ETV Bharat / bharat

Bhilwara IT Notice: फोटोग्राफर को IT विभाग ने थमाया करोड़ों का नोटिस, दो शेल कंपनी में हुआ फर्जी लेनदेन - दोनों बोगस कंपनियां डायमंड कारोबारी

राजस्थान के भीलवाड़ा से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. आयकर विभाग ने भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दिव्यांग फोटोग्राफर को 12 करोड़ रुपए से अधिक का नोटिस थमा दिया है. किशन गोपाल और उनका परिवार इस नोटिस के कारण हैरान परेशान है.

rajasthan income tax notice
फोटोग्राफर को IT विभाग ने थमाया करोड़ों का नोटिस
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 6:38 PM IST

फोटोग्राफर को IT विभाग ने थमाया करोड़ों का नोटिस

भीलवाड़ा. शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दिव्यांग फोटोग्राफर को 12 करोड़ रुपये से ज्यादा का इनकम टैक्स का नोटिस मिलने से पूरे परिवार की नींद उड़ गई है. नोटिस मिलने वाले युवक किशन गोपाल ने बताया कि मैं तो फोटोग्राफी और एक छोटी सी दुकान करता हूं. गुजरात की दो कंपनियों के नाम से इतना बड़ा नोटिस मेरे को कैसे मिला इसको लेकर मैं पुलिस में मुकदमा दर्ज करवा रहा हूं.

Also Read: GST Notice in Jaisalmer: बेरोजगार को आया इनकम टैक्स का नोटिस, मांगा 90 करोड़ के लेन देन का ब्यौरा

दोनों बोगस कंपनियां डायमंड कारोबारीः मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने भीलवाड़ा के एक फोटोग्राफर को 12 करोड़ 23 लाख रुपए का इनकम टैक्स का नोटिस थमाया है. यह नोटिस सूरत की दो शेल (बोगस) कंपनियों में फर्जी खरीद-बिक्री दिखाने से जुड़ा है. ये दोनों डायमंड (हीरे) की कंपनियां हैं. आयकर विभाग ने इस नोटिस पर 10 अप्रैल तक जवाब मांगा है. यह नोटिस देखते ही फोटोग्राफर और उसका परिवार भौचक्का रह गया. इस नोटिस से पूरा परिवार हैरान और परेशान है. भीलवाड़ा शहर की संजय कॉलोनी के महेश मार्ग पर रहने वाले किशन गोपाल छापरवाल ने बताया कि 29 मार्च, 2023 को डाक से उसके घर के पते पर आयकर विभाग का नोटिस आया. उस समय घर पर पिता रामेश्वर लाल छापरवाल थे. उन्होंने नोटिस देखते ही अपने भाई के सीए बेटे को नोटिस व्हाट्सएप किया तो उसे बताया कि ये तो आयकर विभाग का नोटिस है. किसी ने फ्रॉड करके पैनकार्ड का दुरुपयोग कर बोगस कंपनी बना ली है. इसके बाद पिता ने अपने बेटे किशन को बाजार से तुरंत घर बुलाया और नोटिस दिखाया. किशन भी यह नोटिस देखकर अचंभित रह गया.

Bhilwara IT Notice
दोनों बोगस कंपनियां डायमंड कारोबारी

Also Read: राजस्थानः मजदूर को मिला अजमेर आयकर विभाग का नोटिस, खाते से 66 करोड़ के लेनदेन की कही बात...

किशन गोपाल के पैन कार्ड का इस्तेमालः भीलवाड़ा के वार्ड नंबर 1 के आयकर अधिकारी दिलीप राठौड़ द्वारा 28 मार्च को जारी नोटिस के बारे में बताया गया कि आयकर विभाग सूरत तथा मुंबई ने असेसमेंट ईयर 2019-20 की जांच में उसके पैनकार्ड से जुड़ी दो कंपनियों " शेठ जेम्स प्रा.लि." तथा "दुष्यंत वैष्णव" को शेल यानी बोगस कंपनी माना है. शेठ जेम्स में 53 लाख 16 हजार 709 रुपए तथा दुष्यंत वैष्णव में 11 करोड़, 70 लाख, 73 हजार 377 रुपए की बोगस खरीद-बिक्री हुई है. आयकर अधिकारी ने किशन गोपाल छापरवाल को कुल 12 करोड़ 23 लाख 90 हजार 86 रुपए का कारण बताओ नोटिस भेजा है. नोटिस मिलते ही छापरवाल परिवार पर मानो आसमान से बिजली गिर पड़ी हो.

Bhilwara IT Notice
किशन गोपाल के पैन कार्ड का इस्तेमाल

किशन ने बताया वह कभी भीलवाड़ा से बाहर नहीं गयाः नोटिस मिलने वाले पीड़ित किशन गोपाल ने कहा कि वह सांगानेर कस्बे के आजाद मोहल्ला में स्टेशनरी की छोटी सी दुकान चलाता है. इसके अलावा शादियों के सीजन में फोटोग्राफी कर परिवार का गुजार बसर कर रहा है. किशन का कहना है कि मैं कभी भीलवाड़ा से बाहर भी नहीं गया. उसके पिता रामेश्वर छापरवाल कहना है की हमारी तो इतनी इनकम ही नहीं हैं. वहीं इस मामले मे किशन गोपाल छापरवाल उनके साथ धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सुभाष नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा रहे है.

