ETV Bharat / bharat

वाराणसी में रेलवे कर्मचारी, पत्नी व बच्चे की संदिग्ध हालात में मौत - वाराणसी में रेलवे कर्मचारी की मौत

वाराणसी के सिग्नल विभाग के ESM राजीव रंजन पटेल, उनकी पत्नी और बच्चे की मौत. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 3:45 PM IST

वाराणसी: आदमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को काशी रेलवे स्टेशन कॉलोनी स्थित अपने आवास में सिग्नल विभाग के ESM राजीव रंजन पटेल, उनकी पत्नी अनुपमा और ढाई वर्ष का बेटा हर्ष मृत अवस्था में मिले. पड़ोसियों की सूचना पर आदमपुर थाने की पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी और उनके बेटे की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है.

दरअसल, काशी रेलवे स्टेशन कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 29-डी में राजीव रंजन पटेल अपने परिवार के साथ रहते थे. राजीव रंजन पटेल के पड़ोसियों ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के नालंदा के रहने वाले थे. फरवरी 2021 में ट्रांसफर होकर वाराणसी आए थे. लेकिन आज अचानक उनकी मौत हो गई. जिसकी सूचना रेलवे के अफसरों को दी गई. सूचना पर घटनास्थल पर आदमपुर थाना प्रभारी अजित वर्मा समेत फोर्स के साथ काशी जोन के एडीसीपी राजेश कुमार पाण्डेय, एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे हैं. एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि काशी रेलवे स्टेशन की कॉलोनी में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है.

एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह ने आगे बताया की प्रथम दृष्टया देखने में लग रहा है कि मौत की वजह आत्महत्या या अंगीठी है, क्योंकि कमरे में अंगीठी मिली है. आशंका जताई जा रही है कि कार्बन मोनोऑक्साइड की वजह से भी मौत हो सकती है. इनके दोनों मोबाइल एरोप्लेन मोड़ पर पाए गए है. मौत की अभी भी कोई वजह समझ नहीं आ रही है. तीनों के मुंह से झाग निकला हुआ है.

उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद भी वास्तविकता में मौत का कारण पता चल सकेगा. फॉरेंसिक की टीमें भी मौके पर जांच कर रही है. कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. लेकिन एक चीज यह स्पष्ट है कि कोई आपराधिक वारदात नहीं है, क्योंकि कमरा अंदर से पूरी तरह बंद था. अभी कोई कयास लगाना बहुत उचित नहीं है.

ये भी पढ़ेंः नववर्ष पर पिकनिक मनाने जा रहे युवकों की कार टकराने से 3 की मौत, 3 घायल

वाराणसी: आदमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को काशी रेलवे स्टेशन कॉलोनी स्थित अपने आवास में सिग्नल विभाग के ESM राजीव रंजन पटेल, उनकी पत्नी अनुपमा और ढाई वर्ष का बेटा हर्ष मृत अवस्था में मिले. पड़ोसियों की सूचना पर आदमपुर थाने की पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी और उनके बेटे की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है.

दरअसल, काशी रेलवे स्टेशन कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 29-डी में राजीव रंजन पटेल अपने परिवार के साथ रहते थे. राजीव रंजन पटेल के पड़ोसियों ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के नालंदा के रहने वाले थे. फरवरी 2021 में ट्रांसफर होकर वाराणसी आए थे. लेकिन आज अचानक उनकी मौत हो गई. जिसकी सूचना रेलवे के अफसरों को दी गई. सूचना पर घटनास्थल पर आदमपुर थाना प्रभारी अजित वर्मा समेत फोर्स के साथ काशी जोन के एडीसीपी राजेश कुमार पाण्डेय, एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे हैं. एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि काशी रेलवे स्टेशन की कॉलोनी में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है.

एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह ने आगे बताया की प्रथम दृष्टया देखने में लग रहा है कि मौत की वजह आत्महत्या या अंगीठी है, क्योंकि कमरे में अंगीठी मिली है. आशंका जताई जा रही है कि कार्बन मोनोऑक्साइड की वजह से भी मौत हो सकती है. इनके दोनों मोबाइल एरोप्लेन मोड़ पर पाए गए है. मौत की अभी भी कोई वजह समझ नहीं आ रही है. तीनों के मुंह से झाग निकला हुआ है.

उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद भी वास्तविकता में मौत का कारण पता चल सकेगा. फॉरेंसिक की टीमें भी मौके पर जांच कर रही है. कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. लेकिन एक चीज यह स्पष्ट है कि कोई आपराधिक वारदात नहीं है, क्योंकि कमरा अंदर से पूरी तरह बंद था. अभी कोई कयास लगाना बहुत उचित नहीं है.

ये भी पढ़ेंः नववर्ष पर पिकनिक मनाने जा रहे युवकों की कार टकराने से 3 की मौत, 3 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.