नई दिल्ली : रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा की आंसर-की (RRB Group D Answer Key) जारी कर दी है. आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा की आंसर-की रेलवे भर्ती बोर्ड की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर जारी कर दी गई है. उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 17 अगस्त से 11 अक्टूबर तक विभिन्न फेज में आयोजित की गई थी.
आरआरबी ग्रुप डी आंसर-की से असंतुष्ट उम्मीदवार आंसर-की पर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. उम्मीदवार 15 से 19 अक्टूबर तक आंसर-की पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. बता दें कि आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान भी करना होगा. भुगतान आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन मोड में करना होगा. भुगतान के रूप में उम्मीदवारों को प्रत्येक प्रश्न के लिए 50 रुपये के साथ बैंकिंग सर्विस चार्ज देना होगा.
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं-
स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 4: आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी.
स्टेप 5: अब इसे डाउनलोड कर लें.
ये भी पढ़ें - रेलवे को यात्रियों को दिए जाने वाले पानी की गुणवत्ता पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश