नई दिल्ली/जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान समेत सभी चुनावी राज्यों में चल रही ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की कार्रवाई पर सवाल उठाया है. साथ ही कहा कि चुनावी राज्यों में 2 महीने तक राजनीतिक लोगों पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. वहीं, गहलोत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मेरे कारण वसुंधरा राजे को सजा नहीं मिलनी चाहिए, यह अन्याय होगा.
इन कार्रवाइयों से सत्ता वालों को फायदाः दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि चुनाव के समय इन कार्रवाइयों से सत्ता में बैठे लोगों को फायदा होता है. वैसे भी इन एजेंसियों की क्रेडिबिलिटी कम हुई है, जिससे देश के लोकतंत्र को नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि ईडी आर्थिक अपराधों पर कार्रवाई करती है और यह अपराध ऐसे नहीं है जिन पर 2 महीने बाद चुनाव होने तक कार्रवाई नहीं हो तो कोई असर पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election 2023 : सीएम अशोक गहलोत बोले- सरकार गिराने का षड्यंत्र करने वालों को जनता सिखाएगी सबक
किसी के दबाव में कार्रवाई नहीं करेंः गहलोत ने कहा कि यूपीए सरकार में 10 साल में 112 बार छापे डाले गए, जिनमें से 93% मामलों में चार्जशीट पेश हुई. वही, 2014 से अब तक 9 साल में 3010 छापे डाले गए, उनमें से केवल 888 जगह पर ही चार्जशीट पेश की गई है, जो केवल 29% है. ऐसे में अभी यह कार्रवाई रोकी जाए. उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई ,इनकम टैक्स स्वतंत्र एजेंसी हैं, इन एजेंसी की तरह करवाई कोई और एजेंसी नहीं कर सकती. यह स्वतंत्र ही बनी रहें, लेकिन यह भी सुनिश्चित होना चाहिए कि वह किसी के दबाव में काम न करें. गहलोत ने कहा कि हमारी मांग केवल इतनी है अब इलेक्शन शुरू हो चुके हैं तो 2 महीने के लिए अपनी कार्रवाई रोक दें.
अमित शाह समझ रहे विपक्ष को दुश्मनः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच रिश्तों में जितनी गिरावट आई है, उतनी पहले कभी नहीं थी. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ,राजीव गांधी और वाजपेयी के समय में हाउस में कठोर बातें भले ही कही जाए, लेकिन संसद के बाहर आपस में सबके संबंध होते थे. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नंबर दो अमित शाह विपक्ष को दुश्मन समझते हैं, जिसे देश भी समझ रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा कि अगर उनके गृहमंत्री नहीं मान रहे हैं और गलत काम कर रहे हैं तो उन्हें इस बात को देखना चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते है वह फकीर तो मैं उनसे भी बड़ा फकीरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अशोक गहलोत इमानदार बनता है तो मैं उनसे भी बड़ा ईमानदार हूं. मैं भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहना चाहता हूं कि मोदी फकीर बनता है तो मैं उससे भी बड़ा फकीर हूं. गहलोत ने कहा कि मैंने आज तक न कोई जमीन खरीदी,न सोना खरीदा, मैं मोदी से भी बड़ा फकीर हूं. मेरी बेटी के विवाह में भी मेरी पत्नी ने केवल 90,000 रुपए का चेक दिया था.
वसुंधरा राजे को नहीं मिले मेरे कारण सजाः राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि भाजपा में वसुंधरा राजे सिंधिया को साइड लाइन किया जा रहा है. इसके पीछे अशोक गहलोत की ओर से की गई उस तारीफ को कारण माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वसुंधरा राजे के कारण ही उनकी सरकार बची है. इस संबंध में आज जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह मामला भाजपा से जुड़ा है. उनका उससे कोई लेना-देना नहीं, लेकिन वसुंधरा राजे को मेरे कारण सजा नहीं मिलनी चाहिए यह अन्याय होगा. उन्होंने कहा कि 2020 में जब हमारी सरकार पर संकट आया तो कैलाश मेघवाल ने यह कहा था कि राजस्थान में ऐसी परंपरा नहीं रही है और विधानसभा में वसुंधरा राजे समर्थक विधायकों ने भी मुझे यह कहा था की वसुंधरा राजे का भी वही विचार है जो कैलाश मेघवाल का है. यही बात एक सभा में मेरे मुंह से निकल गई, जिसे बड़ा-चढ़ाकर मीडिया ने पेश कर दिया.