ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी का KCR पर निशाना, बोले- पिछले दस साल तक 24 घंटे चोरी की - दोराला तेलंगाना

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 के तहत तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, मतगणना 3 दिसंबर को होगी. बता दें, गृह मंत्री अमित शाह भी शनिवार को चुनाव प्रचार करेंगे. (Rahul Gandhi Visits Telangana Today, Telangana Assembly Election 2023, Assembly Election 2023)

Rahul Gandhi Visits Telangana Today
राहुल गांधी आज तेलंगाना दौरे पर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2023, 10:09 AM IST

Updated : Nov 17, 2023, 1:57 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 का प्रचार अभियान अपने चरम पर है. सभी पार्टियों के नेता जोर-शोर से वोटरों को अपनी तरफ लुभाने में जुटे हैं. सत्ताधारी पार्टी बीआरएस जहां एक ओर फिर से सत्ता पर काबिज होना चाहती है. वहीं, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी सत्ता सुख चाहती हैं. इसी सिलसिले में दोनों पार्टियों के स्टार प्रचारक राज्य में चुनावी दौरा कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज चुनाव प्रचार के लिए तेलंगाना के दौरे पर हैं.

  • #WATCH | Telangana Elections | In Pinapaka, Congres MP Rahul Gandhi says, "Chief Minister, the Hyderabad that you stole from for the last 10 years round the clock, was made the IT capital of the world by Congress party. This is an election between 'Dorala Telangana' and 'Prajala… pic.twitter.com/rgfSdRaOXy

    — ANI (@ANI) November 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तेलंगाना के पिनापाका में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री जी, जिस हैदराबाद से आपने पिछले 10 साल तक चौबीसों घंटे चोरी की, उसे कांग्रेस पार्टी ने दुनिया की आईटी राजधानी बना दिया. राहुल ने कहा कि यह 'दोराला तेलंगाना' और 'प्रजला तेलंगाना' के बीच का चुनाव है. बता दें, राहुल गांधी आज पांच विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे. राहुल पिनापाका, परकाला, वारंगल पूर्व, वारंगल पश्चिम और राजेंद्र नगर में प्रचार करेंगे. इस प्रचार के लिए पार्टी ने कमर कस ली है. पार्टी के तमाम नेता इस दौरान मौजूद रहेंगे. वहीं, सुरक्षा के भी सख्त इंतजाम किए गए हैं.

इससे पहले पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आज दिल्ली से विशेष विमान से विजयवाड़ा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वह हेलीकॉप्टर से मनुगुरु जाएंगे. उसके बाद दोपहर 12:15 बजे वह पिनापाका में आयोजित जनसभा में हिस्सा लेंगे. पिनपाका से हेलीकॉप्टर द्वारा वे दोपहर 2:00 बजे नरसंपेट पहुंचेंगे और वहां आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह नरसंपेट से वारंगल पूर्व जाएंगे. जहां, चार बजे नरसंपेट में पदयात्रा में शामिल होंगे. यह अभियान वारंगल पूर्व से पश्चिम तक भी चलाया जाएगा.

पढ़ें: राहुल गांधी बोले- राजस्थान में बनी हमारी सरकार तो कराएंगे जातिगत जनगणना, पिछड़ों को मिलेगा उनका हक

यहां चुनाव प्रचार करने के बाद राहुल हैदराबाद आएंगे, यहां वह राजेंद्र नगर में चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे, प्रचार के बाद वह हैदराबाद से सीधे जयपुर जाएंगे. बता दें, राज्य में 30 नवंबर को वोटिंग है. जिसकी मतगणना 3 दिसंबर को होगी.

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 का प्रचार अभियान अपने चरम पर है. सभी पार्टियों के नेता जोर-शोर से वोटरों को अपनी तरफ लुभाने में जुटे हैं. सत्ताधारी पार्टी बीआरएस जहां एक ओर फिर से सत्ता पर काबिज होना चाहती है. वहीं, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी सत्ता सुख चाहती हैं. इसी सिलसिले में दोनों पार्टियों के स्टार प्रचारक राज्य में चुनावी दौरा कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज चुनाव प्रचार के लिए तेलंगाना के दौरे पर हैं.

  • #WATCH | Telangana Elections | In Pinapaka, Congres MP Rahul Gandhi says, "Chief Minister, the Hyderabad that you stole from for the last 10 years round the clock, was made the IT capital of the world by Congress party. This is an election between 'Dorala Telangana' and 'Prajala… pic.twitter.com/rgfSdRaOXy

    — ANI (@ANI) November 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तेलंगाना के पिनापाका में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री जी, जिस हैदराबाद से आपने पिछले 10 साल तक चौबीसों घंटे चोरी की, उसे कांग्रेस पार्टी ने दुनिया की आईटी राजधानी बना दिया. राहुल ने कहा कि यह 'दोराला तेलंगाना' और 'प्रजला तेलंगाना' के बीच का चुनाव है. बता दें, राहुल गांधी आज पांच विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे. राहुल पिनापाका, परकाला, वारंगल पूर्व, वारंगल पश्चिम और राजेंद्र नगर में प्रचार करेंगे. इस प्रचार के लिए पार्टी ने कमर कस ली है. पार्टी के तमाम नेता इस दौरान मौजूद रहेंगे. वहीं, सुरक्षा के भी सख्त इंतजाम किए गए हैं.

इससे पहले पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आज दिल्ली से विशेष विमान से विजयवाड़ा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वह हेलीकॉप्टर से मनुगुरु जाएंगे. उसके बाद दोपहर 12:15 बजे वह पिनापाका में आयोजित जनसभा में हिस्सा लेंगे. पिनपाका से हेलीकॉप्टर द्वारा वे दोपहर 2:00 बजे नरसंपेट पहुंचेंगे और वहां आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह नरसंपेट से वारंगल पूर्व जाएंगे. जहां, चार बजे नरसंपेट में पदयात्रा में शामिल होंगे. यह अभियान वारंगल पूर्व से पश्चिम तक भी चलाया जाएगा.

पढ़ें: राहुल गांधी बोले- राजस्थान में बनी हमारी सरकार तो कराएंगे जातिगत जनगणना, पिछड़ों को मिलेगा उनका हक

यहां चुनाव प्रचार करने के बाद राहुल हैदराबाद आएंगे, यहां वह राजेंद्र नगर में चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे, प्रचार के बाद वह हैदराबाद से सीधे जयपुर जाएंगे. बता दें, राज्य में 30 नवंबर को वोटिंग है. जिसकी मतगणना 3 दिसंबर को होगी.

Last Updated : Nov 17, 2023, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.