नई दिल्ली : पांच राज्यों के चुनाव परिणाम सामने आने लगे हैं. कई राउंड की मतगणना के बाद कई उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर ली है. लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं. इसी कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल में भाजपा से बेहतर प्रदर्शन करने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई दी है. राजनाथ ने तमिलनाडु में स्टालिन, केरल में पिनारई विजयन और असम में सर्बानंद सोनोवाल को भी बधाई दी है.
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि दीदी को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की जीत पर उनके अगले कार्यकाल के लिए मेरी तरफ से शुभकामनाएं. इसके अलावा उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, डीएमके अध्यक्ष स्टालिन, असम में सर्बानंद सोनोवाल को भी उनकी जीत पर बधाई दी है.
राजनाथ सिंह के अलावा वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भी ममता बनर्जी, स्टालिन, सर्बानंद सोनोवाल और पिनाराई विजयन को बधाई दी है.
पढ़ें - बंगाल परिणाम : पीके बोले- अब नहीं बनाएंगे रणनीति, चुनाव आयोग भाजपा का 'एक्सटेंशन'
बता दें कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है, जहां पश्चिम बंगाल में टीएमसी जीत की ओर बढ़ रही है, वहीं तमिलनाडु में डीएमके बहुमत की ओर बढ़ रही है, जबकि केरल में एक बार एलडीएफ जीत की ओर बढ़ रही हैं. वहीं असम और पुडुचेरी में भाजपा बहुमत की ओर बढ़ रही है.