ETV Bharat / bharat

केंद्र सरकार पर राहुल गांधी का निशाना, अब 'चीनी कब्जे' का सत्य भी मान लेना चाहिए - वास्तविक नियंत्रण रेखा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त (repeal of three central agricultural laws) करने से जुड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद शनिवार को सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब उसे चीन के कब्जे का सत्य भी स्वीकार (Accepting the truth of China's occupation) कर लेना चाहिए.

Rahul
Rahul
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 3:59 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को अब 'चीनी कब्जे' का सत्य (Accepting the truth of China's occupation) भी मान लेना चाहिए. कांग्रेस और राहुल गांधी चीन के साथ सीमा पर तनाव की स्थिति से निपटने के सरकार के तौर-तरीकों को लेकर उसकी अक्सर आलोचना करते आ रहे हैं.

राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट (Rahul Gandhi tweeted) किया, कि अब चीनी कब्जे का सत्य भी मान लेना चाहिए. उधर भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में संघर्ष के अन्य क्षेत्रों से सैनिकों को पूरी तरह से पीछे हटाने के मद्देनजर जल्द ही किसी तारीख पर अगले दौर की सैन्य स्तर की वार्ता आयोजित करने पर बृहस्पतिवार को सहमति व्यक्त की.

यह भी पढ़ें-सिद्धू की पॉलिटिकल कमेंट्री : इमरान 'बड़े भाई' जैसे, व्यापार के लिए खोल देनी चाहिए भारत-पाक सीमाएं

विदेश मंत्रालय के बयान (foreign ministry statement) के अनुसार सीमा मामलों पर विचार विमर्श एवं समन्वय संबंधी कार्यकारी तंत्र (WMCC) की डिजिटल माध्यम से आयोजित बैठक में दोनों पक्षों ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (line of actual control) पर स्थिति के संबंध में स्पष्ट एवं गहराई के साथ चर्चा की और पिछली सैन्य स्तर की वार्ता के बाद के घटनाक्रम की समीक्षा की.

(पीटीआई भाषा)

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को अब 'चीनी कब्जे' का सत्य (Accepting the truth of China's occupation) भी मान लेना चाहिए. कांग्रेस और राहुल गांधी चीन के साथ सीमा पर तनाव की स्थिति से निपटने के सरकार के तौर-तरीकों को लेकर उसकी अक्सर आलोचना करते आ रहे हैं.

राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट (Rahul Gandhi tweeted) किया, कि अब चीनी कब्जे का सत्य भी मान लेना चाहिए. उधर भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में संघर्ष के अन्य क्षेत्रों से सैनिकों को पूरी तरह से पीछे हटाने के मद्देनजर जल्द ही किसी तारीख पर अगले दौर की सैन्य स्तर की वार्ता आयोजित करने पर बृहस्पतिवार को सहमति व्यक्त की.

यह भी पढ़ें-सिद्धू की पॉलिटिकल कमेंट्री : इमरान 'बड़े भाई' जैसे, व्यापार के लिए खोल देनी चाहिए भारत-पाक सीमाएं

विदेश मंत्रालय के बयान (foreign ministry statement) के अनुसार सीमा मामलों पर विचार विमर्श एवं समन्वय संबंधी कार्यकारी तंत्र (WMCC) की डिजिटल माध्यम से आयोजित बैठक में दोनों पक्षों ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (line of actual control) पर स्थिति के संबंध में स्पष्ट एवं गहराई के साथ चर्चा की और पिछली सैन्य स्तर की वार्ता के बाद के घटनाक्रम की समीक्षा की.

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.