नई दिल्ली : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने सोमवार को भारतीय रेलवे की भारोत्तोलक मीराबाई चानू (Weightlifter Mirabai Chanu) से मुलाकात की, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में रजत पदक जीता है. अश्विनी वैष्णव ने मीराबाई चानू को दो करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की.
एक ट्वीट में रेल मंत्रालय ने कहा, 'माननीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओलंपिक रजत पदक विजेता और भारतीय रेलवे की भारोत्तोलक मीराबाई चानू को सम्मानित किया. माननीय मंत्री ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें दो करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार और पदोन्नति की घोषणा की.'
-
Weightlifter Mirabai Chanu was felicitated by Railways & IT Minister Ashwini Vaishnaw for winning silver medal at #TokyoOlympics pic.twitter.com/egoGEPwuoT
— ANI (@ANI) July 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Weightlifter Mirabai Chanu was felicitated by Railways & IT Minister Ashwini Vaishnaw for winning silver medal at #TokyoOlympics pic.twitter.com/egoGEPwuoT
— ANI (@ANI) July 26, 2021Weightlifter Mirabai Chanu was felicitated by Railways & IT Minister Ashwini Vaishnaw for winning silver medal at #TokyoOlympics pic.twitter.com/egoGEPwuoT
— ANI (@ANI) July 26, 2021
बता दें, इससे पहले मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एलान किया था कि मणिपुर सरकार की तरफ से मीराबाई चानू को एक करोड़ रुपये की इनाम राशि दी जाएगी. बीरेन सिंह ने कहा है कि चानू को मणिपुर पुलिस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेल) नियुक्त किया जाएगा.
वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने गत शनिवार को 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीतकर ओलंपिक खेलों में पदक तालिका में भारत का खाता खोला. स्वदेश वापसी पर सोमवार को भारत माता की जय के नारों के साथ उनका शानदार स्वागत किया गया.
यह भी पढ़ें- ओलंपियन चानू को मणिपुर सरकार देगी ₹1 करोड़, बनाएगी ASP