ETV Bharat / bharat

Punjab Rail Roko Andolan: पंजाब में रेल रोको आंदोलन का तीसरा दिन, 44 ट्रेनें रद्द, 20 के रूट बदले गए

पंजाब में किसान अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान किसानों ने रेल की पटरियों को निशाना बनाया. इससे भारी संख्या में ट्रेनों को रद्द करना पड़ा जबकि 20 से अधिक के रूट बदलने पड़े.

Rail Roko Andolan In Punjab caused trouble 44 trains including Amritsar Chandigarh were cancelled 20 trains routed
पंजाब में रेल रोको आंदोलन का तीसरा दिन, 44 ट्रेनें रद्द जबकि 20 के रूट बदले गए
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2023, 10:45 AM IST

चंडीगढ़: पंजाब में रेल हड़ताल का आज तीसरा और आखिरी दिन है. किसान अपनी मांगों के समर्थन में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में अमृतसर, जालंधर छावनी और तरनतारन समेत 12 जगहों पर रेलवे ट्रैक पर धरना दे रहे हैं. आंदोलन ने रेलवे विभाग और ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है.

  • #WATCH | Punjab: Farmers, under the aegis of Kisan Mazdoor Sangharsh Committee, continue to sit on railway tracks as they stage a 'Rail Roko Andolan' over their demands, including Committee for MSP, withdrawal of cases regarding agitation in Delhi and compensation & jobs for… pic.twitter.com/ybgfbBdaQH

    — ANI (@ANI) September 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रद्द की गईं ट्रेनें, बदले गए रूट: पंजाब के विभिन्न जिलों में किसान रेल के पटरियों पर बैठ गए हैं. इसे देखते हुए रेलवे की ओर से सुरक्षा को लेकर रोडमैप तैयार किया गया है. इसके तहत कई ट्रेनें रद्द कर दीं और कई के रूट बदल दिए गए. इस आंदोलन के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आंदोलन के कारण हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के बीच चलने वाली कई अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं, जिनकी सूची रेलवे ने जारी की है. रेलवे की ओर से जारी सूची के मुताबिक 44 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. 20 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं और 20 से ज्यादा ट्रेनों के रूट छोटे कर दिए गए हैं, जिससे न सिर्फ पंजाब बल्कि हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों के यात्रियों को परेशानी हुई है.

इन जिलों में ट्रैक जाम: आपको बता दें कि पंजाब में ट्रैक जाम करने के लिए दूसरे राज्यों से किसान आए हैं. पंजाब में मुख्य रूप से मोगा जिला, होशियारपुर, गुरदासपुर के बटाला, जालंधर कैंट, तरनतारन, सुनाम, नाभा, बस्ती में किसान पटरियों पर बैठ है. इसके अलावा फिरोजपुर के टैंकवाली और मल्लांवाला, बठिंडा के रामपुरा और अमृतसर के देवीदासपुरा में भी रेलवे पटरियों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पंजाब में रेल रोको आंदोलन को लेकर रेलवे और खुफिया अधिकारी सतर्क

किसानों की मुख्य मांग है कि बाढ़ पीड़ितों के लिए 50 हजार करोड़ के राहत पैकेज के साथ-साथ दिल्ली मार्च के दौरान स्वीकृत एमएसपी गारंटी कानून को पूरा किया जाए. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार फसलों के दाम तय हों, किसानों-मजदूरों की पूरी कर्ज माफ हो, मनरेगा के तहत साल में 200 दिन रोजगार मिले, पंजाब समेत उत्तर भारत में स्मैक हेरोइन जैसे घातक नशे पर नियंत्रण हो.

चंडीगढ़: पंजाब में रेल हड़ताल का आज तीसरा और आखिरी दिन है. किसान अपनी मांगों के समर्थन में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में अमृतसर, जालंधर छावनी और तरनतारन समेत 12 जगहों पर रेलवे ट्रैक पर धरना दे रहे हैं. आंदोलन ने रेलवे विभाग और ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है.

  • #WATCH | Punjab: Farmers, under the aegis of Kisan Mazdoor Sangharsh Committee, continue to sit on railway tracks as they stage a 'Rail Roko Andolan' over their demands, including Committee for MSP, withdrawal of cases regarding agitation in Delhi and compensation & jobs for… pic.twitter.com/ybgfbBdaQH

    — ANI (@ANI) September 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रद्द की गईं ट्रेनें, बदले गए रूट: पंजाब के विभिन्न जिलों में किसान रेल के पटरियों पर बैठ गए हैं. इसे देखते हुए रेलवे की ओर से सुरक्षा को लेकर रोडमैप तैयार किया गया है. इसके तहत कई ट्रेनें रद्द कर दीं और कई के रूट बदल दिए गए. इस आंदोलन के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आंदोलन के कारण हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के बीच चलने वाली कई अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं, जिनकी सूची रेलवे ने जारी की है. रेलवे की ओर से जारी सूची के मुताबिक 44 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. 20 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं और 20 से ज्यादा ट्रेनों के रूट छोटे कर दिए गए हैं, जिससे न सिर्फ पंजाब बल्कि हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों के यात्रियों को परेशानी हुई है.

इन जिलों में ट्रैक जाम: आपको बता दें कि पंजाब में ट्रैक जाम करने के लिए दूसरे राज्यों से किसान आए हैं. पंजाब में मुख्य रूप से मोगा जिला, होशियारपुर, गुरदासपुर के बटाला, जालंधर कैंट, तरनतारन, सुनाम, नाभा, बस्ती में किसान पटरियों पर बैठ है. इसके अलावा फिरोजपुर के टैंकवाली और मल्लांवाला, बठिंडा के रामपुरा और अमृतसर के देवीदासपुरा में भी रेलवे पटरियों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पंजाब में रेल रोको आंदोलन को लेकर रेलवे और खुफिया अधिकारी सतर्क

किसानों की मुख्य मांग है कि बाढ़ पीड़ितों के लिए 50 हजार करोड़ के राहत पैकेज के साथ-साथ दिल्ली मार्च के दौरान स्वीकृत एमएसपी गारंटी कानून को पूरा किया जाए. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार फसलों के दाम तय हों, किसानों-मजदूरों की पूरी कर्ज माफ हो, मनरेगा के तहत साल में 200 दिन रोजगार मिले, पंजाब समेत उत्तर भारत में स्मैक हेरोइन जैसे घातक नशे पर नियंत्रण हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.