नई दिल्ली : राजू श्रीवास्तव हिन्दुस्तानी फिल्म व टीवी जगत का एक चर्चित नाम होने के साथ साथ वह अपनी मिमिक्री व कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं. लगभग एक दर्जन टीवी शो व कई फिल्मों के जरिए अपने दर्शकों व प्रशंसकों पर अपने हास्य अभिनय की गहरी छाप छोड़ चुके हैं. ऑब्जर्वेशनल कॉमेडी के लिए उनको खास तौर पर जाना जाता है. बिना किसी अपमानजनक भाषा और फूहड़पन को इस्तेमाल किए वह अपनी भाव-भंगिमाओं व शब्दों से लोगों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया करते थे. 59 वर्ष की अवस्था में लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava Died) हम सबकी आंखों में आंसू छोड़कर जा चुके हैं. आइए जानते हैं राजू श्रीवास्तव के बारे में अन्य खास बातें....
1. राजू श्रीवास्तव का वास्तविक नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था. लेकिन मनोरंजन की दुनिया में इनको राजू श्रीवास्तव के ही नाम से जाना जाता है. राजू श्रीवास्तव इनके घर परिवार के लोगों द्वारा पुकारा जाने वाला निकनेम है.
राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 को उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर कानपुर में हुआ था. एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे राजू श्रीवास्तव के परिवार का मनोरंजन जगत या फिल्मी दुनिया से कोई सराकार नहीं था. उनके पिता एक कवि थे, जिन्हें बलाई काका के नाम से जानते थे. व्यंग्य का फन उन्हें पैतृक रुप से मिला था.
2. राजू श्रीवास्तव के फन को आगे बढ़ाने में उनके पिता का बड़ा रोल था. राजू श्रीवास्तव बचपन से ही कॉमेडियन बनना चाहते थे. उनकी मिमिक्री देख पिता ने काफी सपोर्ट किया. वह विभिन्न अभिनेताओं और मशहूर हस्तियों की आवाज और चरित्र को हूबहू चित्रित करते थे. वह अपने आप को अमिताभ बच्चन के समान दिखने वाले के चेहरे के रूप में प्रस्तुत करते थे.
3. राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर की शुरुआत मिमिक आर्टिस्ट के तौर पर की थी. जब वह अमिताभ बच्चन के लुक में सुर्खियों में आए थे. वह कानपुर के कई आयोजनों में अपनी कला का प्रदर्शन किया. उसके बाद उन्हें टीवी व फिल्मों में मौका मिलने लगा. गजोधर भैया के रूप में अपनी खास पहचान बनाने वाले राजू श्रीवास्तव ने वर्ष 1994 में 'देख भाई देख' से टीवी की दुनिया में कदम रखा था.
इसके बाद वर्ष 1998 में उन्होंने 'शक्तिमान' में काम किया था. राजू श्रीवास्तव 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में अपने बेहतरीन काम व गजोधर के रूप में अपनी कॉमेडी से खासतौर पर अपनी पहचान बनायी. जबकि वह पहली बार टेलीविजन पर 1994 में कामचलाऊ कॉमेडी शो, टी टाइम मनोरंजन में दिखाई दिए थे. यहां पर उन्हें किंग ऑफ कॉमेडी का खिताब मिला था.
4. राजू श्रीवास्तव ने राजनेता के रुप में भी अपनी पारी शुरु करने की कोशिश की थी और समाजवादी पार्टी ने इनको चुनाव लड़ने के लिए कानपुर से टिकट भी दिया था. समाजवादी पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए राजू श्रीवास्तव को कानपुर से मैदान में उतारा. लेकिन 11 मार्च 2014 को श्रीवास्तव ने यह कहते हुए टिकट वापस कर दिया कि उन्हें पार्टी की स्थानीय इकाइयों से पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा है.
उसके बाद, वह 19 मार्च 2014 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनने के लिए नामित किया. राजू श्रीवास्तव प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रशंसक कहे जाते थे.
5. राजू श्रीवास्तव को अपने जन्म स्थान कानपुर से काफी लगाव था. उन्होंने अपना अधिकांश जीवन यहीं बिताया. हालांकि लोकप्रिय होने के बाद वह कुछ दिनों के लिए मुंबई चले गए थे. हालांकि उन दिनों वे अक्सर कानपुर आया जाया करते थे. उनके पास कानपुर में अपना पैतृक घर होने के साथ साथ मुंबई में भी बड़ा बंगला है.
