ETV Bharat / bharat

Rajasthan : दीपावली से सजे आदर्श पोलिंग बूथ, कारपेट पर चलकर आ रहे मतदाता, फर्स्ट टाइम वोटर्स को मिल रहा प्रमाण पत्र

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. प्रदेश में निर्वाचन आयोग की ओर से कई जगह नवाचार किए गए हैं. जयपुर जिले में कई जगह आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसे रंगोली से सजाकर मतदान करने की अपील की गई है. इन केंद्रों को दीपावली सा सजाया गया है. देखिए ग्राउंड रिपोर्ट...

दीपावली से सजे आदर्श पोलिंग बूथ
दीपावली से सजे आदर्श पोलिंग बूथ
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 25, 2023, 2:09 PM IST

दीपावली से सजे आदर्श पोलिंग बूथ

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. शहरी क्षेत्र की प्रत्येक विधानसभा में दो और ग्रामीण क्षेत्र की विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन्हें दीपावली सा सजाया गया है. यहां वोटर कारपेट पर चलकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं और आवश्यकता पड़ने पर वेटिंग लॉज का भी इस्तेमाल कर रहे हैं.

फर्स्ट टाइम वोटर को प्रमाण पत्र : दीपावली पर जिस तरह लोग अपने घरों को और व्यापारी अपने प्रतिष्ठान और बाजारों को सजाते हैं, उसी तर्ज पर लोकतंत्र के इस महापर्व को मनाने के लिए आदर्श मतदान केंद्रों को सजाया गया है. जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्र के 4691 मतदान केंद्रों में से 29 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतदाताओं के स्वागत के लिए कारपेट बिछाया गया है. पीने के पानी की सुविधा के साथ-साथ वेटिंग लॉज बनाया गया है. इसके अलावा युवा मतदाताओं को रिझाने के लिए इन मतदान केंद्रों पर विशेष सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं. फर्स्ट टाइम वोटर को मतदान करने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है.

Rajasthan assembly Election 2023 Model polling booths
मतदान केंद्रों पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट

पढ़ें. Rajasthan : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परिवार संग किया मतदान, कहा- इस बार हमारी गारंटियों का विश्वास करेगी जनता

सेल्फी से नकद पुरस्कार जीतने का मौका : बूथ पर तैनात बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) ने बताया कि आम मतदान केंद्र की तुलना में आदर्श मतदान केंद्र पर टेंट की व्यवस्था की गई है, यदि कोई मतदाता फैमिली के साथ मतदान करने पहुंचा है और उसे वोट डालने के बाद यहां रुकना पड़ रहा है तो उनके लिए वेटिंग लॉज बनाया गया है. वहीं, लंबी कतारों में लगे मतदाताओं को वॉलिंटियर्स की ओर से पानी पिलाने की भी व्यवस्था की गई है. पूरे मतदान केंद्र पर रंगोली और सजावट की गई है, सेल्फी पॉइंट बनाए गए हैं, जहां गाइडलाइन भी चस्पा है. सेल्फी क्लिक करने के बाद इसे सोशल मीडिया हैंडल पर @deojaipur को टैग करके पोस्ट करना होगा, अधिकतम लाइक मिलने वाले यूजर को नकद पुरस्कार जीतने का भी मौका मिलेगा. इसके अलावा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड करने पर डिजिटल सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराया जाएगा.

Rajasthan assembly Election 2023 Model polling booths
फर्स्ट टाइम वोटर को प्रमाण पत्र

मतदाताओं ने क्या कहा : लोकतंत्र के इस महापर्व को जश्न के रूप में मनाने के लिए प्रदेश का हर वर्ग अपने मत की आहुति देने के लिए पहुंच रहा है. आदर्श मतदान केंद्रों पर मतदान को लेकर लोगों में अतिरिक्त उत्साह भी नजर आ रहा है. मतदाताओं ने कहा कि अपने मत के जरिए वो ऐसे व्यक्ति को चुनेंगे जो इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए पात्र हैं. वहीं, एक बुजुर्ग मतदाता ने बताया कि वो 85 वर्ष के हैं, कई सरकार चुन चुके हैं, लेकिन इस तरह का आदर्श मतदान केंद्र पहली मर्तबा देखने को मिला है. यहां वोटर को किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही. यही वजह है कि निर्वाचन विभाग की इस पहल की चहुंओर तारीफ हो रही है.

