गुजरात/जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot Gujarat Visit) इस समय गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में हुए (Gehlot on shraddha murder case) श्रद्धा मर्डर केस को लेकर कहा कि इंटरकास्ट और इंटर रिलीजन मैरिज वर्षों से होती आई हैं, लेकिन यह सिर्फ एक घटना है.
सीएम गहलोत ने कहा कि ऐसी घटनाओं को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है. बस इसे अलग नाम दे दिया गया है. इस घटना को एक समुदाय विशेष से जोड़कर (Politics in Shraddha Murder Case) राजनीति करना गलत है. यदि धर्म के नाम पर किसी समुदाय को टारगेट कर दे रहे हैं और उसी के आधार पर आप की राजनीति चल रही है और उसका फायदा भी आप को मिल ही रहा है.
पढे़ं : लव जिहाद पर सख्त कानून बनाने की मांग संसद में उठाएंगे, महिलाएं भी अपनी सीमा तय करें- नवनीत राणा
गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए (Ashok Gehlot target bjp government) कहा कि धर्म औऱ जाति के नाम पर भीड़ जुटा लेना बहुत आसान है. उन्होंने कहा कि आग लगा बहुत आसान है लेकिन उसे बुझाना मुश्किल होता है.