएंगे. इस गाने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पसंद किया है. सोशल मीडिया पर इस गाने को कई गायकों ने गाकर पोस्ट किया है.

Shree Ram (File Photo)
भगवान राम (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2024, 5:31 PM IST

नई दिल्ली: राम मंदिर के उद्घाटन की घड़ी नजदीक आ गई है. राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को किया जाएगा. इसको लेकर अयोध्या ही नहीं, पूरे देश में उत्साह का माहौल है. इस उत्साह के बीच एक गाना इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वह गाना है 'राम आएंगे-राम आएंगे'. इस गाने को प्रसद्धि मिली जब इसे बिहार की गायिका स्वाति मिश्रा ने पहली बार इंटरनेट पर अपलोड किया. 'राम आएंगे-राम आएंगे' गाने को जनता तो पसंद कर ही रही है. इसके साथ ही गाने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी समर्थन मिला हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पहली बार गायक प्रेम भूषण ने गाया गाने को
बता दें कि 'राम आएंगे-राम आएंगे' मूल रूप से नवंबर 2022 में भक्ति गायक प्रेम भूषण की ओर से लिखा और कंपोज किया गया था. इस गाने को स्वाति मिश्रा ने फिर से रिकॉर्ड किया. अक्टूबर में उन्होंने इसे यूट्यूब पर अपलोड किया. तब से अबतक इस गाने को 46 मिलियन से अधिक बार देखा और सुना जा चुका है. अब, स्वाति मिश्रा 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से निमंत्रण का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं.

राम से जुड़े गाने हो रहे इंटरनेट पर वायरल
राम से जुड़े गीतों और नारों ने हाल के दिनों में इंटरनेट पर लोगों का काफी ध्यान खींचा है. इसकी शुरुआत 1990 के दशक में कारसेवकों द्वारा राम लला हम आएंगे (राम लला, हम आएंगे) और मंदिर वहीं बनाएंगे (मंदिर यहीं बनाएंगे) के अधिक मुखर नारों के साथ हुई. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अभियानों में जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे (जो भी राम मंदिर बनायेगा, उसे वोट दिया जाएगा) जैसे नारों के साथ यह राजनीतिक हो गया. और अब, मधुर राम आएंगे ये सब गाने खुब वायरल हो रहे हैं. लेकिन इस लिस्ट में सबसे आगे राम आएंगे-राम आएंगे गाना है. इस गाने को स्वाति मिश्रा के अलावा कई और गायकों ने भी गाया है, जिसे पसंद किया जा रहा है.

इस गाने के ट्रेंड में इन गायकों को भी खूब पसंद किया जा रहा है, जिसमें

  • अभय जोधपुरकर ने गाया, जिसे 1 लाख 71 हजार बार देखा गया है.
    • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
  • जया किशोरी का गाया हुआ राम आएंगे यूट्यूब पर 27 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है.
    • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
  • विशाल मिश्रा का का गाया हुआ राम आएंगे यूट्यूब पर 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है.
    • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
  • प्रियंका सिंह का गाया हुआ राम आएंगे यूट्यूब पर 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है.
    • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
  • मैथिली ठाकुर ने इस गाने को गाया जिसे यूट्यूब पर 4.3 मिलियन लोगों ने देखा है.
    • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
  • पूज्य श्री देवेन्द्र जी महाराज ने इस गाने को यूट्यूब पर अपलोड किया, जिसे 10 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है.
    • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इसके साथ ही कई और गायक ने इस गाने को यूट्यूब पर अपलोड किया है, जिसे लोगों का खुब प्यार मिल रहा है.

पहली बार गायक प्रेम भूषण ने लिखा गाने को

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: राम मंदिर के उद्घाटन की घड़ी नजदीक आ गई है. राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को किया जाएगा. इसको लेकर अयोध्या ही नहीं, पूरे देश में उत्साह का माहौल है. इस उत्साह के बीच एक गाना इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वह गाना है 'राम आएंगे-राम आएंगे'. इस गाने को प्रसद्धि मिली जब इसे बिहार की गायिका स्वाति मिश्रा ने पहली बार इंटरनेट पर अपलोड किया. 'राम आएंगे-राम आएंगे' गाने को जनता तो पसंद कर ही रही है. इसके साथ ही गाने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी समर्थन मिला हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पहली बार गायक प्रेम भूषण ने गाया गाने को
बता दें कि 'राम आएंगे-राम आएंगे' मूल रूप से नवंबर 2022 में भक्ति गायक प्रेम भूषण की ओर से लिखा और कंपोज किया गया था. इस गाने को स्वाति मिश्रा ने फिर से रिकॉर्ड किया. अक्टूबर में उन्होंने इसे यूट्यूब पर अपलोड किया. तब से अबतक इस गाने को 46 मिलियन से अधिक बार देखा और सुना जा चुका है. अब, स्वाति मिश्रा 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से निमंत्रण का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं.

राम से जुड़े गाने हो रहे इंटरनेट पर वायरल
राम से जुड़े गीतों और नारों ने हाल के दिनों में इंटरनेट पर लोगों का काफी ध्यान खींचा है. इसकी शुरुआत 1990 के दशक में कारसेवकों द्वारा राम लला हम आएंगे (राम लला, हम आएंगे) और मंदिर वहीं बनाएंगे (मंदिर यहीं बनाएंगे) के अधिक मुखर नारों के साथ हुई. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अभियानों में जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे (जो भी राम मंदिर बनायेगा, उसे वोट दिया जाएगा) जैसे नारों के साथ यह राजनीतिक हो गया. और अब, मधुर राम आएंगे ये सब गाने खुब वायरल हो रहे हैं. लेकिन इस लिस्ट में सबसे आगे राम आएंगे-राम आएंगे गाना है. इस गाने को स्वाति मिश्रा के अलावा कई और गायकों ने भी गाया है, जिसे पसंद किया जा रहा है.

इस गाने के ट्रेंड में इन गायकों को भी खूब पसंद किया जा रहा है, जिसमें

  • अभय जोधपुरकर ने गाया, जिसे 1 लाख 71 हजार बार देखा गया है.
    • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
  • जया किशोरी का गाया हुआ राम आएंगे यूट्यूब पर 27 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है.
    • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
  • विशाल मिश्रा का का गाया हुआ राम आएंगे यूट्यूब पर 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है.
    • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
  • प्रियंका सिंह का गाया हुआ राम आएंगे यूट्यूब पर 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है.
    • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
  • मैथिली ठाकुर ने इस गाने को गाया जिसे यूट्यूब पर 4.3 मिलियन लोगों ने देखा है.
    • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
  • पूज्य श्री देवेन्द्र जी महाराज ने इस गाने को यूट्यूब पर अपलोड किया, जिसे 10 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है.
    • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इसके साथ ही कई और गायक ने इस गाने को यूट्यूब पर अपलोड किया है, जिसे लोगों का खुब प्यार मिल रहा है.

पहली बार गायक प्रेम भूषण ने लिखा गाने को

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.