ETV Bharat / bharat

हिमंत बिस्वा सरमा बोले- राहुल गांधी की खुद की गारंटी नहीं, जबकि पीएम मोदी की गारंटी को पूरा विश्व जानता है - Himanta Biswa Sarma in Rajasthan

Rajasthan assembly Election 2023, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा शनिवार को प्रतापगढ़ के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी को पूरा देश जानता है, जबकि कांग्रेस के राहुल गांधी की खुद की गारंटी नहीं है.

Assam CM Himanta Biswa Sarma
Assam CM Himanta Biswa Sarma
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 18, 2023, 6:21 PM IST

हिमंत बिस्वा सरमा बोले-

प्रतापगढ़. असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक हिमंत बिस्वा सरमा शनिवार को एक दिवसीय राजस्थान के प्रतापगढ़ दौरे पर रहे. बिस्वा ने भाजपा प्रत्याशी हेमंत मीणा के समर्थन में आमसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी गारंटी देते हैं, जिनकी खुद की गारंटी नहीं है, जबकि पीएम मोदी की गारंटी को पूरा विश्व जानता है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सर तन से जुदा होते हैं. राजस्थान में सर तन से जुदा करने वाले लोग रातों-रात भाग जाएंगे, इनमें दम नहीं है. कांग्रेस की सरकार बनती है तो इनको (आरोपियों) विटामिन मिल जाता है. इस चुनाव में राहुल गांधी फिर से गारंटी दे रहे हैं, लेकिन उनकी गारंटी कौन देगा? कांग्रेस जानती है कि पहले भी लोगों को ठग चुकी है, इसलिए अब लोगों को गारंटी देकर बेवकूफ बना रही है. अगर हमारे देश में 10 साल और पीएम मोदी रहे तो हमारा देश अमेरिका और चीन को भी पीछे छोड़ देगा. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के साथ मिलकर ही मोहम्मद अली जिन्ना ने देश को बांटा है.

पढ़ें. भरतपुर में पीएम मोदी बोले- मुफ्त अनाज योजना अगले 5 साल के लिए बढ़ाई, कांग्रेस की करनी होगी 'सफाई'

घोषणाओं को पूरा करती है बीजेपी : उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ का माहौल एकदम क्लियर है. पीएम मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में सरकार बनेगी. भाजपा किसी चुनाव में जाती है तो संकल्प लेती है और चुनाव के घोषणाओं को पूरा करती है. पीएम मोदी की गारंटी पूरा विश्व जानता है और हर गारंटी को पूरा किया जाता है. भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था और विश्व गुरु बनेगा. कांग्रेस ने किसानों की लोन माफी और बेरोजगारी दूर करने के वादे को पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में पेपर लीक नहीं होंगे देंगे. युवाओं को रोजगार मिलेगा. बता दें कि हिमंत बिस्वा सरमा दोपहर करीब 1.30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रतापगढ़ पहुंचे थे.

हिमंत बिस्वा सरमा बोले-

प्रतापगढ़. असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक हिमंत बिस्वा सरमा शनिवार को एक दिवसीय राजस्थान के प्रतापगढ़ दौरे पर रहे. बिस्वा ने भाजपा प्रत्याशी हेमंत मीणा के समर्थन में आमसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी गारंटी देते हैं, जिनकी खुद की गारंटी नहीं है, जबकि पीएम मोदी की गारंटी को पूरा विश्व जानता है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सर तन से जुदा होते हैं. राजस्थान में सर तन से जुदा करने वाले लोग रातों-रात भाग जाएंगे, इनमें दम नहीं है. कांग्रेस की सरकार बनती है तो इनको (आरोपियों) विटामिन मिल जाता है. इस चुनाव में राहुल गांधी फिर से गारंटी दे रहे हैं, लेकिन उनकी गारंटी कौन देगा? कांग्रेस जानती है कि पहले भी लोगों को ठग चुकी है, इसलिए अब लोगों को गारंटी देकर बेवकूफ बना रही है. अगर हमारे देश में 10 साल और पीएम मोदी रहे तो हमारा देश अमेरिका और चीन को भी पीछे छोड़ देगा. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के साथ मिलकर ही मोहम्मद अली जिन्ना ने देश को बांटा है.

पढ़ें. भरतपुर में पीएम मोदी बोले- मुफ्त अनाज योजना अगले 5 साल के लिए बढ़ाई, कांग्रेस की करनी होगी 'सफाई'

घोषणाओं को पूरा करती है बीजेपी : उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ का माहौल एकदम क्लियर है. पीएम मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में सरकार बनेगी. भाजपा किसी चुनाव में जाती है तो संकल्प लेती है और चुनाव के घोषणाओं को पूरा करती है. पीएम मोदी की गारंटी पूरा विश्व जानता है और हर गारंटी को पूरा किया जाता है. भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था और विश्व गुरु बनेगा. कांग्रेस ने किसानों की लोन माफी और बेरोजगारी दूर करने के वादे को पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में पेपर लीक नहीं होंगे देंगे. युवाओं को रोजगार मिलेगा. बता दें कि हिमंत बिस्वा सरमा दोपहर करीब 1.30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रतापगढ़ पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.