शाहपुरा. राजस्थान के शाहपुरा जिले के शक्करगढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ शिक्षक पिछले 6 माह से दुष्कर्म कर रहा था. जब नाबालिग गर्भवती हो गई तो आरोपी टीचर ने उसे गर्भपात की गोली दे दी. मामले का पता चलते ही पीड़िता के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दी है. थाना प्रभारी श्रृद्धा शर्मा ने कहा कि फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
तबीयत बिगड़ने पर हुआ मामले का खुलासा : थाना प्रभारी श्रद्धा शर्मा ने बताया कि एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाला टीचर अपनी ही गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ पिछले 6 महीने से दुष्कर्म कर रहा था, जिसके कारण नाबालिग प्रेग्नेंट हो गई. इसके बाद टीचर ने नाबालिग को गर्भपात की गोली दे दी, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. पीड़िता के पिता ने बताया कि 11 अक्टूबर को उनकी बेटी के पेट में तेज दर्द हुआ था. उसे आनन-फानन में हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने नाबालिग के प्रेग्नेंसी और गर्भपात की बात बताई.
6 महीने से टीचर कर रहा था रेप : पीड़िता ने बताया कि आरोपी टीचर उसके साथ 6 महीने से रेप कर रहा था. पहली बार उसने डरा-धमकाकर उसके साथ रेप किया और अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए. इसके बाद उसे वायरल करने की धमकी देकर वह कई बार उसके साथ रेप करता रहा. पीड़िता ने बदनामी के डर से यह बात किसी को नहीं बताई. इसके बाद वो गर्भवती हो गई. जब यह बात आरोपी को पता चली तो उसने गर्भपात की गोली दे दी.
आरोपी टीचर की तलाश कर रही पुलिस : नाबालिग के परिजनों ने टीचर के खिलाफ बेटी को डरा धमाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया है और उसके बयान लिए हैं. नाबालिग की तबीयत बिगड़ने के बाद से ही आरोपी फरार है. पुलिस अब आरोपी टीचर की तलाश कर रही है.