प्रतापगढ़. असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक हिमंत बिस्वा सरमा शनिवार को एक दिवसीय राजस्थान के प्रतापगढ़ दौरे पर रहे. बिस्वा ने भाजपा प्रत्याशी हेमंत मीणा के समर्थन में आमसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी गारंटी देते हैं, जिनकी खुद की गारंटी नहीं है, जबकि पीएम मोदी की गारंटी को पूरा विश्व जानता है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सर तन से जुदा होते हैं. राजस्थान में सर तन से जुदा करने वाले लोग रातों-रात भाग जाएंगे, इनमें दम नहीं है. कांग्रेस की सरकार बनती है तो इनको (आरोपियों) विटामिन मिल जाता है. इस चुनाव में राहुल गांधी फिर से गारंटी दे रहे हैं, लेकिन उनकी गारंटी कौन देगा? कांग्रेस जानती है कि पहले भी लोगों को ठग चुकी है, इसलिए अब लोगों को गारंटी देकर बेवकूफ बना रही है. अगर हमारे देश में 10 साल और पीएम मोदी रहे तो हमारा देश अमेरिका और चीन को भी पीछे छोड़ देगा. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के साथ मिलकर ही मोहम्मद अली जिन्ना ने देश को बांटा है.
घोषणाओं को पूरा करती है बीजेपी : उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ का माहौल एकदम क्लियर है. पीएम मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में सरकार बनेगी. भाजपा किसी चुनाव में जाती है तो संकल्प लेती है और चुनाव के घोषणाओं को पूरा करती है. पीएम मोदी की गारंटी पूरा विश्व जानता है और हर गारंटी को पूरा किया जाता है. भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था और विश्व गुरु बनेगा. कांग्रेस ने किसानों की लोन माफी और बेरोजगारी दूर करने के वादे को पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में पेपर लीक नहीं होंगे देंगे. युवाओं को रोजगार मिलेगा. बता दें कि हिमंत बिस्वा सरमा दोपहर करीब 1.30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रतापगढ़ पहुंचे थे.