नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने और घर खाली करने के नोटिस दिए जाने के बाद कांग्रेस की एक महिला कार्यकर्ता ने अपना मकान उनके नाम कर दिया है. मंगोलपुरी निवासी राजकुमारी गुप्ता ने अपना 4 मंजिला मकान राहुल गांधी के नाम किया है. राजकुमारी गुप्ता ने मकान के सारे कागजात पर राहुल गांधी का नाम लिखवा दिया है. उनका कहना है कि जिस कॉलोनी में वह रहती हैं उसे इंदिरा गांधी के समय पर बसाया गया था.
कांग्रेस से राजकुमारी गुप्ता 15 सालों से जुड़ी: मंगोलपुरी निवासी राजकुमारी गुप्ता पिछले 15 सालों से कांग्रेस से जुड़ी हुई है और लगातार कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रही हैं. राजकुमारी गुप्ता का कहना है कि राहुल गांधी के साथ बीते कुछ दिनों से जिस तरह की घटनाएं हुई, उससे वह बेहद दुखी हैं. उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी को अपना भाई मानती है और वह बहन होने का फर्ज अदा करते हुए अपना घर राहुल गांधी के नाम कर दिया है. उनका कहना है कि यह कॉलोनी राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी की बसाई हुई है और यह घर भी उन्हीं का दिया हुआ है. आज वह इंदिरा गांधी का दिया हुआ घर उनके पोते राहुल गांधी के नाम कर रही हैं.
ये भी पढ़ेंः DC vs LSG : ऋषभ पंत ने मैच से पहले अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को दिया खास संदेश
राजकुमारी गुप्ता ने कहा कि बीजेपी ने जिस तरह से राहुल गांधी के साथ बर्ताव किया, उससे वह कई रातों से सो नहीं पा रही थी. अब जब उन्हें सरकारी मकान खाली कराने तक का नोटिस दिया गया, तब वह अपना घर राहुल गांधी के नाम करके अपने बहन होने का फर्ज अदा कर रही है.