मुंबई : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फोन किया. यह जानकारी सूत्रों ने गुरुवार को दी. सिंह और शिवसेना प्रमुख ठाकरे के बीच बातचीत ऐसे समय हुई है जब 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है. मुख्यमंत्री ठाकरे के एक सहयोगी ने कहा कि सिंह ने बुधवार शाम करीब सात बजे ठाकरे को फोन किया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सिंह और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा को शीर्ष संवैधानिक पद के चुनाव पर आम सहमति बनाने के लिए विपक्षी सहित अन्य राजनीतिक दलों के साथ परामर्श के वास्ते अधिकृत किया है.
पढ़ें : राष्ट्रपति चुनाव : क्या नरेंद्र मोदी के लिए 'अब्दुल कलाम' बनेंगे आरिफ मोहम्मद खान ?
निर्वाचन आयोग ने 16वें राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया को गति देते हुए कहा कि इस शीर्ष संवैधानिक पद के लिए चुनाव लड़ने की आकांक्षा रखने वाले किसी भी व्यक्ति को प्रस्तावक के तौर पर 50 सांसद, विधायक और अनुमोदक के तौर पर 50 अन्य की जरूरत होगी. इस कदम का उद्देश्य इस चुनाव से गैर गंभीर उम्मीदवारों को बाहर करना है, जिनमें से एक बार कुल 37 उम्मीदवारों में से 36 के नामांकन रद्द हो गए थे. इसके अलावा उम्मीदवार को जमानत राशि के तौर पर 15,000 रुपये जमा करने होंगे. जमानत राशि 2,500 रुपये से बढ़ा कर 1997 में 15,000 रुपये कर दी गई, जब प्रस्तावकों और अनुमोदकों की कुल संख्या पहले से 10-10 बढ़ गई. साथ ही, उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए और वह 35 वर्ष का हो चुका हो, इसके अलावा संसद के निचले सदन (लोकसभा) का चुनाव लड़ने की अर्हता रखता हो. राष्ट्रपति का कार्यकाल पांच वर्ष का होता है.