ETV Bharat / bharat

Rajya Sabha Polls 2023 : विवादों में रहे साकेत गोखले को राज्यसभा भेजेंगी ममता, देखें TMC की पूरी लिस्ट - टीएमसी कैंडिडेट लिस्ट

तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. इस बार ममता बनर्जी ने छह उम्मीदवारों की लिस्ट बनाई है, जिनमें से एक साकेत गोखले है. कई विवादों में रहे साकेत गोखले सुर्खियों में रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 12:41 PM IST

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपने छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. इन छह नामों में एक नाम ऐसा भी है, जिन्हें क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म के जरिये धन की हेराफेरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. वह हैं साकेत गोखले. टीएमसी ने साकेत सहित पार्टी प्रवक्ता डेरेक ओ'ब्रायन और चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. अन्य उम्मीदवारों में डोला सेन, सुखेंदु शेखर राय, समीरुल इस्लाम और प्रकाश चिक बड़ाइक शामिल हैं.

टीएमसी ने ट्वीट कर दी जानकारी : टीएमसी ने सोमवार की सुबह अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'हमें आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए डेरेक ओ'ब्रायन, डोला सेन, सुखेंदु शेखर, समीरुल इस्लाम, प्रकाश चिक बड़ाइक और साकेत गोखले की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है." उसने कहा, "हम कामना करते हैं कि वे लोगों की समर्पित भाव से सेवा करने के अपने संकल्प पर कायम रहें और प्रत्येक भारतीय के अधिकारों की वकालत करने और उनके लिए अदम्य भावना की तृणमूल कांग्रेस की स्थायी विरासत को बरकरार रखें। हम सभी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं."

इन लोगों को लिस्ट से किया बाहर : भारत निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि गोवा, गुजरात और पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 24 जुलाई को चुनाव होंगे. पश्चिम बंगाल से उच्च सदन में तृणमूल कांग्रेस के सदस्य ओ'ब्रायन, सेन, राय, सुष्मिता देव और शांता छेत्री का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इधर, असम की नेता सुष्मिता देव और शांता छेत्री को सूची से हटा दिया गया है. वहीं, नो-वोट-बीजेपी अभियान का चेहरा बने समीरुल इस्लाम और मंत्री बुलू चिक बड़ाइक के भाई प्रकाश चिक बड़ाइक को लिस्ट में उनकी जगह शामिल किया है. पत्रकार और आरटीआई कार्यकर्ता साकेत गोखले को राज्यसभा के लिए चुना है.

पढ़ें : Crowdfunding Misuse Case : टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले को SC से मिली जमानत

विवादों में साकेत गोखले : साकेत गोखले दिसंबर 2022 में तब सुर्खियों में आए, जब उन्हें गुजरात में मिरबी पुल ढहने की घटना के दौरान एक विवादास्पद ट्वीट के बाद गिरफ्तार किया गया था. गुजरात के रहने वाले साकेत कथित तौर पर सोशल मीडिया पर गलत सूचना पोस्ट करने के कारण जांच के दायरे में आए थे. गोखले को अहमदाबाद की एक मेट्रोपॉलिटन अदालत से जमानत मिलने के बाद एक ही ट्वीट के लिए दो बार गिरफ्तार किया गया था. साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गोखले को क्राउड फंडिंग मामले में भी गिरफ्तार किया था. हिंदुस्तान टाइम्स और फाइनेंशियल टाइम्स के साथ विदेशी संवाददाता के रूप में काम करने के बाद साल 2021 में गोखले ने तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन किया था.

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपने छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. इन छह नामों में एक नाम ऐसा भी है, जिन्हें क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म के जरिये धन की हेराफेरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. वह हैं साकेत गोखले. टीएमसी ने साकेत सहित पार्टी प्रवक्ता डेरेक ओ'ब्रायन और चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. अन्य उम्मीदवारों में डोला सेन, सुखेंदु शेखर राय, समीरुल इस्लाम और प्रकाश चिक बड़ाइक शामिल हैं.

टीएमसी ने ट्वीट कर दी जानकारी : टीएमसी ने सोमवार की सुबह अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'हमें आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए डेरेक ओ'ब्रायन, डोला सेन, सुखेंदु शेखर, समीरुल इस्लाम, प्रकाश चिक बड़ाइक और साकेत गोखले की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है." उसने कहा, "हम कामना करते हैं कि वे लोगों की समर्पित भाव से सेवा करने के अपने संकल्प पर कायम रहें और प्रत्येक भारतीय के अधिकारों की वकालत करने और उनके लिए अदम्य भावना की तृणमूल कांग्रेस की स्थायी विरासत को बरकरार रखें। हम सभी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं."

इन लोगों को लिस्ट से किया बाहर : भारत निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि गोवा, गुजरात और पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 24 जुलाई को चुनाव होंगे. पश्चिम बंगाल से उच्च सदन में तृणमूल कांग्रेस के सदस्य ओ'ब्रायन, सेन, राय, सुष्मिता देव और शांता छेत्री का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इधर, असम की नेता सुष्मिता देव और शांता छेत्री को सूची से हटा दिया गया है. वहीं, नो-वोट-बीजेपी अभियान का चेहरा बने समीरुल इस्लाम और मंत्री बुलू चिक बड़ाइक के भाई प्रकाश चिक बड़ाइक को लिस्ट में उनकी जगह शामिल किया है. पत्रकार और आरटीआई कार्यकर्ता साकेत गोखले को राज्यसभा के लिए चुना है.

पढ़ें : Crowdfunding Misuse Case : टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले को SC से मिली जमानत

विवादों में साकेत गोखले : साकेत गोखले दिसंबर 2022 में तब सुर्खियों में आए, जब उन्हें गुजरात में मिरबी पुल ढहने की घटना के दौरान एक विवादास्पद ट्वीट के बाद गिरफ्तार किया गया था. गुजरात के रहने वाले साकेत कथित तौर पर सोशल मीडिया पर गलत सूचना पोस्ट करने के कारण जांच के दायरे में आए थे. गोखले को अहमदाबाद की एक मेट्रोपॉलिटन अदालत से जमानत मिलने के बाद एक ही ट्वीट के लिए दो बार गिरफ्तार किया गया था. साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गोखले को क्राउड फंडिंग मामले में भी गिरफ्तार किया था. हिंदुस्तान टाइम्स और फाइनेंशियल टाइम्स के साथ विदेशी संवाददाता के रूप में काम करने के बाद साल 2021 में गोखले ने तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.