उदयपुर/झालावाड़. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान लगातार जारी है. इस बीच उदयपुर और झालावाड़ जिले से दुखद खबर सामने आई है. यहां दो बुजुर्ग मतदाताओं की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. मृतकों में उदयपुर के हिरण मगरी निवासी 69 वर्षी सत्येंद्र कुमार अरोड़ा और झालावाड़ के 78 वर्षीय बुजुर्ग कन्हैया लाल हैं.
साइकिल से पहुंचे थे मतदान करने : हिरण मगरी थाना अधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि हिरण मगरी के निवासी 69 वर्षीय सत्येंद्र कुमार शहर के हिरण मगरी थाना इलाके के एंथोनी स्कूल में मतदान करने पहुंचे थे. सत्येंद्र कुमार साइकिल चलाकर वोट डालने के लिए पहुंचे थे, लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश होकर गिर गए. इस बीच वहां मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि वोट डालने के लिए वह अपनी साइकिल से निकले थे. इस दौरान वह बिल्कुल स्वस्थ्य थे. यहां पहुंचने के बाद उन्हें अचानक तकलीफ हुई. कुछ देर बाद उनका नम्बर आने वाला ही था कि वो बेहोश होकर गिर गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल हार्ट अटैक से मौत होने की बात सामने आ रही है, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. सत्येंद्र अरोड़ा उदयपुर ग्रामीण सीट से वोटर थे.
झालावाड़ में भी बुजुर्ग की मौत : खानपुर विधानसभा क्षेत्र के बकानी कस्बे में मतदान करने पहुंचे 78 वर्षीय बुजुर्ग कन्हैया लाल की मौत हो गई. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झालावाड़ ने बताया कि कन्हैया लाल वोट डालने के लिए कतार में खड़े थे, इस दौरान वो अचानक बेहोश होकर गिर गए. आनन-फानन में उन्हें बकानी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग की मौत का प्राथमिक कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है.