ETV Bharat / bharat

Brahmin Mahakumbh : दक्षिणी राजस्थान में ब्राह्मणों ने दिखाई ताकत, जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण की मांग - ब्राह्मणों को आरक्षण देने की मांग

अब दक्षिणी राजस्थान में ब्राह्मणों ने दिखाई ताकत है. रविवार को सागवाड़ा में 50 हजार से ज्यादा ब्राह्मण जुटे. इस दौरान शिक्षा मंत्री से लेकर सभी ब्राह्मणों ने कहा कि जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण मिले.

दक्षिणी राजस्थान में ब्राह्मणों ने दिखाई ताकत
दक्षिणी राजस्थान में ब्राह्मणों ने दिखाई ताकत
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 6:05 PM IST

दक्षिणी राजस्थान में ब्राह्मणों ने दिखाई ताकत

डूंगरपुर. जयपुर के बाद दक्षिणी राजस्थान के सागवाड़ा में रविवार को विप्र महाकुंभ का आयोजन हुआ. डूंगरपुर, बांसवाड़ा समेत उदयपुर से 50 हजार से ज्यादा ब्राह्मणों ने अपनी ताकत दिखाई. शिक्षा मंत्री से लेकर मंच पर मौजूद सभी ब्राह्मणों ने जनसंख्या के अनुपात में नौकरी और प्रतिनिधित्व में ब्राह्मणों को आरक्षण देने की मांग उठाई. विप्र फाउंडेशन के बैनर तले सागवाड़ा में विप्र महाकुंभ का आयोजन किया. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि ब्राह्मण हमेशा सर्वे भवन्तु सुखिनः की कामना करता है.

उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज को एकजुट होकर अपनी आवाज उठानी होगी. इसके लिए सरकार को जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण की व्यवस्था करनी होगी. राज्य सरकार की ओर ईडब्ल्यूएस में 14 पर्सेंट आरक्षण का प्रावधान लागू किया गया, लेकिन अभी तक केवल 10 पर्सेंट आरक्षण का लाभ ही मिला है. बचा हुआ 4 पर्सेंट केंद्र सरकार के पास अटका है. सरकार को चाहिए की उसे पास करे और ईडब्ल्यूएस में पूरा 14 पर्सेंट आरक्षण लागू करे. मंत्री कल्ला ने कहा कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण में जो विसंगतियां हैं, उसे दूर करने का प्रयास सरकार की ओर से किया जा रहा है. उन्होंने ब्राह्मण समाज के युवाओं को आईएएस और आईपीएस बनाने के लिए अच्छी शिक्षा देने के साथ ही कोचिंग देने की बात कही.

पढ़ें : Brahmin Mahapanchayat : जाट समाज के बाद अब ब्राह्मणों ने भरी हुंकार, मुख्यमंत्री बनाने की मांग...

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि ब्राह्मण समाज हमेशा से ही सर्वमंगल की कामना करता है, लेकिन आज ब्राह्मण दूसरों को आगे करने में खुद पिछड़ता जा रहा है. इसलिए सभी को एक होकर समाज के उत्थान के साथ आगे बढ़ाने की जरूरत है. कैबिनेट मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने कहा कि देश में पहली बार राजस्थान की सरकार ने ब्राह्मणों के विकास के लिए विप्र कल्याण बोर्ड का गठन किया है. इस सभा में सांसद कनकमल कटारा, पूर्व मंत्री भवानी जोशी, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, मावली से विधायक धर्मानारायण जोशी समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सर्वसमाज के लोग शामिल हुए.

ब्राह्मण समाज अब नहीं सहेगा अपमान : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने आरएसएस के सरसंघचालक का बिना नाम बोले कहा कf ब्राह्मणों पर जो लोग जातियों में बांटने का आरोप लगा रहे हैं वे लोग कान खोलकर सुन लें. ब्राह्मण हमेशा ही एक दूसरी जाति का सम्मान करता है. जातियों को जोड़ने का काम करता है, लेकिन जातियों में बांटने का काम करते हैं, उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी ब्राह्मणों के खिलाफ अपमानित करने वाले शब्द लिखे. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण हमेशा शांत रहता है, लेकिन अगर कोई जब ब्राह्मण का अपमान करेगा तो उसे सहन नहीं किया जाएगा.

आदिवासी नेता जितने आगे बढ़े हम उनके साथ हैं : डूंगरपुर से कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया ने कहा कि टीएसपी एरिया में राजनीतिक सभी पद रिजर्व हैं. सरपंच, प्रधान, जिला प्रमुख, विधायक और सांसद सभी पदों पर हमारे आदिवासी भाई बनें यही कामना हम सभी की है. लेकिन आदिवासी नेताओं से भी हमारी एक गुहार है कि सरकार की ओर से जो राजनीतिक नियुक्तियां होती हैं, वे सभी पद गैर आदिवासी ब्राह्मण, जैन, पाटीदार समेत अन्य समाज के लिए छोड़ दें. इससे आदिवासी समाज के साथ ही सर्वसमाज का विकास होगा.

