ETV Bharat / bharat

Rail Roko Andolan Of Congress In CG : छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियों ने रोके ट्रेनों के पहिए, पटरियों पर लेटकर किया प्रदर्शन, राज्य में बदहाल ट्रेन सेवा का लगाया आरोप,मोदी सरकार को घेरा - Congress workers Uproar at Raipur Railway Station

Rail Roko Andolan Of Congress छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने रेल रोको आंदोलन किया.प्रदेश के हर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेल रोकी.कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार जान बूझकर छत्तीसगढ़ से चलने वाली यात्री ट्रेनों को रद्द कर रही है.ताकि रेलवे को घाटे में लाकर अडानी के हाथों में इसे सौंपा जा सके. इस प्रदर्शन के दौरान कई जगहों पर मालगाड़ियों के साथ यात्री ट्रेनें भी कांग्रेसियों ने रोकी है. Congress Rail Roko movement in Chhattisgarh

Rail Roko Andolan Of Congress
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2023, 3:47 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 11:31 PM IST

रायपुर रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियों ने बड़े स्तर पर रेल रोको आंदोलन किया. राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव,कोरबा,करगीरोड और सरगुजा के कई स्टेशनों पर कांग्रेसियों ने रेल रोकी.इस दौरान रेलवे पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झूमाझटकी की भी खबरें सामने आई.लेकिन कांग्रेसियों ने अपना आंदोलन बंद नहीं किया. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली हजारों ट्रेनों को बिना किसी शेड्यूल और जानकारी के रद्द कर रही है.जिससे आम जनता परेशान हो रही है. पिछले एक साल से लगातार ट्रेनें या तो लेट चल रही हैं या फिर त्यौहार आने से पहले ट्रेनें रद्द कर दी जाती हैं.

कांग्रेसियों का आरोप अडाणी को रेल देने की तैयारी : कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं कि केंद्र की मोदी सरकार जानबूझकर रेलवे को लोगों के इस्तेमाल करने लायक नहीं रहने देना चाहती.केंद्र चाहती है कि रेल से आम जनता का मोह भंग हो जाए ताकि घाटा दिखाकर रेलवे को प्राइवेट हाथों में सौंप दिया जाए.कांग्रेस ने ट्रेनों को रद्द करने के पीछे सोची समझी साजिश का हवाला दिया है. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार रेलवे को अडानी को देना चाह रही है

रायपुर में कांग्रेसियों का प्रदर्शन : रायपुर में रेल रोको आंदोलन की शुरुआत एक जनसभा से हुई.जिसमें कांग्रेस के पदाधिकारियों ने रेलवे स्टेशन के हनुमान मंदिर के सामने एक बड़ा मंच लगाया.इस मंच से केंद्र की मोदी सरकार पर कांग्रेस नेताओं ने हमला बोला.इसके बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रेल रोकने के लिए रायपुर स्टेशन के अंदर प्रवेश कर गए.रेलवे पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशन के गेट में बैरिकेड्स लगा रखे थे.जिसे कांग्रेसियों ने तोड़ दिया और स्टेशन के अंदर घुस गए.इस दौरान विधायक विकास उपाध्याय पटरी पर लेट गए.

दुर्ग में मालगाड़ी के इंजन पर चढ़े कांग्रेसी : वहीं दुर्ग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्टेशन में घुसकर हंगामा किया.कांग्रेस इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे की रेलवे पुलिस सिवाय देखने के कुछ ना कर सकी.कांग्रेस कार्यकर्ता स्टेशन के अंदर घुसे और पटरियों पर बैठक गए.इस दौरान अप और डाउन लाइन से आने वाली मालगाड़ियों को स्टेशन पर ही रोक दिया गया.जिसके बाद नारेबाजी करते हुए कांग्रेसी रेलवे इंजन पर चढ़ गए. इस दौरान प्लेटफॉर्म में जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौजूद थे.

दुर्ग में रेल रोको आंदोलन

बिलासपुर में पटरियों पर लेटे आंदोलनकारी: बिलासपुर में कांग्रेस के रेल रोको आंदोलन का असर देखने को मिला. यहां सुबह से ही कांग्रेसी कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए. कोटा स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन आई. ट्रेन रुकने के बाद सैंकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता रेल की पटरी के आगे लेट गए. उसके बाद उन्होंने राहुल गांधी जिंदाबाद, भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगाए. इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अंबानी और अडानी हाय हाय के नारे भी लगाए.

बिलासपुर में पटरियों पर उतरे कांग्रेसी कार्यकर्ता

रायगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रेनें रोकी: रायगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रेनें रोकने का काम किया. कांग्रेस वर्कर्स ट्रेन की पटरियों पर आ गए. उनके हाथ में कांग्रेस का झंडा था. जिसे लेकर वे लोग आगे बढ़ रहे थे. सभी ने पटरियों को ब्लॉक कर दिया और ट्रेनों को रोक दिया.

