ETV Bharat / bharat

राजस्थान : ओमीक्रोन से संक्रमित 9 मरीज Hospital से डिस्चार्ज, कोरोना के 38 नए मामले आए सामने - कोरोना के 38 नए मामले आए सामने

ओमीक्रोन से संक्रमित राजधानी जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल (RUHS Hospital) में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो (Omicron infected patients recover in Jaipur) रहा है. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद 9 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

RUHS Hospital
आरयूएचएस अस्पताल
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 9:54 PM IST

जयपुर : कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से जुड़ी राहत भरी खबर है. जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल (RUHS Hospital) में भर्ती मरीज लगातार रिकवर हो रहे हैं. कुछ मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों की सेहत में भी (Omicron infected patients recover in Jaipur) लगातार सुधार हो रहा है.

एक रिपोर्ट.

मामले को लेकर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज (Sawai Mansingh Medical College) के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी ने बताया कि कोरोना के ओमीक्रोन वेरियंट से संक्रमित मरीजों की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. गुरुवार को 9 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

भंडारी ने बताया ने बताया कि सभी मरीजों की हालत में भी सुधार देखने को मिल रहा है. 9 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. मरीजों में एक सदस्य दक्षिण अफ्रीका से (Omicron Cases in Rajasthan) लौटे परिवार का भी है. डॉक्टर भंडारी ने कहा कि डिस्चार्ज करने के बाद सभी 9 मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है जहां चिकित्सा विभाग की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखेगी.

ये भी पढ़ें - बच्चों की ओमीक्रोन से ग्रस्त होनी की अधिक संभावना : विशेषज्ञ

आरयूएचएस अस्पताल में विशेष व्यवस्था

आरयूएचएस अस्पताल (RUHS hospital) के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह का कहना है कि ओमीक्रोन को देखते हुए आरयूएचएस अस्पताल में विशेष व्यवस्था की गई है. जिसके तहत 100 डेडीकेटेड बेड अस्पताल में अलग से बनाए गए हैं. जहां सिर्फ ओमीक्रोन संक्रमित मरीजों को ही भर्ती किया जाएगा. इसके अलावा 50 बेड का एक आईसीयू भी इन मरीजों के लिए तैयार किया गया है.

आज कोरोना के 38 नए मामले आए सामने

आज राजस्थान में कोरोना के 38 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 18 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. अस्पतालों में डॉक्टरों को भी विशेष सलाह दी गई है. स्वास्थ्य विभाग लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहा है.

जयपुर : कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से जुड़ी राहत भरी खबर है. जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल (RUHS Hospital) में भर्ती मरीज लगातार रिकवर हो रहे हैं. कुछ मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों की सेहत में भी (Omicron infected patients recover in Jaipur) लगातार सुधार हो रहा है.

एक रिपोर्ट.

मामले को लेकर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज (Sawai Mansingh Medical College) के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी ने बताया कि कोरोना के ओमीक्रोन वेरियंट से संक्रमित मरीजों की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. गुरुवार को 9 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

भंडारी ने बताया ने बताया कि सभी मरीजों की हालत में भी सुधार देखने को मिल रहा है. 9 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. मरीजों में एक सदस्य दक्षिण अफ्रीका से (Omicron Cases in Rajasthan) लौटे परिवार का भी है. डॉक्टर भंडारी ने कहा कि डिस्चार्ज करने के बाद सभी 9 मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है जहां चिकित्सा विभाग की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखेगी.

ये भी पढ़ें - बच्चों की ओमीक्रोन से ग्रस्त होनी की अधिक संभावना : विशेषज्ञ

आरयूएचएस अस्पताल में विशेष व्यवस्था

आरयूएचएस अस्पताल (RUHS hospital) के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह का कहना है कि ओमीक्रोन को देखते हुए आरयूएचएस अस्पताल में विशेष व्यवस्था की गई है. जिसके तहत 100 डेडीकेटेड बेड अस्पताल में अलग से बनाए गए हैं. जहां सिर्फ ओमीक्रोन संक्रमित मरीजों को ही भर्ती किया जाएगा. इसके अलावा 50 बेड का एक आईसीयू भी इन मरीजों के लिए तैयार किया गया है.

आज कोरोना के 38 नए मामले आए सामने

आज राजस्थान में कोरोना के 38 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 18 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. अस्पतालों में डॉक्टरों को भी विशेष सलाह दी गई है. स्वास्थ्य विभाग लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.