लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा जिले में सीआरपीएफ 158 बटालियन के जवान ने आत्महत्या कर ली है. घटना लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती पेशरार थाना क्षेत्र के केकरांग सीआरपीएफ कैंप की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पेशरार थाना पुलिस और सीआरपीएफ के पदाधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के गांव भेज भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Suicide in Palamu: सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या, बूढ़ा पहाड़ पर ऑपरेशन ऑक्टोपस का था हिस्सा
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के टोंक जिला के घरथाना क्षेत्र के ज्योतिपुरा गांव के रहने वाले सीआरपीएफ के जवान जगदीश प्रसाद मीणा ने आत्महत्या की है. लोहरदगा जिले के नक्सल प्रभावित पेशरार थाना क्षेत्र के केकरांग सीआरपीएफ कैंप में उनकी संतरी की ड्यूटी लगी थी. ड्यूटी के दौरान ही शनिवार को उन्होंने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ के पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की.
जुलाई 2022 में छुट्टी से लौटा था ड्यूटी पर: जगदीश प्रसाद मीणा जुलाई 2022 में ही अपने घर से छुट्टी से वापस लौटे थे. इस बीच उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि जगदीश ने आत्महत्या क्यों की. जगदीश के घर में उनके माता-पिता के अलावा पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं. घर वालों को घटना की सूचना दे दी गई है. शव को उनके गांव भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस घटना से सीआरपीएफ के पदाधिकारी और जवान भी हैरान हैं. सीआरपीएफ कमांडेंट राहुल कुमार का कहना है कि सीआरपीएफ का जवान जगदीश सामान्य व्यवहार का था. समझ में नहीं आ रहा कि आखिर उसमें ऐसा कदम क्यों उठाया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.