रायपुर: छत्तीसगढ़ में मोदी मित्र अभियान से मुसलमानों को जोड़ने का जिम्मा डॉक्टर सलीम राज के कंधों पर है. अब तक कई विधानसभा में मुसलमानों को वे मोदी मित्र बना भी चुके हैं. बुधवार को मोदी मित्र अभियान के संयोजक डॉक्टर सलीम राज रायपुर में थे. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता प्रवीण कुमार सिंह ने खास बातचीत की. उन्होंने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए. पीएम मोदी को मुसलमानों का सच्चा हितैषी बताते हुए उन्होंने एक एक कर अल्पसंख्यकों के लिए केंद्र सरकार की योजनाएं गिनाई. वहीं कांग्रेस पर मुसलमानों का सबसे ज्यादा नुकसान करने का भी इल्जाम लगाया. वाराणसी में चल रहे ताजा ज्ञानवापी मामले पर भी सलीम राज ने खुलकर बात की.
सवाल : क्या है मोदी मित्र अभियान?
जवाब : नरेंद्र मोदी के द्वारा जो अल्पसंख्यक के लिए काम किया गया है, उससे मुसलमान खुश हैं. कुछ लोग भाजपा की विचारधारा से नहीं जुड़ पा रहे हैं, लेकिन मोदी मित्र अभियान से वे जुड़ रहे हैं. रिटायर्ड कर्मचारी, ट्रिपल तलाक वाली महिलाएं, 9 साल में जो अनेक योजनाएं लाई गईं, अल्पसंख्यक के लिए काम किए गए, सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास के साथ काम चल रहा है. छत्तीसगढ़ में 3970 लोग सदस्य बन चुके हैं. मोदी के प्रति मुसलमानों का विश्वास बढ़ा है।
सवाल : अब तक आप लोग भाजपा के खिलाफ क्यों थे ?
जवाब : कांग्रेस ने मोदी को बदनाम कर दिया था कि यदि मोदी आएंगे तो आपको पाकिस्तान भेजा जाएगा. मोदी को जानने के बाद मुसलमानों में जो विश्वास बढ़ा है, वो काबिले तारीफ है. आयुष्मान योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना देख लीजिए अनेक योजना जो जात-पात से ऊपर उठकर लाई गई हैं. नरेंद्र मोदी के शासनकाल में देश दंगा मुक्त हुआ. मोदी मित्र यात्रा के दौरान लोग बोल रहे हम खुशकिस्मत हैं कि जो मोदी के दोस्त बन रहे हैं, जो देश दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाला है. इससे बड़ी बात क्या हो सकती है.
सवाल : ऐसी क्या वजह है कि 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान इस तरह के अभियान नहीं चलाया गए, क्या यह बैंक की राजनीति है?
जवाब : भाजपा चुनाव और वोट बैंक की राजनीति नहीं करती है. इससे पूर्व की बात की जाए तो 5 साल भाजपा ने कार्य करके दिखाए. छठवें साल के बाद जनता को विश्वास हुआ. 9 साल में लगा कि मोदी हमारा सच्चा हितैषी है. इसके कारण मोदी मित्र योजना शुरू की गई है. हम पहले बताते कि मोदी मित्र बनिए तो उस समय यह बात सामने आती कि आपने तो हमारे लिए कुछ किया ही नहीं है. हम काम करने के बाद विश्वास हासिल कर मोदी मित्र तैयार कर रहे हैं.
सवाल : ऐसे कौन से काम हैं जो आपकी कम्युनिटी के लिए मोदी सरकार ने किए हैं ?
जवाब : अल्पसंख्यकों के लिए कई योजना बनाई गई है. अल्पसंख्यक का बजट, कांग्रेस शासनकाल में हमारे कितने पीएससी में चयन होता था, आज 9 साल में कितने चयन हुए, देख लीजिए. कितने एसपी कलेक्टर बन रहे हैं. हमने भेदभाव की राजनीति नहीं की.
सवाल : आईएएस आईपीएस तो योग्यता के आधार पर बन रहे, इन्हें पार्टी या कोई राजनीतिक दल नहीं बना रहा है ?