रायगढ़ में कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन

गौरेला पेंड्रा मरवाही में पटरी में बैठे कांग्रेसी : गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन में कांग्रेसियों ने रेल रोको आंदोलन किया. पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन पर कांग्रेसियों ने रेल की पटरी पर उतरकर रेल की व्यवस्था पहले की तरह बहाल करने की मांग की. प्रदर्शन से पहले रेलवे ने बड़ी संख्या में RPF लगा रखी थी. जिसने कांग्रेसियों को स्टेशन के बाहर ही रोक दिया. इसके बाद मरवाही विधायक केके ध्रुव सहित नाराज कांग्रेसी रेलवे स्टेशन के बाहर ही धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे. लेकिन कुछ कार्यकर्ता स्टेशन की दूसरी तरफ से घुसने में कामयाब हो गए और पटरी पर बैठ गए. कुछ देर प्रदर्शन के बाद रेलवे प्रशासन को कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा.साथ ही रेलवे प्रशासन और केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में सभी स्टेशनों पर ट्रेनों का परिचालन बहाल किया जाए नहीं तो उग्र आंदोलन होगा.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में रेल रोको आंदोलन
Rail Roko Andolan In Bilaspur: बिलासपुर में रेल रोको आंदोलन, कोटा में कांग्रेसियों ने पटरी पर लेटकर किया प्रदर्शन
Rail Roko Andolan In Raipur: रायपुर में बैरिकेड तोड़कर रेलवे स्टेशन में घुसे कांग्रेसी, पटरी पर लेटे विकास उपाध्याय
Rail Roko Andolan In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ट्रेनों को रद्द करने का मामला, कांग्रेस ने रेल रोको आंदोलन का किया ऐलान, तीन साल में 67 हजार से ज्यादा ट्रेनें की गई रद्द

हस्ताक्षर अभियान चलाकर आंदोलन की चेतावनी : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने बताया कि यह तो महज सांकेतिक प्रदर्शन था.आने वाले दिनों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. आंदोलन को और गति दी जायेगी. ताकि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को होने वाली मुसीबतों का सामना न झेलना पड़े.वहीं इस मामले में दुर्ग स्टेशन मास्टर जी प्रधान ने बताया कि इस प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनें प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंच पाई .

''ट्रेनों को आउटर पर रोककर रखा गया. प्रदर्शन के बाद ज्ञापन डीआरएम के पास भेजा जाएगा.साथ ही रेलवे कार्य में बाधा पहुंचाने वाले के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.'' जी प्रधान, स्टेशन मास्टर दुर्ग

राजनांदगांव में यात्री ट्रेनों को कांग्रेसियों ने रोका : राजनांदगांव में कांग्रेसियों ने रेल रोकने के लिए स्टेशन की ओर कूच किया.प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए राजनांदगांव में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.बावजूद इसके कार्यकर्ता बैरिकेड्स पार करके स्टेशन में घुस गए.इस दौरान नागपुर और बिलासपुर रुट की ट्रेनों को कांग्रेसियों ने रोक दिया.कांग्रेसी अपने प्रदर्शन में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

रायपुर रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियों ने बड़े स्तर पर रेल रोको आंदोलन किया. राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव,कोरबा,करगीरोड और सरगुजा के कई स्टेशनों पर कांग्रेसियों ने रेल रोकी.इस दौरान रेलवे पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झूमाझटकी की भी खबरें सामने आई.लेकिन कांग्रेसियों ने अपना आंदोलन बंद नहीं किया. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली हजारों ट्रेनों को बिना किसी शेड्यूल और जानकारी के रद्द कर रही है.जिससे आम जनता परेशान हो रही है. पिछले एक साल से लगातार ट्रेनें या तो लेट चल रही हैं या फिर त्यौहार आने से पहले ट्रेनें रद्द कर दी जाती हैं.

कांग्रेसियों का आरोप अडाणी को रेल देने की तैयारी : कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं कि केंद्र की मोदी सरकार जानबूझकर रेलवे को लोगों के इस्तेमाल करने लायक नहीं रहने देना चाहती.केंद्र चाहती है कि रेल से आम जनता का मोह भंग हो जाए ताकि घाटा दिखाकर रेलवे को प्राइवेट हाथों में सौंप दिया जाए.कांग्रेस ने ट्रेनों को रद्द करने के पीछे सोची समझी साजिश का हवाला दिया है. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार रेलवे को अडानी को देना चाह रही है

रायपुर में कांग्रेसियों का प्रदर्शन : रायपुर में रेल रोको आंदोलन की शुरुआत एक जनसभा से हुई.जिसमें कांग्रेस के पदाधिकारियों ने रेलवे स्टेशन के हनुमान मंदिर के सामने एक बड़ा मंच लगाया.इस मंच से केंद्र की मोदी सरकार पर कांग्रेस नेताओं ने हमला बोला.इसके बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रेल रोकने के लिए रायपुर स्टेशन के अंदर प्रवेश कर गए.रेलवे पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशन के गेट में बैरिकेड्स लगा रखे थे.जिसे कांग्रेसियों ने तोड़ दिया और स्टेशन के अंदर घुस गए.इस दौरान विधायक विकास उपाध्याय पटरी पर लेट गए.

