ETV Bharat / bharat

Haryana Nuh Violence : अजमेर दरगाह के दीवान ने शांति और सद्भाव कायम करने की अपील की, कहा- देश से बढ़कर राजनीति नहीं - Rajasthan Hindi news

हरियाणा नूंह हिंसा पर राजस्थान के अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के दीवान ने लोगों से शांति और सद्भाव कायम करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि राजनेताओं को भी बोली पर संयम रखने की जरूरत है.

Haryana Nuh Violence
हरियाणा नूंह हिंसा पर बोले दरगाह के दीवान
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 4:44 PM IST

अजमेर. हरियाणा के नूह और अन्य जिलों में बिगड़े सांप्रदायिक माहौल को लेकर राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन ने समाज में शांति और सद्भाव कायम करने की अपील की है. उन्होंने धर्मगुरुओं और समाज के जिम्मेदार लोगों से भी आगे आने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना सभ्य समाज के लिए काफी पीड़ादायक और हानिकारक है.

शांति और धैर्य से काम लेने की अपील : दरगाह दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन ने कहा कि वर्तमान में देश में जो माहौल बना हुआ है और विशेष रूप से हरियाणा के नूह और अन्य जिलों में जो हो रहा है वह किसी भी सभ्य समाज के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि समाज में घुल रहे नफरत और सांप्रदायिकता के विष को नष्ट करना होगा. यह विष देश के नौजवानों के भविष्य के साथ-साथ देश को भी गलत दिशा में ले जाएगा. उन्होंने हरियाणा के सभी धर्म और पंथ के लोगों से अपील की है कि वह शांति और धैर्य से काम लेकर एक जिम्मेदार हिंदुस्तानी होने का सबूत दें.

पढ़ें. राजस्थान : भरतपुर में इंटरनेट बंद की अवधि बढ़ाई, कामां और पहाड़ी समेत अलवर के 10 उपखंडों में धारा 144 लागू

देश से बढ़कर नहीं राजनीति : उन्होंने अपील की है कि समाज के जिम्मेदार लोग सामने आएं और इस मौजूदा माहौल को शांत करने के सार्थक प्रयास करें. देश के सभी जिम्मेदार राजनीतिज्ञ से भी अपील है कि वह भी अपनी जुबान पर संयम रखें. ऐसा कोई बयान न दें, जिससे लोगों के जज्बात को ठेस पहुंचे. वह इस बात का भी ध्यान रखें कि उनकी राजनीति देश से बढ़कर नहीं है. देश है तो हम सब हैं. देश में शांति बनी रहे इसके लिए सब को सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है.

देश को एकता और अखंडता की जरूरत : उन्होंने कहा कि हमें हमारे महान देश को नफरत और सांप्रदायिकता के भंवर से बचाना होगा. हमारा भारत दुनिया में हर स्तर पर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. ऐसे समय में इस देश को एकता और अखंडता की जरूरत है, इसलिए सब अपने-अपने व्यक्तिगत और राजनीतिक हितों से ऊपर उठकर देश में एकता, अखंडता और शांति कायम करने का काम करें. साथ ही समाज में फैल रही आपसी नफरत को खत्म करने में अपना योगदान दें.

अजमेर. हरियाणा के नूह और अन्य जिलों में बिगड़े सांप्रदायिक माहौल को लेकर राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन ने समाज में शांति और सद्भाव कायम करने की अपील की है. उन्होंने धर्मगुरुओं और समाज के जिम्मेदार लोगों से भी आगे आने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना सभ्य समाज के लिए काफी पीड़ादायक और हानिकारक है.

शांति और धैर्य से काम लेने की अपील : दरगाह दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन ने कहा कि वर्तमान में देश में जो माहौल बना हुआ है और विशेष रूप से हरियाणा के नूह और अन्य जिलों में जो हो रहा है वह किसी भी सभ्य समाज के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि समाज में घुल रहे नफरत और सांप्रदायिकता के विष को नष्ट करना होगा. यह विष देश के नौजवानों के भविष्य के साथ-साथ देश को भी गलत दिशा में ले जाएगा. उन्होंने हरियाणा के सभी धर्म और पंथ के लोगों से अपील की है कि वह शांति और धैर्य से काम लेकर एक जिम्मेदार हिंदुस्तानी होने का सबूत दें.

पढ़ें. राजस्थान : भरतपुर में इंटरनेट बंद की अवधि बढ़ाई, कामां और पहाड़ी समेत अलवर के 10 उपखंडों में धारा 144 लागू

देश से बढ़कर नहीं राजनीति : उन्होंने अपील की है कि समाज के जिम्मेदार लोग सामने आएं और इस मौजूदा माहौल को शांत करने के सार्थक प्रयास करें. देश के सभी जिम्मेदार राजनीतिज्ञ से भी अपील है कि वह भी अपनी जुबान पर संयम रखें. ऐसा कोई बयान न दें, जिससे लोगों के जज्बात को ठेस पहुंचे. वह इस बात का भी ध्यान रखें कि उनकी राजनीति देश से बढ़कर नहीं है. देश है तो हम सब हैं. देश में शांति बनी रहे इसके लिए सब को सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है.

देश को एकता और अखंडता की जरूरत : उन्होंने कहा कि हमें हमारे महान देश को नफरत और सांप्रदायिकता के भंवर से बचाना होगा. हमारा भारत दुनिया में हर स्तर पर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. ऐसे समय में इस देश को एकता और अखंडता की जरूरत है, इसलिए सब अपने-अपने व्यक्तिगत और राजनीतिक हितों से ऊपर उठकर देश में एकता, अखंडता और शांति कायम करने का काम करें. साथ ही समाज में फैल रही आपसी नफरत को खत्म करने में अपना योगदान दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.