जवाब : अल्पसंख्यकों को हमने जो अनुदान दिया है. अल्पसंख्यकों के लिए पीएससी कोचिंग चालू की. हम चाहते हैं कि मुसलमान के एक हाथ में कुरान हो एक हाथ में कंप्यूटर हो. कांग्रेस ने मुसलमानों को कुली कबाड़ी बनाने के सिवा कुछ नहीं किया है. उन्होंने दाऊद इब्राहिम बनाया, हमने एपीजे अब्दुल कलाम बनाएं, इतना अंतर है. भाजपा राष्ट्र हित की बात करने वाले हैं, कांग्रेस ने सिर्फ परिवार और तुष्टीकरण की राजनीति की है. मुसलमानों की हालत आज दलित से भी खराब करने के लिए जिम्मेदार कांग्रेस है. कांग्रेस ने जितना मुसलमानों का नुकसान किया है, दुनिया में किसी ने नहीं किया. आज कांग्रेस की ये हालत है कि मुसलमान कांग्रेस से दूर होते जा रहे हैं. यूपी, बिहार और बंगाल में मुसलमान इनके साथ नहीं है. मुसलमानों को कांग्रेस बिरयानी का तेजपत्ता समझती है. बिरयानी बनाते समय तेजपत्ता डाला जाता लेकिन खाते समय उसे निकाल कर फेंक दिया जाता है, यह काम कांग्रेस ने किया है.
सवाल : आपका कहना कि कांग्रेस ने 70 साल मुसलमानों के लिए काम नहीं किया. इसके पहले भी अटल बिहारी वाजपेई की सरकार थी क्या उस दौरान मुसलमानों के लिए काम क्यों नहीं किए गए ?
जवाब : मुरली मनोहर जोशी मानव संसाधन मंत्री थे. मदरसों का आधुनिकीकरण 70 साल में भारतीय जनता पार्टी शासन में हुआ. मदरसों के शिक्षकों को वेतन दे रहे हैं. ऐसा भाजपा के शासनकाल में हुआ. ऐसी कई योजना गिना सकते हैं. भारत-पाकिस्तान की यात्रा को लेकर लाहौर बस योजना प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने चालू की थी.
सवाल : उस दौरान तो भाजपा के द्वारा इस तरह का अभियान नहीं चलाया गया आज अचानक ऐसी क्या स्थिति बनी कि मोदी मित्र अभियान चला रहे ?
जवाब : भाजपा लगातार मुसलमानों के लिए काम कर रही थी. लेकिन कांग्रेस ने जो नफरत फैलाई, उस कारण से हमारे ऊपर यह लोग यकीन नहीं कर रहे थे. पिछले 9 साल के शासन में मुसलमानों को यकीन हो चुका कि हमारा कोई सच्चा हितैषी है तो वह भाजपा है. कांग्रेस में सिर्फ 70 साल नफरत फैलाया और तुष्टिकरण की राजनीति की है. देश को तोड़ने का काम कांग्रेस ने किया है. इसके अलावा कुछ नहीं किया.
सवाल: जो आज देश में दंगे हो रहे हैं, आपके अनुसार उसमें भी कांग्रेस का हाथ है ?
जवाब : कांग्रेस की फूट डालो राज करो की नीति रही है. कांग्रेस दंगा कराने का काम करती रही है. मुसलमानों को मरवाने काम करती रही है. इसके अलावा आज तक मुसलमानों के लिए कांग्रेस ने कुछ नहीं किया है.
सवाल : राम मंदिर, ज्ञानवापी हिंदू धार्मिक स्थल हैं. हिंदू देवी देवता की मूर्तियां सहित अन्य चीजें मिली हैं. इस पर मुस्लिम समुदाय क्या सोचते हैं ?
जवाब : मुगल शासकों ने जयादती की थी. मुसलमानों का रहनुमा बाबर नहीं है, मुसलमानों के रहनुमा ख्वाजा गरीब नवाज हैं. बाबर से मुसलमानों की तुलना न करें, वह गद्दार था. यहां की धरती को और यहां की जमीन को लूटने के लिए आया था. मुसलमान कभी बाबर का साथ नहीं देंगे. 500 साल पहले जयादती करने के बाद उन्होंने मंदिर तोड़ा, उसके कारण ये स्थिति निर्मित हुई. मुसलमान कहीं भी नमाज पढ़ सकता है, उसमें कोई तकलीफ नहीं है. यदि ज्ञानवापी में हिंदू भाइयों को सबूत मिल रहा है तो मुसलमान भाइयों को आगे बढ़कर हिंदू भाइयों का विश्वास जागृत करने के लिए ज्ञानवापी दे देना चाहिए.
