जलपाईगुड़ी (प. बंगाल) : पश्चिम बंगाल में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस (guwahati bikaner express) हादसे के बाद शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दुर्घटना स्थल जलपाईगुड़ी के डोमोहानी के पास पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि लोकोमोटिव उपकरण में खराबी थी. रेल सुरक्षा आयोग दुर्घटना के मूल कारण का पता लगाने के लिए जांच कर रहा है. उन्होंने कहा कि एक वैधानिक जांच शुरू की गई है.
मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और मैं उनके साथ लगातार संपर्क में हूं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ट्रेन हादसे में मारे गए परिजनों को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये, मामूली रूप से घायल लोगों को 25 हजार रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
इधर, दुर्घटना के एक दिन बाद, भारतीय रेलवे ने मृतकों के परिवारों के साथ-साथ दुर्घटना में घायल हुए लोगों को मुआवजे की राशि वितरित कर दी है. रेल मंत्रालय के एडीआर पीआर राजीव जैन ने मौजूदा स्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि 9 मृतकों में से 5 की पहचान कर ली गई है और उनके परिवारों को 5-5 लाख रुपये दिए गए हैं. हमने गंभीर रूप से घायल 10 लोगों में प्रत्येक को 1-1 लाख रुपये भी दिए हैं। 10 गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को और 26 नाबालिग घायलों में प्रत्येक को 25,000 रुपये दिए गए हैं.
पढ़ें: guwahati bikaner express : जलपाईगुड़ी में 12 बोगियां बेपटरी, 9 की मौत, 45 + घायल
पश्चिम बंगाल में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 45 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. दरअसल, प. बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुरुवार को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के 12 कोच पटरी से उतर गए थे. इनमें से कुछ पलट भी गए थे. घायलों में 7 लोग NBMCH, 7 मेनगरी आरएच और 28 को जलपाईगुड़ी एसएसएच अस्पताल में भर्ती किया गया है.