ETV Bharat / bharat

पूरा देश आज कन्हैयालाल के परिवार के साथ है : राज्यवर्धन राठौर - Udaipur Youth Murdered for supporting Nupur Sharma

राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने आतंकी हमला बताते हुए कहा, 'ये हत्याकांड नहीं, ये सरेआम आतंकी हमला है. ये पूरे समाज को आतंकित करने के लिए ऐसी कार्रवाई की गई है. एक आतंकी हमले में कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई, इससे पूरे देश में आक्रोश है.' सांसद ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए क्या कहा, जानने के लिए पढ़ें राज्यवर्धन सिंह राठौर (Rajyavardhan Singh Rathore) के साथ ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की खास बातचीत के अंश...

Rajyavardhan Singh Rathore
राज्यवर्धन सिंह राठौर (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 2:10 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 10:07 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर (Rajyavardhan Singh Rathore) ने राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को हुई कन्हैयालाल की हत्या पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि एक आतंकी हमले में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी गई, इससे पूरे देश में आक्रोश है. राजस्थान के साधारण लोगों में असुरक्षा की भावना भी है. लेकिन कानून के तहत शांतिपूर्ण व सौहार्द वातावरण बनाए रखना बहुत जरूरी है. पूरा देश आज कन्हैयालाल के परिवार के साथ है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान राज्यवर्धन राठौर ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री इस घटना को हत्याकांड कहते हैं. जब कोई हत्याकांड का वीडियो बनाता है और उसे वायरल करता है, ये सामान्य विवाद में नहीं होता है. ये हत्याकांड नहीं, ये सरेआम आतंकी हमला है. ये पूरे समाज को आतंकित करने के लिए ऐसी कार्रवाई की गई है.

सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर से ईटीवी भारत की विशेष बातचीत

भाजपा नेता राज्यवर्धन राठौर ने कन्हैयालाल की हत्या के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा है कि राजस्थान की राज्य सरकार ने पिछले साढ़े तीन साल में जिस प्रकार से कार्रवाई की है, पूरी तरह से राज्य सरकार इस आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार है. ये अपने आप में एक अलग घटना नहीं है, ऐसी घटनाएं बार-बार राजस्थान में हो रही हैं, ऐसे आतंकी संगठन राजस्थान में पनप रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने के अंदर एक भी सप्ताह ऐसा नहीं गया जब राजस्थान के अंदर आतंकी, जिहादी घटनाएं नहीं हुई हों.

ये भी पढ़ें - उदयपुर मर्डर केस में गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, NIA को दिया जांच करने का आदेश

उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी राजस्थान की जनता से अपील करती है कि कानून के तहत सौहार्द बनाए रखें, लेकिन इसके लिए पूरी तरह से राजस्थान सरकार ही जिम्मेदार है. एक गैर जिम्मेदाराना सरकार वहां के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी चला रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में तुष्टीकरण की अति हो चुकी है और इसी वजह से वहां पर आतंकवादी घटनाओं को बढ़ावा मिल रहा है.'

नई दिल्ली : भाजपा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर (Rajyavardhan Singh Rathore) ने राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को हुई कन्हैयालाल की हत्या पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि एक आतंकी हमले में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी गई, इससे पूरे देश में आक्रोश है. राजस्थान के साधारण लोगों में असुरक्षा की भावना भी है. लेकिन कानून के तहत शांतिपूर्ण व सौहार्द वातावरण बनाए रखना बहुत जरूरी है. पूरा देश आज कन्हैयालाल के परिवार के साथ है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान राज्यवर्धन राठौर ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री इस घटना को हत्याकांड कहते हैं. जब कोई हत्याकांड का वीडियो बनाता है और उसे वायरल करता है, ये सामान्य विवाद में नहीं होता है. ये हत्याकांड नहीं, ये सरेआम आतंकी हमला है. ये पूरे समाज को आतंकित करने के लिए ऐसी कार्रवाई की गई है.

सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर से ईटीवी भारत की विशेष बातचीत

भाजपा नेता राज्यवर्धन राठौर ने कन्हैयालाल की हत्या के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा है कि राजस्थान की राज्य सरकार ने पिछले साढ़े तीन साल में जिस प्रकार से कार्रवाई की है, पूरी तरह से राज्य सरकार इस आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार है. ये अपने आप में एक अलग घटना नहीं है, ऐसी घटनाएं बार-बार राजस्थान में हो रही हैं, ऐसे आतंकी संगठन राजस्थान में पनप रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने के अंदर एक भी सप्ताह ऐसा नहीं गया जब राजस्थान के अंदर आतंकी, जिहादी घटनाएं नहीं हुई हों.

ये भी पढ़ें - उदयपुर मर्डर केस में गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, NIA को दिया जांच करने का आदेश

उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी राजस्थान की जनता से अपील करती है कि कानून के तहत सौहार्द बनाए रखें, लेकिन इसके लिए पूरी तरह से राजस्थान सरकार ही जिम्मेदार है. एक गैर जिम्मेदाराना सरकार वहां के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी चला रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में तुष्टीकरण की अति हो चुकी है और इसी वजह से वहां पर आतंकवादी घटनाओं को बढ़ावा मिल रहा है.'

Last Updated : Jun 29, 2022, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.