दुर्ग में मालगाड़ी के इंजन पर चढ़े कांग्रेसी : वहीं दुर्ग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्टेशन में घुसकर हंगामा किया.कांग्रेस इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे की रेलवे पुलिस सिवाय देखने के कुछ ना कर सकी.कांग्रेस कार्यकर्ता स्टेशन के अंदर घुसे और पटरियों पर बैठक गए.इस दौरान अप और डाउन लाइन से आने वाली मालगाड़ियों को स्टेशन पर ही रोक दिया गया.जिसके बाद नारेबाजी करते हुए कांग्रेसी रेलवे इंजन पर चढ़ गए. इस दौरान प्लेटफॉर्म में जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौजूद थे.

दुर्ग में रेल रोको आंदोलन

बिलासपुर में पटरियों पर लेटे आंदोलनकारी: बिलासपुर में कांग्रेस के रेल रोको आंदोलन का असर देखने को मिला. यहां सुबह से ही कांग्रेसी कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए. कोटा स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन आई. ट्रेन रुकने के बाद सैंकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता रेल की पटरी के आगे लेट गए. उसके बाद उन्होंने राहुल गांधी जिंदाबाद, भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगाए. इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अंबानी और अडानी हाय हाय के नारे भी लगाए.

बिलासपुर में पटरियों पर उतरे कांग्रेसी कार्यकर्ता

रायगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रेनें रोकी: रायगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रेनें रोकने का काम किया. कांग्रेस वर्कर्स ट्रेन की पटरियों पर आ गए. उनके हाथ में कांग्रेस का झंडा था. जिसे लेकर वे लोग आगे बढ़ रहे थे. सभी ने पटरियों को ब्लॉक कर दिया और ट्रेनों को रोक दिया.

रायगढ़ में कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन

गौरेला पेंड्रा मरवाही में पटरी में बैठे कांग्रेसी : गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन में कांग्रेसियों ने रेल रोको आंदोलन किया. पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन पर कांग्रेसियों ने रेल की पटरी पर उतरकर रेल की व्यवस्था पहले की तरह बहाल करने की मांग की. प्रदर्शन से पहले रेलवे ने बड़ी संख्या में RPF लगा रखी थी. जिसने कांग्रेसियों को स्टेशन के बाहर ही रोक दिया. इसके बाद मरवाही विधायक केके ध्रुव सहित नाराज कांग्रेसी रेलवे स्टेशन के बाहर ही धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे. लेकिन कुछ कार्यकर्ता स्टेशन की दूसरी तरफ से घुसने में कामयाब हो गए और पटरी पर बैठ गए. कुछ देर प्रदर्शन के बाद रेलवे प्रशासन को कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा.साथ ही रेलवे प्रशासन और केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में सभी स्टेशनों पर ट्रेनों का परिचालन बहाल किया जाए नहीं तो उग्र आंदोलन होगा.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में रेल रोको आंदोलन
Rail Roko Andolan In Bilaspur: बिलासपुर में रेल रोको आंदोलन, कोटा में कांग्रेसियों ने पटरी पर लेटकर किया प्रदर्शन
Rail Roko Andolan In Raipur: रायपुर में बैरिकेड तोड़कर रेलवे स्टेशन में घुसे कांग्रेसी, पटरी पर लेटे विकास उपाध्याय
Rail Roko Andolan In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ट्रेनों को रद्द करने का मामला, कांग्रेस ने रेल रोको आंदोलन का किया ऐलान, तीन साल में 67 हजार से ज्यादा ट्रेनें की गई रद्द

हस्ताक्षर अभियान चलाकर आंदोलन की चेतावनी : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने बताया कि यह तो महज सांकेतिक प्रदर्शन था.आने वाले दिनों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. आंदोलन को और गति दी जायेगी. ताकि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को होने वाली मुसीबतों का सामना न झेलना पड़े.वहीं इस मामले में दुर्ग स्टेशन मास्टर जी प्रधान ने बताया कि इस प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनें प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंच पाई .

''ट्रेनों को आउटर पर रोककर रखा गया. प्रदर्शन के बाद ज्ञापन डीआरएम के पास भेजा जाएगा.साथ ही रेलवे कार्य में बाधा पहुंचाने वाले के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.'' जी प्रधान, स्टेशन मास्टर दुर्ग

राजनांदगांव में यात्री ट्रेनों को कांग्रेसियों ने रोका : राजनांदगांव में कांग्रेसियों ने रेल रोकने के लिए स्टेशन की ओर कूच किया.प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए राजनांदगांव में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.बावजूद इसके कार्यकर्ता बैरिकेड्स पार करके स्टेशन में घुस गए.इस दौरान नागपुर और बिलासपुर रुट की ट्रेनों को कांग्रेसियों ने रोक दिया.कांग्रेसी अपने प्रदर्शन में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

Last Updated : Sep 13, 2023, 11:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.