रोजकोट : गुजरात में बीते 24 घंटे में संक्रमण के सर्वाधिक 7,410 नए मामले सामने आए. वहीं संक्रमण के कारण राज्य में 73 लोगों की मौत हुई. राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3,67,616 हो गई है और संक्रमण के कारण कुल मौतों का आंकड़ा 4,995 हो गया है.
राज्य में कोरोना के कहर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां अंतिम संस्कार के लिए बनाई गई चिता की भट्टी लगातार जल रही है. श्मशान में दाह संस्कार के लिए गैस भट्टियों का प्रयोग किया जा रहा है. श्मशान के अलावा प्रत्येक कब्रिस्तान में मृतक के अंतिम संस्कार के लिए परिवार घंटों लाइन में खड़े होने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
राजकोट के रामनाथपरा श्मशान के संचालक ने कहा की, पिछले साल की तुलना में कोरोना संक्रमण बढ़ा है. जिसके कारण लोगों में भय का माहौल है. पिछले साल लगभग 4000 लोगों जीतनी अस्थियों का विसर्जन हरिद्वार में किया गया था. इस साल सिर्फ 3 ही महिने में 1000 लोगों जीतनी अस्थिया ईकट्ठी हो गई हैं. जो गंभीर बात है.
पूरा देश इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में है. बीते 24 घंटों में दो लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण के कारण देशभर में 1038 लोगों की मौत हुई है. नए मामले आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,40,74,564 हो गई है. वहीं मौतों का आंकड़ा 1,73,123 हो गया. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,71,877 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,24,29,564 है.
इस मुश्किल समय में राहत की बात यह है कि देश में टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 11,44,93,238 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.
पढ़ें-कोविड-19 : देशभर में 24 घंटे में दो लाख से अधिक नए केस, 1,038 मौतें