ETV Bharat / bharat

ओडिशा में परेशान हुए कंफर्म टिकट वाले 38 यात्री, 'प्रशांति एक्सप्रेस में कोच जोड़ना भूला रेलवे'

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2024, 10:02 PM IST

Forgot to add coach in train: ओडिशा में रेलवे की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां कंफर्म टिकट जारी कर दिए लेकिन ट्रेन में कोच ही लगाना भूल गए, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Prashanti Express
ओडिशा में परेशान हुए कंफर्म टिकट वाले 38 यात्री

ब्रह्मपुर (ओडिशा) : ट्रेन है. यात्रियों का टिकट भी कंफर्म है लेकिन टिकट में लिखा कोच ट्रेन में है ही नहीं. ऐसा मामला यहां खुर्दा रेलवे स्टेशन पर प्रशांति एक्सप्रेस ट्रेन में देखने को मिला. पुरी जिले के पिपिली क्षेत्र के गजलक्ष्मी यूथ क्लब एसोसिएशन समिति के 38 सदस्यों ने खुर्दा से बेंगलुरु की यात्रा के लिए प्रशांति एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18463 में एक ग्रुप टिकट बुक किया.

एस-6 कोच के सभी 38 टिकटों की सीटें कंफर्म दिखाई गईं, यह दर्शाया गया कि उनके टिकट कंफर्म थे और रेलवे द्वारा ट्रेन टिकट जारी किए गए थे. पिपिली क्षेत्र के गजलक्ष्मी यूथ क्लब एसोसिएशन कमेटी के सदस्य अशोक कुमार अग्रवाल ने ईटीवी भारत को रेलवे अधिकारियों की इस गैरजिम्मेदारी के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि सभी 38 यात्री उक्त टिकट के साथ प्रशांति एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए खुर्दा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे.

उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए बताया कि सभी ने अपने कंफर्म ट्रेन टिकट के डिब्बे की तलाश की. हालांकि, प्रशांति एक्सप्रेस ट्रेन में उनके कंफर्म टिकट के लिए कोई डिब्बा नहीं था.

बाद में रेलवे अधिकारियों ने विशाखापत्तनम में एक और कोच जोड़कर उनकी समस्या का समाधान करने का लिखित वादा किया. इस मामले को लेकर रेल यात्रियों ने नाराजगी जताई है. उनका कहना था कि रेलवे को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें

ब्रह्मपुर (ओडिशा) : ट्रेन है. यात्रियों का टिकट भी कंफर्म है लेकिन टिकट में लिखा कोच ट्रेन में है ही नहीं. ऐसा मामला यहां खुर्दा रेलवे स्टेशन पर प्रशांति एक्सप्रेस ट्रेन में देखने को मिला. पुरी जिले के पिपिली क्षेत्र के गजलक्ष्मी यूथ क्लब एसोसिएशन समिति के 38 सदस्यों ने खुर्दा से बेंगलुरु की यात्रा के लिए प्रशांति एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18463 में एक ग्रुप टिकट बुक किया.

एस-6 कोच के सभी 38 टिकटों की सीटें कंफर्म दिखाई गईं, यह दर्शाया गया कि उनके टिकट कंफर्म थे और रेलवे द्वारा ट्रेन टिकट जारी किए गए थे. पिपिली क्षेत्र के गजलक्ष्मी यूथ क्लब एसोसिएशन कमेटी के सदस्य अशोक कुमार अग्रवाल ने ईटीवी भारत को रेलवे अधिकारियों की इस गैरजिम्मेदारी के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि सभी 38 यात्री उक्त टिकट के साथ प्रशांति एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए खुर्दा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे.

उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए बताया कि सभी ने अपने कंफर्म ट्रेन टिकट के डिब्बे की तलाश की. हालांकि, प्रशांति एक्सप्रेस ट्रेन में उनके कंफर्म टिकट के लिए कोई डिब्बा नहीं था.

बाद में रेलवे अधिकारियों ने विशाखापत्तनम में एक और कोच जोड़कर उनकी समस्या का समाधान करने का लिखित वादा किया. इस मामले को लेकर रेल यात्रियों ने नाराजगी जताई है. उनका कहना था कि रेलवे को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.