ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु, पुडुचेरी में बारिश जारी, जन-जीवन अस्त-व्यस्त - Puducherry

तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई इलाकों में रविवार को भी बारिश जारी रही जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए जबकि यहां की कई सड़कों एवं सब-वे में जलभराव हो गया. बारिश की वजह से कई जगह यातायात मार्ग बदला गया और सरकारी बस सेवाओं के परिचालन में व्यवधान पैदा हो गया है.

Rain affected life in Tamil Nadu and Puducherry
तमिलनाडु और पुडुचेरी में बारिश से जन जीवन प्रभावित
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 1:21 AM IST

चेन्नई : तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई इलाकों में रविवार को भी बारिश जारी रही जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए जबकि यहां की कई सड़कों एवं सब-वे में जलभराव हो गया. बारिश से सामान्य जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहा.

मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने तिरूवल्लुर जिले में तिरूवेरकादू जैसे कई इलाकों का दौरा किया और स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनकी शिकायतें सुनीं. स्टालिन ने शहर के एक स्कूल में शरण लिए हुए 300 से अधिक लोगों को कंबल सहित बाढ़ राहत सामग्री बांटी और अधिकारियों के साथ बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की.

तमिलनाडु और पुडुचेरी में बारिश से जन जीवन प्रभावित.

मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में विश्वास जताया कि 'भारी बारिश के बाद की स्थिति से हम निपट लेंगे.' क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार चेन्नई, कुड्डालोर और पड़ोसी पुडुचेरी सहित उत्तरी क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश हुई जबकि राज्य के अन्य हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश हुई. शाम साढ़े सात बजे तक कुड्डालोर-पुडुचेरी क्षेत्र में सात सेंटीमीटर बारिश हुई. चेन्नई में छह सेंटीमीटर (मीनाम्बकम) और एक सेंटीमीटर (नुंगाम्बकम) में बारिश हुई.

सरकार ने बयान जारी कर कहा, 'पिछले 24 घंटे में दो लोगों की वर्षाजनित घटनाओं में मौत हुई है.'

चेन्नई में सड़कों पर पानी भरने के बाद यातायात को मोड़ा गया

लगातार हो रही बारिश के बीच चेन्नई और उपनगर के लोग जलभराव के बाद सड़क और सब-वे बंद होने से पैदा हुई समस्याओं का सामना कर रहे हैं. वहीं, जलाशयों से अब भी अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है. इस स्थिति में कई जगह यातायात मार्ग बदला गया और सरकारी बस सेवाओं के परिचालन में व्यवधान पैदा हो गया. के के नगर में राजमन्नार सलाई समेत शहर और उपनगरीय इलाकों में सड़कों पर पानी भरा हुआ है. वहीं मैडली और रंगराजपुरम समेत अन्य सब-वे यातायात के लिए बंद हैं.

ये भी पढ़ें - बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव बनने की संभावना, आ सकता है चक्रवाती तूफान'

शहर की पुलिस की ओर से जारी परामर्श में कहा गया कि मेदावक्कम से शोलिंगनल्लूर तक यातायात को प्रबंधित कर दिया गया है और कामाक्षी मेमोरियल अस्पताल मार्ग से इसे मोड़ा गया है. अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई की पेयजल की जरूरतों को पूरा करने वाले पूंडी और चेंबरमबक्कम समेत अन्य जलाशयों से 10,500 क्यूसेक अतिरिक्त जल छोड़ा गया.

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार एक अक्टूबर से 28 नवंबर तक चेन्नई में 109.76 सेमी बारिश हुई जबकि सामान्य बारिश 61.6 सेमी है यानी कुल 79 फीसदी अतिरिक्त बारिश हुई.

चेन्नई : तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई इलाकों में रविवार को भी बारिश जारी रही जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए जबकि यहां की कई सड़कों एवं सब-वे में जलभराव हो गया. बारिश से सामान्य जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहा.

मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने तिरूवल्लुर जिले में तिरूवेरकादू जैसे कई इलाकों का दौरा किया और स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनकी शिकायतें सुनीं. स्टालिन ने शहर के एक स्कूल में शरण लिए हुए 300 से अधिक लोगों को कंबल सहित बाढ़ राहत सामग्री बांटी और अधिकारियों के साथ बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की.

तमिलनाडु और पुडुचेरी में बारिश से जन जीवन प्रभावित.

मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में विश्वास जताया कि 'भारी बारिश के बाद की स्थिति से हम निपट लेंगे.' क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार चेन्नई, कुड्डालोर और पड़ोसी पुडुचेरी सहित उत्तरी क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश हुई जबकि राज्य के अन्य हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश हुई. शाम साढ़े सात बजे तक कुड्डालोर-पुडुचेरी क्षेत्र में सात सेंटीमीटर बारिश हुई. चेन्नई में छह सेंटीमीटर (मीनाम्बकम) और एक सेंटीमीटर (नुंगाम्बकम) में बारिश हुई.

सरकार ने बयान जारी कर कहा, 'पिछले 24 घंटे में दो लोगों की वर्षाजनित घटनाओं में मौत हुई है.'

चेन्नई में सड़कों पर पानी भरने के बाद यातायात को मोड़ा गया

लगातार हो रही बारिश के बीच चेन्नई और उपनगर के लोग जलभराव के बाद सड़क और सब-वे बंद होने से पैदा हुई समस्याओं का सामना कर रहे हैं. वहीं, जलाशयों से अब भी अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है. इस स्थिति में कई जगह यातायात मार्ग बदला गया और सरकारी बस सेवाओं के परिचालन में व्यवधान पैदा हो गया. के के नगर में राजमन्नार सलाई समेत शहर और उपनगरीय इलाकों में सड़कों पर पानी भरा हुआ है. वहीं मैडली और रंगराजपुरम समेत अन्य सब-वे यातायात के लिए बंद हैं.

ये भी पढ़ें - बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव बनने की संभावना, आ सकता है चक्रवाती तूफान'

शहर की पुलिस की ओर से जारी परामर्श में कहा गया कि मेदावक्कम से शोलिंगनल्लूर तक यातायात को प्रबंधित कर दिया गया है और कामाक्षी मेमोरियल अस्पताल मार्ग से इसे मोड़ा गया है. अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई की पेयजल की जरूरतों को पूरा करने वाले पूंडी और चेंबरमबक्कम समेत अन्य जलाशयों से 10,500 क्यूसेक अतिरिक्त जल छोड़ा गया.

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार एक अक्टूबर से 28 नवंबर तक चेन्नई में 109.76 सेमी बारिश हुई जबकि सामान्य बारिश 61.6 सेमी है यानी कुल 79 फीसदी अतिरिक्त बारिश हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.