ETV Bharat / bharat

Rajya Sabha Elections 2022: छत्तीसगढ़ में दोनों राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित - Rajeev Shukla and Ranjeet Ranjan elected unopposed

छत्तीसगढ़ की दोनों राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत (Rajya Sabha Elections 2022) हो गई है. राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन दोनों (Congress won Rajya Sabha seats in Chhattisgarh ) निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. छत्तीसगढ़ में राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने ( Rajeev Shukla and Ranjeet Ranjan elected unopposed) कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा था. जेसीसीजे ने डॉक्टर हरिदास भारद्वाज को मैदान में खड़ा किया था. लेकिन उनका नामांकन रद्द हो गया. जिसके बाद कांग्रेस उम्मीदवार की यहां निर्विरोध जीत मानी जा रही थी.

Rajya Sabha Elections 2022
राज्यसभा चुनाव 2022
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 5:35 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की (Rajya Sabha Elections 2022) दोनों सीटों पर परिणाम आ गए हैं. यहां दोनों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार निर्विरोध रूप से निर्वाचित हुए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन राज्यसभा चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा था. जबकि जेसीसीजे की तरफ से डॉक्टर हरिदास भारद्वाज ने नामांकन भरा था. लेकिन उनका नॉमिनेशन 1 जून को रद्द हो गया था. इसके बाद राज्यसभा चुनाव में कोई भी उम्मीदवार नहीं था. इसलिए कांग्रेस की झोली में दोनों राज्यसभा सीटें गईं है. राजीव शुक्ला और रंजीन रंजन ने राज्यसभा का चुनाव निर्विरोध रूप से जीत ( Rajeev Shukla and Ranjeet Ranjan elected unopposed) लिया है.

जेसीसीजे उम्मीदवार हरिदास भारद्वाज का नामांकन क्यों हुआ था रद्द: जेसीसीजे ने डॉक्टर हरिदास भारद्वाज को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया था. लेकिन उनका पर्चा रद्द हो गया था. दरअसल राज्यसभा चुनाव के लिए किसी भी उम्मीदवार की तरफ से कम से कम 9 प्रस्तावक का होना अनिवार्य था. लेकिन डॉक्टर हरिदास भारद्वाज की तरफ से सिर्फ तीन प्रस्तावक थे. इसलिए स्क्रूटनी के बाद उनका पर्चा रद्द हो गया था. हरिदास के नामांकन के समय जेसीसीजे के तीन नेताओं ने प्रस्तावक के तौर पर हस्ताक्षर किए थे. उनमें रेणु जोगी, धर्मजीत सिंह और प्रमोद शर्मा प्रस्तावक के तौर पर थे.

छत्तीसगढ़ में दोनों राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से राज्यसभा सांसद के लिए राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने दाखिल किया नामांकन

कौन हैं राजीव शुक्ला: राजीव शुक्ला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. वह उत्तरप्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं. इससे पहले एक बार वह राज्यसभा जा चुके हैं. राजीव शुक्ला आईपीएल के चेयरमैन भी रहे हैं. वह बीसीसीआई उपाध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुके हैं.

कौन हैं रंजीत रंजन: कांग्रेस नेता रंजीत रंजन बिहार की हैं. वह पूर्व सांसद पप्पू यादव की पत्नी हैं. रंजीत रंजन खुद भी तीन बार चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की (Rajya Sabha Elections 2022) दोनों सीटों पर परिणाम आ गए हैं. यहां दोनों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार निर्विरोध रूप से निर्वाचित हुए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन राज्यसभा चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा था. जबकि जेसीसीजे की तरफ से डॉक्टर हरिदास भारद्वाज ने नामांकन भरा था. लेकिन उनका नॉमिनेशन 1 जून को रद्द हो गया था. इसके बाद राज्यसभा चुनाव में कोई भी उम्मीदवार नहीं था. इसलिए कांग्रेस की झोली में दोनों राज्यसभा सीटें गईं है. राजीव शुक्ला और रंजीन रंजन ने राज्यसभा का चुनाव निर्विरोध रूप से जीत ( Rajeev Shukla and Ranjeet Ranjan elected unopposed) लिया है.

जेसीसीजे उम्मीदवार हरिदास भारद्वाज का नामांकन क्यों हुआ था रद्द: जेसीसीजे ने डॉक्टर हरिदास भारद्वाज को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया था. लेकिन उनका पर्चा रद्द हो गया था. दरअसल राज्यसभा चुनाव के लिए किसी भी उम्मीदवार की तरफ से कम से कम 9 प्रस्तावक का होना अनिवार्य था. लेकिन डॉक्टर हरिदास भारद्वाज की तरफ से सिर्फ तीन प्रस्तावक थे. इसलिए स्क्रूटनी के बाद उनका पर्चा रद्द हो गया था. हरिदास के नामांकन के समय जेसीसीजे के तीन नेताओं ने प्रस्तावक के तौर पर हस्ताक्षर किए थे. उनमें रेणु जोगी, धर्मजीत सिंह और प्रमोद शर्मा प्रस्तावक के तौर पर थे.

छत्तीसगढ़ में दोनों राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से राज्यसभा सांसद के लिए राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने दाखिल किया नामांकन

कौन हैं राजीव शुक्ला: राजीव शुक्ला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. वह उत्तरप्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं. इससे पहले एक बार वह राज्यसभा जा चुके हैं. राजीव शुक्ला आईपीएल के चेयरमैन भी रहे हैं. वह बीसीसीआई उपाध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुके हैं.

कौन हैं रंजीत रंजन: कांग्रेस नेता रंजीत रंजन बिहार की हैं. वह पूर्व सांसद पप्पू यादव की पत्नी हैं. रंजीत रंजन खुद भी तीन बार चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.