फोटोग्राफर को IT विभाग ने थमाया करोड़ों का नोटिस

भीलवाड़ा. शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दिव्यांग फोटोग्राफर को 12 करोड़ रुपये से ज्यादा का इनकम टैक्स का नोटिस मिलने से पूरे परिवार की नींद उड़ गई है. नोटिस मिलने वाले युवक किशन गोपाल ने बताया कि मैं तो फोटोग्राफी और एक छोटी सी दुकान करता हूं. गुजरात की दो कंपनियों के नाम से इतना बड़ा नोटिस मेरे को कैसे मिला इसको लेकर मैं पुलिस में मुकदमा दर्ज करवा रहा हूं.

Also Read: GST Notice in Jaisalmer: बेरोजगार को आया इनकम टैक्स का नोटिस, मांगा 90 करोड़ के लेन देन का ब्यौरा

दोनों बोगस कंपनियां डायमंड कारोबारीः मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने भीलवाड़ा के एक फोटोग्राफर को 12 करोड़ 23 लाख रुपए का इनकम टैक्स का नोटिस थमाया है. यह नोटिस सूरत की दो शेल (बोगस) कंपनियों में फर्जी खरीद-बिक्री दिखाने से जुड़ा है. ये दोनों डायमंड (हीरे) की कंपनियां हैं. आयकर विभाग ने इस नोटिस पर 10 अप्रैल तक जवाब मांगा है. यह नोटिस देखते ही फोटोग्राफर और उसका परिवार भौचक्का रह गया. इस नोटिस से पूरा परिवार हैरान और परेशान है. भीलवाड़ा शहर की संजय कॉलोनी के महेश मार्ग पर रहने वाले किशन गोपाल छापरवाल ने बताया कि 29 मार्च, 2023 को डाक से उसके घर के पते पर आयकर विभाग का नोटिस आया. उस समय घर पर पिता रामेश्वर लाल छापरवाल थे. उन्होंने नोटिस देखते ही अपने भाई के सीए बेटे को नोटिस व्हाट्सएप किया तो उसे बताया कि ये तो आयकर विभाग का नोटिस है. किसी ने फ्रॉड करके पैनकार्ड का दुरुपयोग कर बोगस कंपनी बना ली है. इसके बाद पिता ने अपने बेटे किशन को बाजार से तुरंत घर बुलाया और नोटिस दिखाया. किशन भी यह नोटिस देखकर अचंभित रह गया.

Bhilwara IT Notice
दोनों बोगस कंपनियां डायमंड कारोबारी

Also Read: राजस्थानः मजदूर को मिला अजमेर आयकर विभाग का नोटिस, खाते से 66 करोड़ के लेनदेन की कही बात...

किशन गोपाल के पैन कार्ड का इस्तेमालः भीलवाड़ा के वार्ड नंबर 1 के आयकर अधिकारी दिलीप राठौड़ द्वारा 28 मार्च को जारी नोटिस के बारे में बताया गया कि आयकर विभाग सूरत तथा मुंबई ने असेसमेंट ईयर 2019-20 की जांच में उसके पैनकार्ड से जुड़ी दो कंपनियों " शेठ जेम्स प्रा.लि." तथा "दुष्यंत वैष्णव" को शेल यानी बोगस कंपनी माना है. शेठ जेम्स में 53 लाख 16 हजार 709 रुपए तथा दुष्यंत वैष्णव में 11 करोड़, 70 लाख, 73 हजार 377 रुपए की बोगस खरीद-बिक्री हुई है. आयकर अधिकारी ने किशन गोपाल छापरवाल को कुल 12 करोड़ 23 लाख 90 हजार 86 रुपए का कारण बताओ नोटिस भेजा है. नोटिस मिलते ही छापरवाल परिवार पर मानो आसमान से बिजली गिर पड़ी हो.

Bhilwara IT Notice
किशन गोपाल के पैन कार्ड का इस्तेमाल

किशन ने बताया वह कभी भीलवाड़ा से बाहर नहीं गयाः नोटिस मिलने वाले पीड़ित किशन गोपाल ने कहा कि वह सांगानेर कस्बे के आजाद मोहल्ला में स्टेशनरी की छोटी सी दुकान चलाता है. इसके अलावा शादियों के सीजन में फोटोग्राफी कर परिवार का गुजार बसर कर रहा है. किशन का कहना है कि मैं कभी भीलवाड़ा से बाहर भी नहीं गया. उसके पिता रामेश्वर छापरवाल कहना है की हमारी तो इतनी इनकम ही नहीं हैं. वहीं इस मामले मे किशन गोपाल छापरवाल उनके साथ धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सुभाष नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.