गुवाहाटी : पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रकीबुल हुसैन ने वर्ष 2018 में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल के खिलाफ दायर एक मामले को वापस ले लिया है.
कांग्रेस नेता सोमवार को नगांव जिला न्यायिक अदालत में पेश हुए और अजमल के खिलाफ दायर मानहानि का मुकदमा वापस ले लिया.
हुसैन ने मीडिया को बताया कि उन्होंने एआईडीयूएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल द्वारा दिए गए कुछ बयानों के आधार पर उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जिसे उन्होंने वापस ले लिया है.
केस वापस लेने के अपने फैसले के बारे में पूछे जाने पर हुसैन ने कहा कि चूंकि एआईडीयूएफ अब कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा है, इसलिए यह उनके साथ कई मुद्दों को हल किया गया है.
पढ़ेंं- भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने अनिल देशमुख को पूछताछ के लिए बुलाया
बता दें कि असम विधानसभा चुनाव 2021 की घोषणा से पहले हॉर्स ट्रेडिंग के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हुसैन ने कहा कि बीजेपी अब घबरा गई है और कांग्रेस गठबंधन 2 मई को पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.