मुंबई : किसान नेता राकेश टिकैत की महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में होने वाली किसान महापंचायत रद्द हो गई है.
बता दें महाराष्ट्र में कोरोना का बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महापंचायत रद्द कर दी गई है.राकेश टिकैत ने फेसबूक लाइव के माध्यम से इसकी जानकारी दी है.शुरुआत में प्रशासन ने महापंचायत को इजाजत नहीं दी. इसके बाद इनडोअर सभा लेने की इजाजत दी गई थी, लेकीन कोरोना के मद्देनजर सभा रद्द की गई है. वहीं राकेश टिकैत ने किसानों को यवतमाल में ना आने का आह्वान किया है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते यवतमाल जिला प्रशासन द्वारा 20 फरवरी को किसान नेता राकेश टिकैत को महापंचायत आयोजित करने की अनुमति देने से मना किया था. इसके बावजूद आयोजक संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने शुक्रवार को कहा कि वह जनसभा आयोजित करने के निर्णय पर अडिग है. एसकेएम ने कहा है कि अगर टिकैत एवं अन्य नेताओं को यवतमाल में रोका गया तो धरना दिया जायेगा.
यवतमाल जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों के जमा होने पर रोक लगाने और स्कूलों को दस दिनों के लिए बंद करने के निर्देश दिए थे. तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं में शामिल टिकैत के शनिवार को यवतमाल का आजाद मैदान में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है. हालांकि, जिला प्रशासन ने इसके लिये अनुमति नहीं दी है. आयोजकों को का कहना है कि उनलोगों ने प्रशासन को जनसभा की अनुमति देने के लिये ताजा अर्जी दी है हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है.
पढ़ें : किसान नेता टिकैत आंदोलन के लिए समर्थन जुटाने पश्चिम बंगाल में भी सभाएं करेंगे
एसकेएम के महाराष्ट्र के संयोजक संदीप गिड्डे ने कहा यवतमाल में हम लोग कल महापंचायत करने पर अडिग हैं. राकेश टिकैत एवं मोर्चा के कुछ अन्य नेता जनसभा को संबोधित करेंगे. वह आज रात नागपुर पहुंचेंगे और कल यवतमाल में समारोह को संबोधित करेंगे उन्होंने कहा किंतु यदि टिकैत एवं अन्य नेताओं को रोका गया, तो हम लोग जिस स्थान प उन्हें रोका जायेगा वहीं ठिय्या आंदोलन (धरना प्रदर्शन) शुरू कर देंगे, लेकिन महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण महापंचायत रद्द हो गई है. महाराष्ट्र में तेजी से नए केस सामने आ रहे हैं. राज्य में एक बार फिर से नई लहर आने की आशंका जताई जा रही है. शुक्रवार को महाराष्ट्र में 6,112 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जोकि पिछले दिन के मुकाबले 685 अधिक हैं. आज 44 लोगों ने महामारी की वजह से जान गंवा दी. राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 51,713 हो गई है.