वाराणसी: सपा नेता अबू आसिम आजमी के वाराणसी में ठिकानों पर इनकम टैक्स छापेमारी कर रही है. विभाग ने मुंबई और लखनऊ के बाद अब वाराणसी के ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. इनकम टैक्स ने आजमी पर 160 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगाया है. इसके साथ ही वाराणसी से मुंबई तक हवाला के जरिए लगभग 40 करोड़ रुपये अबू आजमी को मिले हैं. वाराणसी पहुंची इनकम टैक्स टीम विनायक ग्रुप के ऑफिस में छापेमारी कर रही है. इस विनायक ग्रुप में तीन साझेदार हैं. इनमें सर्वेश अग्रवाल, गणेश गुप्ता और समीर दोषी का नाम है. इनकम टैक्स विभाग वाराणसी में विनायक ग्रुप के मामले की जांच कर रहा था. जिसमें अबू आजमी की भूमिका सामने आई थी.
हवाला के पैसे और टैक्स चोरी का है आरोप: वाराणसी पहुंची टीम पहले मुंबई के कोलाबा पहुंची थी. जहां पर आजमी के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. वहां आजमी का सहयोगी अनीस बिजनेस का पूरा काम देखता था. आरोप है कि अनीस के साथ मिलकर ही अबू आजमी मुंबई में हवाला के माध्यम से पैसों का लेनदेन करते थे. वहीं, इनकम टैक्स का आरोप है कि आजमी ने 2018-2022 के दौरान 200 करोड़ की आय अर्जित की थी. इस दौरान उसकी 160 करोड़ रुपये की आय का पता चला था, जिसकी टैक्स चोरी हुई थी. आजमी पर आरोप है कि उसने हवाला के माध्यम से 40 करोड़ रुपए भेजे थे.
लखनऊ की टीम भी मौजूद: वाराणसी पहुंची इनकम टैक्स की टीम के साथ लखनऊ की टीम भी मौजूद है. अबू आजमी के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई अभी जारी है. मुंबई और लखनऊ में छापेमारी की कार्रवाई पूरी करने के बाद टीम ने वाराणसी में अचानक से छापेमारी की कार्रवाई शुरू की है. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग वाराणसी में विनायक ग्रुप के मामले की जांच कर रहा था. उसी जांच में आजमी की भूमिका सामने आई थी. वाराणसी में विनायक ग्रुप ने शॉपिंग सेंटर, मॉल और आवासीय इमारतों का निर्माण किया है. ऐसे में विनायक ग्रुप के ऑफिस में छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढे़ं: मुस्लिम मुद्दों पर बात करने से डरते हैं राजनीतिक दल: अबू आजमी