दक्षिणी राजस्थान में ब्राह्मणों ने दिखाई ताकत

डूंगरपुर. जयपुर के बाद दक्षिणी राजस्थान के सागवाड़ा में रविवार को विप्र महाकुंभ का आयोजन हुआ. डूंगरपुर, बांसवाड़ा समेत उदयपुर से 50 हजार से ज्यादा ब्राह्मणों ने अपनी ताकत दिखाई. शिक्षा मंत्री से लेकर मंच पर मौजूद सभी ब्राह्मणों ने जनसंख्या के अनुपात में नौकरी और प्रतिनिधित्व में ब्राह्मणों को आरक्षण देने की मांग उठाई. विप्र फाउंडेशन के बैनर तले सागवाड़ा में विप्र महाकुंभ का आयोजन किया. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि ब्राह्मण हमेशा सर्वे भवन्तु सुखिनः की कामना करता है.

उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज को एकजुट होकर अपनी आवाज उठानी होगी. इसके लिए सरकार को जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण की व्यवस्था करनी होगी. राज्य सरकार की ओर ईडब्ल्यूएस में 14 पर्सेंट आरक्षण का प्रावधान लागू किया गया, लेकिन अभी तक केवल 10 पर्सेंट आरक्षण का लाभ ही मिला है. बचा हुआ 4 पर्सेंट केंद्र सरकार के पास अटका है. सरकार को चाहिए की उसे पास करे और ईडब्ल्यूएस में पूरा 14 पर्सेंट आरक्षण लागू करे. मंत्री कल्ला ने कहा कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण में जो विसंगतियां हैं, उसे दूर करने का प्रयास सरकार की ओर से किया जा रहा है. उन्होंने ब्राह्मण समाज के युवाओं को आईएएस और आईपीएस बनाने के लिए अच्छी शिक्षा देने के साथ ही कोचिंग देने की बात कही.

पढ़ें : Brahmin Mahapanchayat : जाट समाज के बाद अब ब्राह्मणों ने भरी हुंकार, मुख्यमंत्री बनाने की मांग...

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि ब्राह्मण समाज हमेशा से ही सर्वमंगल की कामना करता है, लेकिन आज ब्राह्मण दूसरों को आगे करने में खुद पिछड़ता जा रहा है. इसलिए सभी को एक होकर समाज के उत्थान के साथ आगे बढ़ाने की जरूरत है. कैबिनेट मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने कहा कि देश में पहली बार राजस्थान की सरकार ने ब्राह्मणों के विकास के लिए विप्र कल्याण बोर्ड का गठन किया है. इस सभा में सांसद कनकमल कटारा, पूर्व मंत्री भवानी जोशी, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, मावली से विधायक धर्मानारायण जोशी समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सर्वसमाज के लोग शामिल हुए.

ब्राह्मण समाज अब नहीं सहेगा अपमान : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने आरएसएस के सरसंघचालक का बिना नाम बोले कहा कf ब्राह्मणों पर जो लोग जातियों में बांटने का आरोप लगा रहे हैं वे लोग कान खोलकर सुन लें. ब्राह्मण हमेशा ही एक दूसरी जाति का सम्मान करता है. जातियों को जोड़ने का काम करता है, लेकिन जातियों में बांटने का काम करते हैं, उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी ब्राह्मणों के खिलाफ अपमानित करने वाले शब्द लिखे. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण हमेशा शांत रहता है, लेकिन अगर कोई जब ब्राह्मण का अपमान करेगा तो उसे सहन नहीं किया जाएगा.

आदिवासी नेता जितने आगे बढ़े हम उनके साथ हैं : डूंगरपुर से कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया ने कहा कि टीएसपी एरिया में राजनीतिक सभी पद रिजर्व हैं. सरपंच, प्रधान, जिला प्रमुख, विधायक और सांसद सभी पदों पर हमारे आदिवासी भाई बनें यही कामना हम सभी की है. लेकिन आदिवासी नेताओं से भी हमारी एक गुहार है कि सरकार की ओर से जो राजनीतिक नियुक्तियां होती हैं, वे सभी पद गैर आदिवासी ब्राह्मण, जैन, पाटीदार समेत अन्य समाज के लिए छोड़ दें. इससे आदिवासी समाज के साथ ही सर्वसमाज का विकास होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.