ETV Bharat / bharat

rajya sabha election 2022: हरियाणा के विधायक नहीं जाएंगे पार्टी लाइन से बाहर : राजीव शुक्ला - Haryana MLA not go out of party line says Rajeev Shukla

रायपुर में राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला ने हरियाणा से नहीं आने वाले विधायकों के बारे में बयान दिया (Rajeev Shukla statement regarding Rajya Sabha elections) है. शुक्ला ने कहा कि कोई भी पार्टी लाइन से बाहर नहीं जाएगा. राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग का खतरा टालने के लिए रायपुर में हरियाणा कांग्रेस के विधायकों को रखा गया है.

rajya sabha election 2022
राजीव शुक्ला का बयान
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 9:18 PM IST

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ से निर्वाचित राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला दिल्ली से सोमवार की शाम रायपुर पहुंचे. रायपुर एयरपोर्ट से राजीव शुक्ला सीधे नया रायपुर स्थित रिसार्ट के लिए रवाना हो गए. रिसार्ट में कांग्रेस ने हरियाणा के विधायकों को ठहराया है. यहां राजीव शुक्ला हरियाणा के विधायकों से मिलकर आगे की रणनीति तैयार करेंगे.

क्यों हरियाणा के कांग्रेस विधायक आए हैं रायपुर : हरियाणा राज्यसभा चुनाव (Haryana Rajya Sabha Elections) को लेकर वोटों के समीकरण के हिसाब से पेंच फंस गया है. जिसे सुलझाने की जवाबदारी पार्टी हाईकमान ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ राज्यसभा से नवनिर्वाचित सदस्य राजीव शुक्ला को दी है. इसी कड़ी में हरियाणा राज्य सभा चुनाव को लेकर आगे की रणनीति बनाने के लिए राजीव शुक्ला सोमवार की शाम रायपुर पहुंचे.

राजीव शुक्ला का बड़ा बयान



क्या है कांग्रेस की रणनीति ? : छत्तीसगढ़ से नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान हरियाणा राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार की जीत का दावा (Rajeev Shukla statement ) किया. उन्होंंने कहा कि हरियाणा राज्यसभा चुनाव में जीत के लिए विधायकों की संख्या पर्याप्त है. राजीव शुक्ला ने कहा कि ''भाजपा हमेशा से खरीद फरोख्त हॉर्स ट्रेडिंग करती रही है. लेकिन वे सफल नहीं होंगे. निश्चित रूप से जीत हमारी होगी. रायपुर में हरियाणा के विधायकों का प्रशिक्षण चल रहा है. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की भी बात कही.''



जो साथ नहीं आए वो भी साथ : हरियाणा के कुछ विधायक रायपुर नहीं पहुंचे हैं. इसे लेकर जब राजीव शुक्ला से सवाल किया गया तो उनका कहना था कि '' वे उस तरह के विधायक नहीं हैं, जो पार्टी लाइन से इधर-उधर हों. वे पार्टी लाइन के साथ हैं. वे अपना काम कर रहे हैं.''

ये भी पढ़ें -कौन लेने वाला है सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव की अग्नि परीक्षा ?

सीएम से करेंगे विधायक मुलाकात : कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा से राज्यसभा प्रत्याशी अजय माकन (Ajay Maken Rajya Sabha candidate from Haryana) और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्दर सिंह हुड्डा भी रिसार्ट में रूके हुए हैं. संभवत: आज रात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ संयुक्त बैठक हो सकती है और रणनीति तैयार की जायेगी कि कैसे जीत तय की जाए. जानकारी के मुताबिक अब तक रायपुर में 28 विधायक रुके हुए हैं. जबकि हरियाणा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 31 है. जीत के लिए उन्हें 31 वोटों की ही जरूरत है.

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ से निर्वाचित राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला दिल्ली से सोमवार की शाम रायपुर पहुंचे. रायपुर एयरपोर्ट से राजीव शुक्ला सीधे नया रायपुर स्थित रिसार्ट के लिए रवाना हो गए. रिसार्ट में कांग्रेस ने हरियाणा के विधायकों को ठहराया है. यहां राजीव शुक्ला हरियाणा के विधायकों से मिलकर आगे की रणनीति तैयार करेंगे.

क्यों हरियाणा के कांग्रेस विधायक आए हैं रायपुर : हरियाणा राज्यसभा चुनाव (Haryana Rajya Sabha Elections) को लेकर वोटों के समीकरण के हिसाब से पेंच फंस गया है. जिसे सुलझाने की जवाबदारी पार्टी हाईकमान ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ राज्यसभा से नवनिर्वाचित सदस्य राजीव शुक्ला को दी है. इसी कड़ी में हरियाणा राज्य सभा चुनाव को लेकर आगे की रणनीति बनाने के लिए राजीव शुक्ला सोमवार की शाम रायपुर पहुंचे.

राजीव शुक्ला का बड़ा बयान



क्या है कांग्रेस की रणनीति ? : छत्तीसगढ़ से नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान हरियाणा राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार की जीत का दावा (Rajeev Shukla statement ) किया. उन्होंंने कहा कि हरियाणा राज्यसभा चुनाव में जीत के लिए विधायकों की संख्या पर्याप्त है. राजीव शुक्ला ने कहा कि ''भाजपा हमेशा से खरीद फरोख्त हॉर्स ट्रेडिंग करती रही है. लेकिन वे सफल नहीं होंगे. निश्चित रूप से जीत हमारी होगी. रायपुर में हरियाणा के विधायकों का प्रशिक्षण चल रहा है. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की भी बात कही.''



जो साथ नहीं आए वो भी साथ : हरियाणा के कुछ विधायक रायपुर नहीं पहुंचे हैं. इसे लेकर जब राजीव शुक्ला से सवाल किया गया तो उनका कहना था कि '' वे उस तरह के विधायक नहीं हैं, जो पार्टी लाइन से इधर-उधर हों. वे पार्टी लाइन के साथ हैं. वे अपना काम कर रहे हैं.''

ये भी पढ़ें -कौन लेने वाला है सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव की अग्नि परीक्षा ?

सीएम से करेंगे विधायक मुलाकात : कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा से राज्यसभा प्रत्याशी अजय माकन (Ajay Maken Rajya Sabha candidate from Haryana) और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्दर सिंह हुड्डा भी रिसार्ट में रूके हुए हैं. संभवत: आज रात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ संयुक्त बैठक हो सकती है और रणनीति तैयार की जायेगी कि कैसे जीत तय की जाए. जानकारी के मुताबिक अब तक रायपुर में 28 विधायक रुके हुए हैं. जबकि हरियाणा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 31 है. जीत के लिए उन्हें 31 वोटों की ही जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.