6. राजू श्रीवास्तव कारों के काफी शौकीन हैं और उनके पास कई बेहद खूबसूरत कारें हैं. उनके गैरेज में मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और कई अन्य कारें हैं. कहा जाता है कि वह खुद बहुत अधिक ड्राइव नहीं करते थे, लेकिन वह अलग अलग गाड़ियों में यात्राएं करना पसंद करते थे.
7. कहा जाता है कि उन्होंने कई फिल्मों छोटी भूमिकाएं की और धीरे धीरे अपने को एक हास्य अभिनेता के रूप में स्थापित किया. उनकी कुछ शुरुआती फिल्मों में तेज़ाब, मैंने प्यार किया, बाज़ीगर, मिस्टर आज़ाद, अभय, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया, वाह! तेरा क्या कहना, मैं प्रेम की दीवानी हूँ, विद्यार्थी: द पावर ऑफ स्टूडेंट्स, बिग ब्रदर, बॉम्बे टू गोवा, भावनाओं को समझो, बारूद: द फायर - अ लव स्टोरी, टॉयलेट: एक प्रेम कथा में अभिनय किया था.
8. राजू श्रीवास्तव ने 2009 में बिग बॉस सीज़न 3 में भाग लेने के बाद वह सुर्खियों में आ गए थे. वह शो जीतने में असफल रहे, हालाँकि वह 2 महीने तक घर में रहे और वहां भी काफी सराहना पायी.
9. राजू की पत्नी का नाम शिखा श्रीवास्तव है. वे हाउसवाइफ हैं. राजू और शिखा के दो बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी. राजू की बेटी अंतरा असिस्टेंट डायरेक्टर हैं. राजू की बेटी इंस्टा पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनका बेटा पढ़ाई कर रहा है. राजू के बेटे आयुष्मान श्रीवास्तव सितार वादक हैं. 2013 में राजू ने अपनी पत्नी के साथ नच बलिए सीजन 6 में भाग लिया था.
इसे भी देखें : नहीं रहे हिंदी के पहले स्टेंडअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, 58 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
10. राजू के परिवार में पत्नी व बच्चों के अलावा बडे़ भाई सीपी श्रीवास्तव, छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव, भतीजे मयंक और मृदुल और उनकी बहन सुधा श्रीवास्तव हैं. सबका संयुक्त परिवार है और सब साथ में रहते हैं. राजू जब कानपुर में रहते थे तो पूरे परिवार के साथ समय बिताते थे.
11. राजू श्रीवास्तव की कुल संपत्ति के बारे में अलग जानकारी मिलती है, लेकिन मीडिया में आई जानकारी के अनुसार उनकी सम्पत्ति $1.5 मिलियन है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजू श्रीवास्तव अपने हर स्टेज शो के लिये 4 से 5 लाख रुपये की फीस लिया करते थे. पर वह कई सामाजिक सरोकार वाले आयोजनों में निशुल्क काम करते थे.
12. अपने आखिरी दिनों में वह बहुत अधिक कॉमेडी नहीं करते हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया और यूट्यूब पर सक्रिय थे. वह अपने हास्य व्यंग वाले वीडियो से लोगों का मनोरंजन कर रहे थे. राजू श्रीवास्तव 1993 से हास्य की दुनिया में काम कर रहे थे.
उन्होंने देश के छोटे मंच से लेकर विदेशों में भी कई बड़ी बड़ी हस्तियों के साथ काम किया. उन्होंने कल्यानजी आनंदजी, बप्पी लाहिड़ी एवं नितिन मुकेश जैसे कलाकारों के साथ भारत व विदेश में बड़े बड़े स्टेज शो किए हैं.
इसे भी देखें : कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव को राज-नेताओं ने कुछ इस तरह दी श्रद्धाजंलि
13. 2010 में राजू श्रीवास्तव अपने शो के दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और पाकिस्तान पर मजाक करने से सुर्खियों में आये थे. इसके लिए उन्हें पाकिस्तान से धमकी भरे फोन आए और चेतावनी दी गयी थी कि वह इन पर मजाक न किया करें.
14. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को लगभग छह सप्ताह पहले राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. परिजनों के अनुसार वो जिम में कसरत करते वक्त गिर गए थे. सीने में दर्द की शिकायत के बाद श्रीवास्तव को 10 अगस्त को अस्पताल ले जाया गया था और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.
इसे भी देखें : Raju Srivastav Death: राजू श्रीवास्तव के निधन से फिल्म जगत समेत देशभर में दौड़ी शोक की लहर
15. लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर 2022 को आखिरी सांस (Raju Srivastav Death News) ली. इस बात की उनके परिवार के सदस्यों ने बुधवार को पुष्टि की है. वह 59 वर्ष के थे.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप