हैदराबाद: पहलवान सागर मर्डर केस में गिरफ्तार ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को रेलवे ने सस्पेंड कर दिया है. सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ने 23 मई को गिरफ्तार किया था.
सुशील कुमार को लेकर उत्तर रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा है कि सुशील कुमार 48 घंटे से अधिक अवधि से पुलिस हिरासत में है, इसलिये नियमों के मुताबिक उन्हें 23 मई 2021 से निलंबित माना जाता है और ये निलंबन अगले आदेश तक जारी रहेगा. उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बयान दिया है कि सुशील कुमार को उत्तर रेलवे में नौकरी से निलंबित कर दिया गया है, क्योंकि उनके खिलाफ आपराधिक अपराध की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें: सुशील कुमार की गिरफ्तारी पर बोली मृतक सागर की मां- जल्द से जल्द दी जाए फांसी
पहलवान सागर की हत्या का है आरोप
पुलिस के मुताबिक 4 मई, 2021 की रात को छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार अपने कुछ साथियों के साथ मौजूद था. सागर और उसके कुछ दोस्तों को सुशील के साथी स्टेडियम लेकर पहुंचे. यहां सुशील कुमार और उसके साथियों ने पहलवान सागर को बुरी तरह से पीटा और उसकी हत्या कर दी. उसके बाद से ही सुशील कुमार फरार था. लेकिन 23 मई को उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया. सुशील की गिरफ्तारी हत्या के 18 दिन बाद हो पाई. इससे पहले सुशील कुमार के खिलाफ लुकआउट नोटिस से लेकर गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुका था. दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा भी कर दी थी. सुशील कुमार की तरफ से कोर्ट में जमानत याचिका भी दायर की गई थी लेकिन कोर्ट ने सुशील की अर्जी को खारिज कर दिया था.
फिलहाल 6 दिन की रिमांड पर है सुशील कुमार
पहलवान सागर हत्या मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है. कोर्ट ने सुशील कुमार को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. इस दौरान पुलिस सागर मर्डर केस को लेकर सुशील कुमार से पूछताछ करेगी.
ये भी पढ़ें: सुशील कुमार से ये सवाल पूछ सकती है क्राइम ब्रांच