चित्तौड़गढ़. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा के बड़ोलिया गांव में शनिवार सुबह एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद भी खुदकुशी की कोशिश की और उसी अवस्था में पुलिस थाने पहुंच गया और घटना की पूरी जानकारी दी. पुलिस ने उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे कोटा रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मृतका के शव को मोर्चरी में रखवाया और उसके पीहर पक्ष को सूचना दी है.
गला दबाकर की पत्नी की हत्या : एडिशनल एसपी प्रभु लाल कुमावत ने बताया कि बड़ोलिया गांव निवासी मथुरा चारण शनिवार सुबह रावतभाटा थाने पहुंचा. यहां उसने पुलिस को पत्नी की हत्या और खुद के आत्महत्या की कोशिश करने की जानकारी दी. यह बात सुनते ही पुलिस मथुरा को लेकर अस्पताल पहुंची. हालत गंभीर होने पर उसे कोटा एमबीएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसके बाद थानाधिकारी मय जाप्ता घटनास्थल पर पहुंचे, जहां महिला ललिता का शव पड़ा था. ललिता की हत्या गला दबाकर की गई है.
चरित्र पर शक के कारण की हत्या : एएसपी कुमावत ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि मथुरा और ललिता के 3 बच्चे हैं. मथुरा अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. इसे लेकर दोनों में विवाद भी रहता था. बताया जा रहा है कि ललिता एक साल पहले किसी अन्य व्यक्ति के साथ घर से भाग गई थी, लेकिन फिर वापस आ गई. तब से दोनों में हमेशा झगड़ा होता रहता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है और मृतका के पीहर पक्ष को सूचित किया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.