ETV Bharat / bharat

अलवर मंदिर विध्वंस मामले में राजगढ़ SDM समेत 3 अधिकारी निलंबित, 239 RAS अधिकारियों के तबादले

author img

By

Published : Apr 26, 2022, 10:39 AM IST

गहलोत सरकार ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. गहलोत सरकार ने सोमवार देर रात को 239 आरएएस अधिकारियों सहित 2 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. वहीं, अलवर में 300 साल पुराने शिव मंदिर को तोड़े जाने को लेकर उठे विवाद के बाद सरकार ने एसडीएम सहित तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.

C
C

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल किया है. गहलोत सरकार ने सोमवार रात को 239 आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए . इसके साथ ही 2 आईएएस अफसरों का भी तबादला हुआ है. वहीं, अलवर में 300 साल पुराने शिव मंदिर को तोड़े जाने को लेकर उठे विवाद के बाद सरकार ने सोमवार को एसडीएम सहित तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित अधिकारियों में राजगढ़ एसडीएम केशव कुमार मीणा, राजगढ़ नगर पालिका बोर्ड के अध्यक्ष सतीश दुहरिया और नगर पंचायत के कार्यकारी अधिकारी बनवारी लाल मीणा शामिल हैं.

बता दें, निलंबन के दौरान केशव कुमार मीणा कार्मिक विभाग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. मुख्यमंत्री के सचिव IAS गौरव गोयल को राजस्थान स्टेट सर्विस डिलिवरी वार रूम का अतिरिक्त प्रभार मिला है तो वहीं IAS राम प्रकाश को संयुक्त शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का जिम्मा दिया गया है. IAS हेमंत गेरा को कार्मिक विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. जोधपुर के संभागीय आयुक्त बनाए गए जितेन्द्र उपाध्याय वापस सचिवालय में रहने में कामयाब हुए हैं. उनको वापस मंत्रिमंडल सचिवालय सहित पुराने विभाग दिए गए हैं. उपाध्याय का जोधपुर संभागीय आयुक्त पर किया तबादला निरस्त किया गया है.

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल किया है. गहलोत सरकार ने सोमवार रात को 239 आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए . इसके साथ ही 2 आईएएस अफसरों का भी तबादला हुआ है. वहीं, अलवर में 300 साल पुराने शिव मंदिर को तोड़े जाने को लेकर उठे विवाद के बाद सरकार ने सोमवार को एसडीएम सहित तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित अधिकारियों में राजगढ़ एसडीएम केशव कुमार मीणा, राजगढ़ नगर पालिका बोर्ड के अध्यक्ष सतीश दुहरिया और नगर पंचायत के कार्यकारी अधिकारी बनवारी लाल मीणा शामिल हैं.

बता दें, निलंबन के दौरान केशव कुमार मीणा कार्मिक विभाग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. मुख्यमंत्री के सचिव IAS गौरव गोयल को राजस्थान स्टेट सर्विस डिलिवरी वार रूम का अतिरिक्त प्रभार मिला है तो वहीं IAS राम प्रकाश को संयुक्त शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का जिम्मा दिया गया है. IAS हेमंत गेरा को कार्मिक विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. जोधपुर के संभागीय आयुक्त बनाए गए जितेन्द्र उपाध्याय वापस सचिवालय में रहने में कामयाब हुए हैं. उनको वापस मंत्रिमंडल सचिवालय सहित पुराने विभाग दिए गए हैं. उपाध्याय का जोधपुर संभागीय आयुक्त पर किया तबादला निरस्त किया गया है.

पढ़ें- अलवर में मंदिर तोड़ने का मामला: बूंदी में राजगढ़ पालिका अध्यक्ष और 32 पार्षदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.