जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को मिशन 2030 के विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने की मुहिम का आगाज किया. बिड़ला सभागार में हुए एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक ने विभिन्न विषय विशेषज्ञों और छात्र-छात्राओं से संवाद भी किया. इस दौरान उन्होंने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) का जिक्र करते हुए बिना नाम लिए इशारों-इशारों में पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि वे जिद्दी हैं, लेकिन काम करने में मैं ज्यादा जिद्दी हूं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पिछले पांच साल में प्रगति की दर चार गुना हुई है. अब अगले सात साल में इस रफ्तार को दस गुना करने का प्लान है. वे पिछले 50 साल से राजनीति में सक्रिय हैं. इस अवधि में उन्होंने गांव-गांव घूमकर देखा है. पहले पीने के पानी तक की किल्लत थी, सड़कों का हाल बुरा था, लेकिन अब हालात बदले हैं. घर-घर नल से पानी पहुंचाया जा रहा है. सौर और पवन ऊर्जा में राजस्थान सिरमौर है. राजस्थान में रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल से जुड़ी फैक्ट्रियां भी लगाई जा रही हैं.
मिशन 2030 पक्ष-विपक्ष का नहीं : उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में भी प्रदेश आगे बढ़ा है. अब 2030 तक प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए यह मिशन 2030 का मसौदा तैयार किया जा रहा है. इसके लिए विभिन्न प्लेटफॉर्म के जरिए एक करोड़ लोगों तक पहुंचकर उनकी राय जानने का लक्ष्य है. उन्होंने यह भी कहा कि मिशन 2030 किसी पक्ष-विपक्ष का नहीं है, बल्कि पूरे राजस्थान का है. उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों से भी अपना सुझाव देने का आग्रह किया है.
ईआरसीपी को लेकर कही यह बात : ईआरसीपी पिछली सरकार के समय बनी थी, जिसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किया जा रहा है. यह तो केंद्र सरकार ही कर सकती है. हमारी जिद है कि वो नहीं करेंगे तो हम राजस्थान में ईआरसीपी पूरी करके दिखाएंगे. अगर वो जिद्दी हैं नहीं करने में, निगेटिव सोचने में तो मैं जिद्दी हूं काम करने में. काम को करने दिखाने में. हम झूठे वादे नहीं करते हैं. हमने जो कहा है वो करके दिखाया है. ईआरसीपी से 13 जिलों का भला होगा. जयपुर भी उसमें शामिल है. अभी रामगढ़ बांध भरने का कहा है, जो जयपुरवासियों की इच्छा भी थी.
यह कोई राजनीति का खेल नहीं है : सीएम ने कहा कि मिशन 2030 को लेकर हमने पूरे प्रदेशवासियों का आह्वान किया है. हर वर्ग को अपने विचार साझा करने चाहिए. दो महीने तक ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस मुहिम से जोड़ेंगे. स्कूल-कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता होंगी. हम जानना चाहते हैं कि महिलाएं, मजदूर और हर वर्ग का व्यक्ति क्या सोचता है. सबको साथ लेकर चलना है, इसलिए एक ऐसा डॉक्यूमेंट बने जिसे आधार बनाकर राजस्थान में आने वाले समय में काम हो सके. इसे चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीति का खेल नहीं है.
छात्रा की मांग पर कॉलेज क्रमोन्नति की घोषणा : वर्चुअल संवाद के दौरान उदयपुर की एक छात्रा ने वहां की मीरा गर्ल्स कॉलेज को क्रमोन्नत करने की मांग रखी. इस पर सीएम अशोक गहलोत ने तुरंत उदयपुर की मीरा गर्ल्स कॉलेज को पीजी में क्रमोन्नत करने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं में नशे की प्रवृत्ति रोकने और मनचलों पर अंकुश लगाने के लिए खास अभियान शुरू किया गया है. 15 दिन में 300 मनचलों को पुलिस ने पकड़ा है. अब प्रदेश में कहीं भी रात 12 बजे बाद क्लब नहीं खुल सकेंगे. छात्राओं से छेड़छाड़ करने वालों की थानों में फोटो लगाई जाएंगी और उन्हें नौकरी नहीं मिलेगी.