ETV Bharat / bharat

कश्मीर में रेल सेवाएं फिर से शुरू, लोगों ने ली राहत की सांस - कश्मीर घाटी इंटरनेट सेवाएं बहाल

कश्मीर घाटी में रेल सेवा पांच दिनों के बाद फिर से शुरू हुई. दरअसल, वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी की मौत के बाद एहतियात के तौर पर कश्मीर घाटी में सख्त पाबंदियां लगाईं थी. पढ़ें पूरी खबर...

रेल सेवाएं
रेल सेवाएं
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 9:27 PM IST

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में रेल सेवा पांच दिनों के बाद फिर से शुरू हुई. रेल सेवा बहाल होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है. वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी ( Senior separatist leader Syed Ali Gilani ) की मौत के बाद प्रशासन ने कश्मीर घाटी में सख्त पाबंदियां लगाईं थी. संचार व्यवस्था के साथ-साथ प्रशासन ने रेल सेवाओं को भी बंद कर दिया.

रेल सेवाएं बंद होने के पांच दिन बाद प्रशासन ने आज से रेल सेवाएं बहाल करने के आदेश जारी किए. रेल सेवाएं बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. सैयद अली गिलानी की मौत के कुछ दिनों बाद, प्रशासन ने धीरे-धीरे घाटी में लगाए गए बंदिशों में ढील दी.

पढ़ें : गिलानी के निधन के बाद स्थिति संभालने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने की बलों की सराहना

श्रीनगर और बडगाम के अलावा कश्मीर घाटी के सभी जिलों में कल से मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं. पांच दिनों तक रेल सेवाएं ठप रहने के बाद आज से रेल सेवाएं बहाल कर दी गईं. ईटीवी भारत को सूचित करते हुए, IGP कश्मीर ने कहा, आज फिर से सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी जिसके बाद बडगाम और श्रीनगर में मोबाइल इंटरनेट बहाल करने का निर्णय लिया जाएगा.

एक अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर और बडगाम जिलों में मंगलवार शाम को इंटरनेट सेवाएं बहाल किये जाने के साथ ही अब कश्मीर घाटी में सभी प्लेटफार्मों पर इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं.

कश्मीर घाटी के 10 में से आठ जिलों में सोमवार को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं थीं. बता दें कि गिलानी की हैदरपोरा स्थित आवास पर मौत के कुछ घंटे बाद बुधवार देर रात लीज लाइन को छोड़कर वॉयस कॉल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं थीं.

शुक्रवार रात ब्रॉडबैंड और फाइबर प्लेटफॉर्म पर वॉयस कॉल और इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं थीं, वहीं मोबाइल उपकरणों पर इंटरनेट सेवाएं सोमवार तक निलंबित रहीं.

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में रेल सेवा पांच दिनों के बाद फिर से शुरू हुई. रेल सेवा बहाल होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है. वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी ( Senior separatist leader Syed Ali Gilani ) की मौत के बाद प्रशासन ने कश्मीर घाटी में सख्त पाबंदियां लगाईं थी. संचार व्यवस्था के साथ-साथ प्रशासन ने रेल सेवाओं को भी बंद कर दिया.

रेल सेवाएं बंद होने के पांच दिन बाद प्रशासन ने आज से रेल सेवाएं बहाल करने के आदेश जारी किए. रेल सेवाएं बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. सैयद अली गिलानी की मौत के कुछ दिनों बाद, प्रशासन ने धीरे-धीरे घाटी में लगाए गए बंदिशों में ढील दी.

पढ़ें : गिलानी के निधन के बाद स्थिति संभालने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने की बलों की सराहना

श्रीनगर और बडगाम के अलावा कश्मीर घाटी के सभी जिलों में कल से मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं. पांच दिनों तक रेल सेवाएं ठप रहने के बाद आज से रेल सेवाएं बहाल कर दी गईं. ईटीवी भारत को सूचित करते हुए, IGP कश्मीर ने कहा, आज फिर से सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी जिसके बाद बडगाम और श्रीनगर में मोबाइल इंटरनेट बहाल करने का निर्णय लिया जाएगा.

एक अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर और बडगाम जिलों में मंगलवार शाम को इंटरनेट सेवाएं बहाल किये जाने के साथ ही अब कश्मीर घाटी में सभी प्लेटफार्मों पर इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं.

कश्मीर घाटी के 10 में से आठ जिलों में सोमवार को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं थीं. बता दें कि गिलानी की हैदरपोरा स्थित आवास पर मौत के कुछ घंटे बाद बुधवार देर रात लीज लाइन को छोड़कर वॉयस कॉल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं थीं.

शुक्रवार रात ब्रॉडबैंड और फाइबर प्लेटफॉर्म पर वॉयस कॉल और इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं थीं, वहीं मोबाइल उपकरणों पर इंटरनेट सेवाएं सोमवार तक निलंबित रहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.