दीपावली से सजे आदर्श पोलिंग बूथ

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. शहरी क्षेत्र की प्रत्येक विधानसभा में दो और ग्रामीण क्षेत्र की विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन्हें दीपावली सा सजाया गया है. यहां वोटर कारपेट पर चलकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं और आवश्यकता पड़ने पर वेटिंग लॉज का भी इस्तेमाल कर रहे हैं.

फर्स्ट टाइम वोटर को प्रमाण पत्र : दीपावली पर जिस तरह लोग अपने घरों को और व्यापारी अपने प्रतिष्ठान और बाजारों को सजाते हैं, उसी तर्ज पर लोकतंत्र के इस महापर्व को मनाने के लिए आदर्श मतदान केंद्रों को सजाया गया है. जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्र के 4691 मतदान केंद्रों में से 29 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतदाताओं के स्वागत के लिए कारपेट बिछाया गया है. पीने के पानी की सुविधा के साथ-साथ वेटिंग लॉज बनाया गया है. इसके अलावा युवा मतदाताओं को रिझाने के लिए इन मतदान केंद्रों पर विशेष सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं. फर्स्ट टाइम वोटर को मतदान करने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है.

Rajasthan assembly Election 2023 Model polling booths
मतदान केंद्रों पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट

पढ़ें. Rajasthan : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परिवार संग किया मतदान, कहा- इस बार हमारी गारंटियों का विश्वास करेगी जनता

सेल्फी से नकद पुरस्कार जीतने का मौका : बूथ पर तैनात बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) ने बताया कि आम मतदान केंद्र की तुलना में आदर्श मतदान केंद्र पर टेंट की व्यवस्था की गई है, यदि कोई मतदाता फैमिली के साथ मतदान करने पहुंचा है और उसे वोट डालने के बाद यहां रुकना पड़ रहा है तो उनके लिए वेटिंग लॉज बनाया गया है. वहीं, लंबी कतारों में लगे मतदाताओं को वॉलिंटियर्स की ओर से पानी पिलाने की भी व्यवस्था की गई है. पूरे मतदान केंद्र पर रंगोली और सजावट की गई है, सेल्फी पॉइंट बनाए गए हैं, जहां गाइडलाइन भी चस्पा है. सेल्फी क्लिक करने के बाद इसे सोशल मीडिया हैंडल पर @deojaipur को टैग करके पोस्ट करना होगा, अधिकतम लाइक मिलने वाले यूजर को नकद पुरस्कार जीतने का भी मौका मिलेगा. इसके अलावा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड करने पर डिजिटल सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराया जाएगा.

Rajasthan assembly Election 2023 Model polling booths
फर्स्ट टाइम वोटर को प्रमाण पत्र

मतदाताओं ने क्या कहा : लोकतंत्र के इस महापर्व को जश्न के रूप में मनाने के लिए प्रदेश का हर वर्ग अपने मत की आहुति देने के लिए पहुंच रहा है. आदर्श मतदान केंद्रों पर मतदान को लेकर लोगों में अतिरिक्त उत्साह भी नजर आ रहा है. मतदाताओं ने कहा कि अपने मत के जरिए वो ऐसे व्यक्ति को चुनेंगे जो इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए पात्र हैं. वहीं, एक बुजुर्ग मतदाता ने बताया कि वो 85 वर्ष के हैं, कई सरकार चुन चुके हैं, लेकिन इस तरह का आदर्श मतदान केंद्र पहली मर्तबा देखने को मिला है. यहां वोटर को किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही. यही वजह है कि निर्वाचन विभाग की इस पहल की चहुंओर तारीफ हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.