बिजनौर: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (railway minister ashwini vaishnaw) ने मंगलवार को कहा कि रेलवे अपने यात्रियों को 55 प्रतिशत की रियायत (train travel subsidy) देती है और पिछले वर्ष इस मद में 62 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए. अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर पहुंचे, यहां रेल मंत्री ने बिजनौर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान संवाददाताओं से बातचीत में रेलवे की ओर से दी जा रही सब्सिडी पर कहा कि रेलवे अपने यात्रियों को 55 प्रतिशत की रियायत देता है. यानी रेलवे का खर्च अगर 100 रुपये है तो यात्रियों से सिर्फ 45 रुपये ही लिए जाते हैं.
उन्होंने बताया कि पिछले साल रेलवे ने विभिन्न श्रेणियों के यात्रियों को कुल 62 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है. नई ट्रेनें चलाने की योजना के बारे में पूछे गए एक सवाल पर वैष्णव ने बताया कि मेट्रो की तरह मेन लाइन ईएमयू रेलगाड़ियां बनाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि ये मेट्रो ट्रेन जैसी होंगी, जिनमें इंजन नहीं होता, बल्कि दूसरे-तीसरे कोच में ऊर्जा आती है और मेन लाइन ईएमयू रेलगाड़ियों में भी यही व्यवस्था होगी.
संचार मंत्री ने एक अन्य सवाल पर कहा कि भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की 5जी सेवा अक्टूबर माह में शुरू हो जाएगी. देश के पांच प्रमुख शहरों में अगले 500 दिनों में यह सेवा शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बीएसएनएल को मजबूत बनाने के लिए एक लाख 64 हजार करोड़ रुपये दिए हैं. बीएसएनएल को ग्राहको पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- रेलवे में 2.97 लाख से अधिक पद रिक्त: सरकार