सवाल : जैसा आप कह रहे हैं यदि इस तरह की सोच सभी की हो तो ऐसा नहीं लगता कि देश में कही हिंदू मुस्लिम के दंगे या विवाद होंगे?
जवाब : यह काम कांग्रेसी कर रही है और कांग्रेस के जो मुसलमान नेता हैं, वह बिकाऊ हैं. यदि वे दिल से पूछेंगे तो तब उन्हें पता चल जाएगा. भोजशाला का मामला भी देख लीजिए, मैं वहां भी जाकर देखा हूं. अनेक जगह देखा, पूरे सबूत दिख रहे हैं. आक्रमणकारी मुगल थे, उन्होंने आक्रमण कर ऐसा कार्य किया और उसका फायदा उठाया. कोर्ट कचहरी तब आता है जब हमारे संबंध नहीं होते हैं. एक तरफ आप बोलते हो हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब भाई भाई. जब हम दोनों भाई भाई हैं तो ज्ञानवापी मामले में कोर्ट कचहरी की जरूरत क्यों होनी चाहिए. हम दोनों भाइयों को एक साथ बैठकर इसका निर्णय करना था. तेरा मंदिर है, तेरा अधिकार है, तू ले ले.
सवाल : आप जिस तरह से बात कर रहे हैं तो पूरी घटना के लिए क्या सिर्फ कांग्रेस ही दोषी है, इसके अलावा और कोई नहीं ?
जवाब : कांग्रेस के नेहरू जी ने पाकिस्तान बनाने काम किया. आज भी यह लोग नहीं संभले हैं. आज भी तोड़ने का ही काम कर रहे हैं. जिस दिन कांग्रेस खत्म हो जाएगी, यह भारत विश्व में सोने की चिड़िया बन जाएगा.
सवाल : विदेश नीति को लेकर मोदी सरकार को कहां देखते हैं ?
जवाब : भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है. अमेरिकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बॉस बोल रहा है. मोदी के आने से विश्व की नजर में हिंदुस्तान की इज्जत बढ़ी है. पहले विदेश में इंडिया बोलने पर बोलते थे एक गरीब भिखारी देश से आए हो. आज यदि बोलो इंडिया से आए तो मोदी वाला देश बोलते हैं, कितना अंतर आ गया है. विश्व में भारतीयों की इज्जत बढ़ाने का काम मोदी ने किया है.
सवाल : लेकिन कांग्रेस तो रेलवे एयरपोर्ट सहित अन्य चीजों को बेचने का आरोप भाजपा सरकार पर लगा रही है. रोजगार नहीं मिल रहा है?
जवाब : अप देख सकते हर महीने रोजगार देने काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है. उनके 70 साल के शासन और मोदी के 9 साल को देख लीजिए. दोनों में आपको इतना अंतर समझ में आ जाएगा. रोजगार देने वाले एमएसपी योजना लाने वाले हैं. वह कहते हैं देश में नौकरी भी करो और स्वयं रोजगार भी पैदा करिए, यह मोदी की सोच है.
सवाल : छत्तीसगढ़ में मोदी मित्र के जरिए किन क्षेत्रों में आप अभियान चलाएंगे. ऐसे कितने विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र हैं जहां मुस्लिम समुदाय का वर्चस्व है?
जवाब : हम पांच लोकसभा में पूर्ण रूप से ताकत लगाए हुए हैं, जहां 50 हजार के आसपास मोदी मित्र मनाएंगे. वह भाजपा नहीं बल्कि देश में मोदी सरकार बनाने के लिए काम करेंगे. इसका अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. वह लोग अपने आपको खुशकिस्मत समझ रहे हैं कि वे मोदी के दोस्त हैं. उनको एक सर्टिफिकेट दिया जा रहा है. चुनाव में प्रभाव की बात की जाए तो मुस्लिम वोटर 12 विधानसभा और 5 लोकसभा सीटों को प्रभावित करते हैं.
सवाल : इसका मतलब यह हुआ कि आगामी विधानसभा लोकसभा चुनाव में बीजेपी मुसलमानों को ज्यादा टिकट दे सकती है जबकि पहले ज्यादा टिकट नहीं दी गई है?
जवाब: भाजपा जात पात की राजनीति नहीं करती है, जीतने वाले प्रत्याशी को टिकट देगी. भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जिसका छोटा कार्यकर्ता भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाता है. एक चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन जाता है और कांग्रेस में गांधी परिवार में जन्म लेने वाला ही प्रधानमंत्री बनता है. यह अंतर है.