ETV Bharat / bharat

सांसद का आरोप- विमान में तकनीकी खामी के बावजूद की गई उड़ान भरने की कोशिश

एयर इंडिया की दिल्ली से जयपुर की एक फ्लाइट विमान में खामी आने की वजह से उड़ान नहीं भर पाई. इस विमान में यात्रा कर रहे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट (hanuman beniwal tweet) कर आरोप लगाए हैं कि एयर इंडिया विमान में तकनीकी खामी के बावजूद इसमें यात्रियों को बैठाया गया और पायलट को उड़ान भरने के लिए मजबूर किया गया.

Rajasthan MP hanuman-beniwal
सांसद हनुमान बेनीवाल
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 6:47 AM IST

जयपुर : एयर इंडिया की दिल्ली से जयपुर आ रही एक फ्लाइट (Delhi Jaipur Air India Flight) में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. विमान में तकनीकी खामी (Technical glitch in Air India Flight) के बावजूद यात्रियों को इसमें बैठाया गया और पायलट को उड़ान भरने को मजबूर किया गया. हालांकि जहाज उड़ान नहीं भर पाया. राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक के बाद एक पांच ट्वीट कर ये आरोप जड़े.

हनुमान बेनीवाल के ट्वीट
हनुमान बेनीवाल के ट्वीट

इसी विमान में यात्रा कर रहे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर कहा कि तकनीकी खामी की जानकारी होने के बावजूद यात्रियों को विमान में बैठाया गया. जहाज के कप्तान ने उड़ान भरने से मना कर दिया था, लेकिन कंपनी ने उन्हें उड़ान भरने के लिए मजबूर किया. रनवे पर उड़ान भरने से पूर्व पायलट ने तकनीकी कमी बताकर उड़ान भरने से इनकार कर दिया.

हनुमान बेनीवाल के ट्वीट
हनुमान बेनीवाल के ट्वीट

बेनीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि शाम 7:00 बजे इस विमान को दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरनी थी. लेकिन काफी देर तक एयर इंडिया कंपनी दूसरे विमान की व्यवस्था नहीं कर पाई. उनका कहना है कि इस विमान में केंद्र सरकार के एक मंत्री भी यात्रा करने वाले थे.

नागरिक उड्डयन मंत्री से सवाल- यही अच्छे दिन हैं ?

सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को ट्वीट करके मामले में जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही मंत्री पर कसा तंज कसा और कहा कि यही आप की सरकार और मंत्रालय के अच्छे दिन हैं क्या ?

यह भी पढ़ें- नये यात्रा नियमों पर बोलीं किरण मजूमदार शॉ, एयरपोर्ट पर 6 घंटे का इंतजार फिर भी संक्रमण का खतरा

जयपुर : एयर इंडिया की दिल्ली से जयपुर आ रही एक फ्लाइट (Delhi Jaipur Air India Flight) में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. विमान में तकनीकी खामी (Technical glitch in Air India Flight) के बावजूद यात्रियों को इसमें बैठाया गया और पायलट को उड़ान भरने को मजबूर किया गया. हालांकि जहाज उड़ान नहीं भर पाया. राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक के बाद एक पांच ट्वीट कर ये आरोप जड़े.

हनुमान बेनीवाल के ट्वीट
हनुमान बेनीवाल के ट्वीट

इसी विमान में यात्रा कर रहे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर कहा कि तकनीकी खामी की जानकारी होने के बावजूद यात्रियों को विमान में बैठाया गया. जहाज के कप्तान ने उड़ान भरने से मना कर दिया था, लेकिन कंपनी ने उन्हें उड़ान भरने के लिए मजबूर किया. रनवे पर उड़ान भरने से पूर्व पायलट ने तकनीकी कमी बताकर उड़ान भरने से इनकार कर दिया.

हनुमान बेनीवाल के ट्वीट
हनुमान बेनीवाल के ट्वीट

बेनीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि शाम 7:00 बजे इस विमान को दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरनी थी. लेकिन काफी देर तक एयर इंडिया कंपनी दूसरे विमान की व्यवस्था नहीं कर पाई. उनका कहना है कि इस विमान में केंद्र सरकार के एक मंत्री भी यात्रा करने वाले थे.

नागरिक उड्डयन मंत्री से सवाल- यही अच्छे दिन हैं ?

सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को ट्वीट करके मामले में जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही मंत्री पर कसा तंज कसा और कहा कि यही आप की सरकार और मंत्रालय के अच्छे दिन हैं क्या ?

यह भी पढ़ें- नये यात्रा नियमों पर बोलीं किरण मजूमदार शॉ, एयरपोर्ट पर 6 घंटे का इंतजार फिर भी संक्रमण का खतरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.