नई दिल्ली: सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा को लेकर आज बड़ा फैसला आ सकता है. परीक्षा को लेकर आज बुलाई गई एक हाई लेवल बैठक शुरू हो गई है. सुबह 11.30 बजे केंद्र और राज्य सरकारों की इस वर्चुअल बैठक में कई पहलुओं पर विचार करने के बाद ये तय किया जाएगा की 12वीं की परीक्षा होगी या नहीं?
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक में केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर के अलावा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव, परीक्षा का आयोजन कराने वाले बोर्डो के अध्यक्ष, और परीक्षा नियंत्रण से जुड़ी अन्य संस्थाओं के अधिकारी मौजूद हैं.
बता दें कि, कोरोना महामारी की वजह से सीबीएसई समेत कई राज्य बोर्ड ने कक्षा बारहवीं की परीक्षाओं को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है. खबर के मुताबिक आज होने वाली इस बैठक में आने वाली बोर्ड परीक्षाओं पर चर्चा की जाएगी.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट किया कि राज्य सरकार के सभी शिक्षा मंत्रियों और सचिवों से इस बैठक में शामिल होने और आगामी परीक्षाओं के संबंध में अपने बहुमूल्य विचार साझा करने का अनुरोध किया गया है. यह वर्चुअल मीटिंग 23 मई को सुबह 11.30 बजे होगी.
पढ़ें: शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को छात्रों का सुझाव, 12वीं की परीक्षा रद्द की जाए
निशंक ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि छात्रों के भविष्य को लेकर जो भी निर्णय लिया जाए उसमें राज्य सरकारों व इस से जुड़ी सभी संस्थाओं का मत शामिल होना चाहिए. इस को लेकर मैं एक सप्ताह पहले राज्यों के शिक्षा सचिवों के साथ बैठक भी कर चुका हूं.