ETV Bharat / bharat

रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने ईडी को लिखा पत्र, जांच में सहयोग करने की कही बात

छत्तीसगढ़ में ईडी का लगातार अधिकारियों पर छापेमारी (ED raid in chhattishgarh) जारी है. ईडी ने रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के घर भी सोमवार को छापा मारा था. कलेक्टर रानू के रायगढ़ में नहीं होने से उनके सरकारी निवास को सील कर दिया था. इस दौरान अफवाहों का बाजार गरम था. लेकिन कलेक्टर रानू दो दिन की छुट्टी से लौट आई है. उन्होंने कहा कि जांच में सहयोग करने की बात कही है.

रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू
रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 11:17 AM IST

रायगढ़: छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी (ED raid in chhattishgarh) जारी है. ईडी ने रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के घर भी सोमवार को छापा मारा था. कलेक्टर रानू के रायगढ़ में नहीं होने से उनके सरकारी निवास को सील कर दिया था. इस दौरान अफवाहों का बाजार गरम था. कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी. कहा जा रहा था कि रानू साहू फरार हैं, लेकिन आईएएस रानू को लेकर ईडी का एक पत्र सामने आया है, जिसमें उन्होंने ईडी को जांच में सहयोग करने की बात कही है. साथ ही यह भी कहा है कि 10 से 11 अक्टूबर को अवकाश में थी. हैदराबाद इलाज के लिए गई थी. अब वह रायगढ़ लौट आई हैं.

रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने ईडी को लिखा पत्र
रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने ईडी को लिखा पत्र
सायाजी होटल बना ईडी का वार रुम:
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी राजधानी रायपुर के सायाजी होटल में ठहरे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक खुद ईडी डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा, ज्वाइंट डायरेक्टर योगेश शर्मा और अभिषेक गोयल रायपुर पहुंचे हुए हैं. इन्होंने सायाजी होटल को अपना वार रूम बनाया है. यहीं आईएएस समीर बिश्नोई और उनकी पत्नी के अलावा आईएएस जेपी मौर्य से भी पूछताछ की जा रही है.

सोमवार से जारी है कार्रवाई: बीते दिनों से प्रवर्तन निदेशालय (ED) के 40 अफसरों की टीम तीन आईएएस, पूर्व विधायक और शराब- कोल कारोबारियों के डेढ़ दर्जन ठिकानों पर जांच कर रही है. इन सभी ठिकानों से अब तक चार करोड़ की नकदी और जेवरात सीज किया गया है. इनके यहां से निवेश के साथ साथ खनन लाइसेंस से जुड़े दस्तावेज भी बड़ी संख्या में मिले हैं. इसी के मद्देनजर इन अफसरों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: ED raid in chhattishgarh रमन पर बरसे भूपेश: सार्वजनिक माफी मांगें, अन्यथा उचित कानूनी कार्रवाई, मानहानि का दावा ठोकूंगा

कौन हैं आईएएस रानू साहू: IAS रानू साहू छत्तीसगढ़ की चर्चित महिला अधिकारी हैं. वह अभी रायगढ़ जिले की कलेक्टर हैं. 2010 बैच की IAS रानू साहू की गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती है. उनका जन्म छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के पांडुका में हुआ है. पति का नाम जयप्रकाश मौर्य है. वह मंत्रालय में सचिव हैं. मां लक्ष्मी साहू जिला पंचायत की सदस्य हैं. पिता अरुण साहू हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं. रानू साहू के दो बहन और एक भाई है. बहन महिला विकास विभाग में अधिकारी है.

गरियाबंद की रहने वाली रानू साहू का चयन पहले राज्य पुलिस सेवा के लिए हुआ था. राज्य पुलिस सेवा में चयन के बाद वह डीएसपी के पद पर ज्वाइन की थीं. इसके बाद यूपीएससी की तैयारी करती रहीं. 2010 में आईएएस बनने के बाद उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर ही मिला. राज्य के कई जिलों में उन्होंने काम किया है. रायगढ़ उनका चौथा जिला है. सबसे पहले कांकेर की कलेक्टर बनी थीं.

रायगढ़: छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी (ED raid in chhattishgarh) जारी है. ईडी ने रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के घर भी सोमवार को छापा मारा था. कलेक्टर रानू के रायगढ़ में नहीं होने से उनके सरकारी निवास को सील कर दिया था. इस दौरान अफवाहों का बाजार गरम था. कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी. कहा जा रहा था कि रानू साहू फरार हैं, लेकिन आईएएस रानू को लेकर ईडी का एक पत्र सामने आया है, जिसमें उन्होंने ईडी को जांच में सहयोग करने की बात कही है. साथ ही यह भी कहा है कि 10 से 11 अक्टूबर को अवकाश में थी. हैदराबाद इलाज के लिए गई थी. अब वह रायगढ़ लौट आई हैं.

रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने ईडी को लिखा पत्र
रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने ईडी को लिखा पत्र
सायाजी होटल बना ईडी का वार रुम: प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी राजधानी रायपुर के सायाजी होटल में ठहरे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक खुद ईडी डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा, ज्वाइंट डायरेक्टर योगेश शर्मा और अभिषेक गोयल रायपुर पहुंचे हुए हैं. इन्होंने सायाजी होटल को अपना वार रूम बनाया है. यहीं आईएएस समीर बिश्नोई और उनकी पत्नी के अलावा आईएएस जेपी मौर्य से भी पूछताछ की जा रही है.

सोमवार से जारी है कार्रवाई: बीते दिनों से प्रवर्तन निदेशालय (ED) के 40 अफसरों की टीम तीन आईएएस, पूर्व विधायक और शराब- कोल कारोबारियों के डेढ़ दर्जन ठिकानों पर जांच कर रही है. इन सभी ठिकानों से अब तक चार करोड़ की नकदी और जेवरात सीज किया गया है. इनके यहां से निवेश के साथ साथ खनन लाइसेंस से जुड़े दस्तावेज भी बड़ी संख्या में मिले हैं. इसी के मद्देनजर इन अफसरों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: ED raid in chhattishgarh रमन पर बरसे भूपेश: सार्वजनिक माफी मांगें, अन्यथा उचित कानूनी कार्रवाई, मानहानि का दावा ठोकूंगा

कौन हैं आईएएस रानू साहू: IAS रानू साहू छत्तीसगढ़ की चर्चित महिला अधिकारी हैं. वह अभी रायगढ़ जिले की कलेक्टर हैं. 2010 बैच की IAS रानू साहू की गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती है. उनका जन्म छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के पांडुका में हुआ है. पति का नाम जयप्रकाश मौर्य है. वह मंत्रालय में सचिव हैं. मां लक्ष्मी साहू जिला पंचायत की सदस्य हैं. पिता अरुण साहू हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं. रानू साहू के दो बहन और एक भाई है. बहन महिला विकास विभाग में अधिकारी है.

गरियाबंद की रहने वाली रानू साहू का चयन पहले राज्य पुलिस सेवा के लिए हुआ था. राज्य पुलिस सेवा में चयन के बाद वह डीएसपी के पद पर ज्वाइन की थीं. इसके बाद यूपीएससी की तैयारी करती रहीं. 2010 में आईएएस बनने के बाद उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर ही मिला. राज्य के कई जिलों में उन्होंने काम किया है. रायगढ़ उनका चौथा जिला है. सबसे पहले कांकेर की कलेक्टर बनी थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.