ETV Bharat / bharat

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद मेजर मोहित शर्मा की मूर्ति का किया अनावरण - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

साल 2009 में कुपवाड़ा में हुई मुठभेड़ में मेजर मोहित शर्मा शहीद हो गए थे. आज गाजियाबाद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनकी मूर्ति का अनावरण किया.

मेजर मोहित शर्मा की मूर्ति
मेजर मोहित शर्मा की मूर्ति
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 9:05 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के राजेंद्र नगर इलाके में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद की मूर्ति का अनावरण किया. साल 2009 में कुपवाड़ा में हुई आतंकियों से मुठभेड़ में मेजर मोहित शर्मा शहीद हो गए थे. बलिदानी मेजर मोहित शर्मा को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था.

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, मेजर मोहित शर्मा की प्रतिमा प्रेरणा और आस्था दोनों की अभिव्यक्ति करता है. जब दुनिया की बड़ी से बड़ी ताकत राष्ट्र की सुरक्षा पर आंख उठाकर देखने की कोशिश करता है, तो उस वक्त मन के अंदर जो भाव पैदा होता है, वह राष्ट्रीय स्वाभिमान का भाव पैदा होता है.

मेजर मोहित शर्मा की मूर्ति का अनावरण

मेट्रो स्टेशन और मेजर मोहित मार्ग भी है

गाजियाबाद के राजेंद्र नगर इलाके के रहने वाले मेजर मोहित शर्मा के नाम से मेट्रो स्टेशन भी स्थापित है. देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले मेजर मोहित शर्मा की मूर्ति के अनावरण के लिए रक्षा मंत्री के साथ सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री वीके सिंह भी मौजूद रहे. राजेंद्र नगर में शहीद मेजर मोहित शर्मा की मूर्ति स्थापित की गई है.

पढ़ें :- निकिता मर्डर केस : मुख्य आरोपी तौसीफ और रेहान दोषी करार, शुक्रवार को आएगा फैसला

कभी नहीं भुला सकते बलिदान

देश के किसी भी शहीद का बलिदान भुला पाना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं है. मेजर मोहित भी उन्हीं शहीदों में से एक ऐसे शहीद हैं, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर दुश्मन को नहीं बख्शा. अपनी शहादत से पहले उन्होंने कई आतंकियों को मार गिराया था.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के राजेंद्र नगर इलाके में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद की मूर्ति का अनावरण किया. साल 2009 में कुपवाड़ा में हुई आतंकियों से मुठभेड़ में मेजर मोहित शर्मा शहीद हो गए थे. बलिदानी मेजर मोहित शर्मा को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था.

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, मेजर मोहित शर्मा की प्रतिमा प्रेरणा और आस्था दोनों की अभिव्यक्ति करता है. जब दुनिया की बड़ी से बड़ी ताकत राष्ट्र की सुरक्षा पर आंख उठाकर देखने की कोशिश करता है, तो उस वक्त मन के अंदर जो भाव पैदा होता है, वह राष्ट्रीय स्वाभिमान का भाव पैदा होता है.

मेजर मोहित शर्मा की मूर्ति का अनावरण

मेट्रो स्टेशन और मेजर मोहित मार्ग भी है

गाजियाबाद के राजेंद्र नगर इलाके के रहने वाले मेजर मोहित शर्मा के नाम से मेट्रो स्टेशन भी स्थापित है. देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले मेजर मोहित शर्मा की मूर्ति के अनावरण के लिए रक्षा मंत्री के साथ सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री वीके सिंह भी मौजूद रहे. राजेंद्र नगर में शहीद मेजर मोहित शर्मा की मूर्ति स्थापित की गई है.

पढ़ें :- निकिता मर्डर केस : मुख्य आरोपी तौसीफ और रेहान दोषी करार, शुक्रवार को आएगा फैसला

कभी नहीं भुला सकते बलिदान

देश के किसी भी शहीद का बलिदान भुला पाना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं है. मेजर मोहित भी उन्हीं शहीदों में से एक ऐसे शहीद हैं, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर दुश्मन को नहीं बख्शा. अपनी शहादत से पहले उन्होंने कई आतंकियों को मार गिराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.