ETV Bharat / bharat

बारिश: 3 दिन विराम के बाद एक बार फिर पानी-पानी हुई मुंबई - पानी पानी हुई मुंबई

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शहर और उसके उपनगरों में मध्यम बारिश या गरज के साथ छीटें पड़ने का अनुमान जताया है. कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है.

बारिश
बारिश
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 1:59 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 2:07 PM IST

मुंबई : तीन दिन के विराम के बाद मुंबई (Mumbai) और उसके उपनगरों में आज (बुधवार) तड़के बारिश फिर शुरू (rain starts again) हो गयी. हालांकि, अभी तक कहीं से भी भारी जलभराव (water logging) की खबर नहीं है.

मुंबई में बारिश जारी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने शहर और उसके उपनगरों में मध्यम बारिश या गरज के साथ छीटें पड़ने का अनुमान जताया है. कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है. अधिकारियों ने बताया कि अभी तक उपनगरीय ट्रेन सेवाओं के साथ ही बृहन्मुंबई बिजली आपूर्ति और परिवहन (बेस्ट) बसें सुचारू रूप से चल रही हैं.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने कहा कि मुंबई, उसके पश्चिमी उपनगरों और पूर्वी उपनगरों में बुधवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में क्रमश: 28.55 मिलीमीटर, 19 मिमी. और 17.52 मिमी. बारिश हुई.

पढ़ें- जानें कहां प्राकृतिक झरने के सिकुड़ने से हो रही पानी की किल्लत

एक अधिकारी ने बताया, शहर और उपनगरों में सुबह से लगातार बारिश होने के बावजूद किसी भी निचले इलाके से भारी जलभराव की कोई खबर नहीं है.

निकाय अधिकारियों ने कहा कि समुद्र में शाम को चार बजकर 13 मिनट पर 4.05 मीटर ऊंची लहरें और रात को 10 बजकर 23 मिनट पर 1.95 मीटर ऊंची लहरें उठने की संभावना है.

मुंबई में मानसून के दस्तक देने पर पिछले हफ्ते शहर और उसके उपनगरों में भारी बारिश हुई थी, जिससे कई निचले इलाके जलमग्न हो गए और ट्रेन तथा बस सेवांए बाधित हो गयी थीं. हालांकि, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के अलावा रविवार से कोई खास बारिश नहीं हुई.

(भाषा)

मुंबई : तीन दिन के विराम के बाद मुंबई (Mumbai) और उसके उपनगरों में आज (बुधवार) तड़के बारिश फिर शुरू (rain starts again) हो गयी. हालांकि, अभी तक कहीं से भी भारी जलभराव (water logging) की खबर नहीं है.

मुंबई में बारिश जारी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने शहर और उसके उपनगरों में मध्यम बारिश या गरज के साथ छीटें पड़ने का अनुमान जताया है. कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है. अधिकारियों ने बताया कि अभी तक उपनगरीय ट्रेन सेवाओं के साथ ही बृहन्मुंबई बिजली आपूर्ति और परिवहन (बेस्ट) बसें सुचारू रूप से चल रही हैं.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने कहा कि मुंबई, उसके पश्चिमी उपनगरों और पूर्वी उपनगरों में बुधवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में क्रमश: 28.55 मिलीमीटर, 19 मिमी. और 17.52 मिमी. बारिश हुई.

पढ़ें- जानें कहां प्राकृतिक झरने के सिकुड़ने से हो रही पानी की किल्लत

एक अधिकारी ने बताया, शहर और उपनगरों में सुबह से लगातार बारिश होने के बावजूद किसी भी निचले इलाके से भारी जलभराव की कोई खबर नहीं है.

निकाय अधिकारियों ने कहा कि समुद्र में शाम को चार बजकर 13 मिनट पर 4.05 मीटर ऊंची लहरें और रात को 10 बजकर 23 मिनट पर 1.95 मीटर ऊंची लहरें उठने की संभावना है.

मुंबई में मानसून के दस्तक देने पर पिछले हफ्ते शहर और उसके उपनगरों में भारी बारिश हुई थी, जिससे कई निचले इलाके जलमग्न हो गए और ट्रेन तथा बस सेवांए बाधित हो गयी थीं. हालांकि, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के अलावा रविवार से कोई खास बारिश नहीं हुई.

(भाषा)

Last Updated : Jun 16, 2021, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.