उत्तरकाशी(उत्तराखंंड): यमुनोत्री धाम के दर्शन करने आई राजस्थान निवासी एक महिला की यमुनोत्री पैदल मार्ग पर संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई है. महिला पिछले कुछ सालों से हाई बीपी और शुगर की बीमारी से पीड़ित थी. तबीयत बिगड़ने पर महिला कुछ देर पैदल मार्ग पर बैठी. जिसके बाद वह अचानक बेहोश हो गई. जिसे बाद में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के शिवाजी नगर निवासी दीपा उम्र 53 वर्ष अपने पति अर्जुन कुमार के साथ यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आई थी. दीपा और उसके पति अर्जुन कुमार बीते रविवार को हरिद्वार से चलकर जानकीचट्टी पहुंचे. जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया. सोमवार को दीपा जानकीचट्टी से यमुनोत्री दर्शन के लिए पैदल मार्ग पर चल रही थी. तभी भंडेलीगाड़ के आसपास दीपा की तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद वह आराम करने के लिए कुछ देर पैदल मार्ग पर बैठ गई. जहां वह अचानक बेहोश हो गई. जिसके बाद चिकित्सक ने उसका ईसीजी किया. आखिर में दीपा को मृत घोषित कर दिया गया. महिला की मौत की वजह हार्ट अटैक से होना बताया जा रहा है.
पढ़ें- Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा में मौत का सिलसिला जारी, अब तक 75 तीर्थ यात्री गंवा चुके जान
बता दें चारधाम यात्रा अपने आखिरी चरण में हैं. मानूसन के बाद एक चारधाम यात्रा ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है. बड़ी संख्या में यात्री चारधाम पहुंचे रहे हैं. चारधाम में अभी तक 40 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. वहीं,आगर चारधाम में यात्रियों के मौत के आंकड़े के बात करें तो ये भी 100 पार हो गया है.