श्रीनगर : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू यात्रा पर हैं. राहुल सबसे पहले माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा पहुंचे. राहुल ने माता वैष्णो देवी के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना भी की.
जम्मू हवाई अड्डे पर राहुल गांधी का स्वागत
पार्टी नेता ने बताया कि गांधी कटरा पहुंच चुके हैं जो वैष्णो देवी जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आधार शिविर है.उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के नेतृत्व में कई वरिष्ठ नेताओं ने हवाई अड्डे पर राहुल गांधी का स्वागत किया और वह कांग्रेस के नेताओं के साथ पैदल मंदिर गए.
इसे भी पढ़ें-तालिबान पर मेरे बयान को जानबूझकर तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया: महबूबा
बता दें कि पहले दिन कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है. राहुल गांधी माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद जम्मू में कल अपने कांग्रेसी नेताओं के साथ मिलेंगे और जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की राजनीति को लेकर नए सिरे से विचार करेंगे क्योंकि, जम्मू-कश्मीर में चुनाव भी आने वाले हैं और कार्यकर्ताओं में नई हुंकार भरने के लिए यह राहुल गांधी का दौरा काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने के बाद वह साढ़े तीन बजे की दिल्ली की वापसी करेंगे.