ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में राहुल बोले- लोगों की नहीं, मोदी की इच्छा का प्रतिनिधित्व करते हैं सीएम - तमिलनाडु में राहुल गांधी

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर राहुल ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. तमिलनाडु में राहुल ने जहां मोदी पर तमाम आरोप लगाए, वहीं, राज्य सरकार भी उनके निशाने पर रही.

rahul gandhi in tamil nadu
तमिलनाडु दौरे पर राहुल गांधी
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 3:17 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 6:48 PM IST

नागरकोइल (तमिलनाडु): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि तमिलनाडु को भाषा एवं संस्कृति विरोधी ताकतों और 'एक संस्कृति, एक राष्ट्र और एक इतिहास' की अवधारणा पेश करने वालों को दूर रखने में भारत को राह दिखानी चाहिए. राहुल गांधी ने राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इतिहास ने दिखा दिया है कि तमिलनाडु में तमिल लोगों के अलावा कोई और सत्ता में नहीं आ सकता.

234 विधानसभा सीटों वाले तमिलनाडु में छह अप्रैल को चुनाव होने हैं. कांग्रेस द्रमुक नीत गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है. गांधी ने यहां लोगों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव भी यही चीज दिखाएंगे कि केवल वही व्यक्ति तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बन सकता है, तो तमिल लोगों का प्रतिनिधित्व करता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे झुकने वाले राज्य के मुख्यमंत्री (के पलानीस्वामी) ऐसा कभी नहीं कर पाएंगे. मुख्यमंत्री को राज्य के लोगों के आगे झुकना चाहिए.

तमिलनाडु में राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस और मोदी 'तमिल भाषा और संस्कृति का अपमान' करते हैं तथा लोगों को उन्हें यहां अपने पैर जमाने नहीं देने चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी एक संस्कृति, एक राष्ट्र, एक इतिहास और एक नेता की बात करते हैं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि क्या तमिल भारतीय भाषा नहीं है? क्या बांग्ला भारतीय भाषा नहीं है? क्या तमिल संस्कृति भारतीय संस्कृति नहीं है? इस चुनाव में यही लड़ाई लड़ी जा रही है.

वायनाड से कांग्रेस सांसद ने कहा कि जिस तरह भारत की सभी भाषाओं और धर्मों की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है, उसी तरह तमिल भाषा, संस्कृति एवं इतिहास की रक्षा करना भी मेरा कर्तव्य है. उन्होंने केंद्र में भाजपा नीत सरकार और राज्य की पलानीस्वामी सरकार पर तमिल भाषा, संस्कृति एवं परम्परा का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे पास यहां ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो मोदी की कही हर बात पर हामी भर देते हैं. मुख्यमंत्री तमिलनाडु के लोगों की नहीं, बल्कि मोदी की इच्छा का प्रतिनिधित्व करते हैं.

पढ़ें: राहुल ने साधा पीएम पर निशाना-बोले, मोदी के मन में तमिल के लिए नहीं है सम्मान

राहुल गांधी ने कन्याकुमारी में दिवंगत कांग्रेस नेता एच वसंत कुमार के स्मारक पर पुष्पांजलि भी अर्पित की.

नागरकोइल (तमिलनाडु): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि तमिलनाडु को भाषा एवं संस्कृति विरोधी ताकतों और 'एक संस्कृति, एक राष्ट्र और एक इतिहास' की अवधारणा पेश करने वालों को दूर रखने में भारत को राह दिखानी चाहिए. राहुल गांधी ने राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इतिहास ने दिखा दिया है कि तमिलनाडु में तमिल लोगों के अलावा कोई और सत्ता में नहीं आ सकता.

234 विधानसभा सीटों वाले तमिलनाडु में छह अप्रैल को चुनाव होने हैं. कांग्रेस द्रमुक नीत गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है. गांधी ने यहां लोगों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव भी यही चीज दिखाएंगे कि केवल वही व्यक्ति तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बन सकता है, तो तमिल लोगों का प्रतिनिधित्व करता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे झुकने वाले राज्य के मुख्यमंत्री (के पलानीस्वामी) ऐसा कभी नहीं कर पाएंगे. मुख्यमंत्री को राज्य के लोगों के आगे झुकना चाहिए.

तमिलनाडु में राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस और मोदी 'तमिल भाषा और संस्कृति का अपमान' करते हैं तथा लोगों को उन्हें यहां अपने पैर जमाने नहीं देने चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी एक संस्कृति, एक राष्ट्र, एक इतिहास और एक नेता की बात करते हैं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि क्या तमिल भारतीय भाषा नहीं है? क्या बांग्ला भारतीय भाषा नहीं है? क्या तमिल संस्कृति भारतीय संस्कृति नहीं है? इस चुनाव में यही लड़ाई लड़ी जा रही है.

वायनाड से कांग्रेस सांसद ने कहा कि जिस तरह भारत की सभी भाषाओं और धर्मों की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है, उसी तरह तमिल भाषा, संस्कृति एवं इतिहास की रक्षा करना भी मेरा कर्तव्य है. उन्होंने केंद्र में भाजपा नीत सरकार और राज्य की पलानीस्वामी सरकार पर तमिल भाषा, संस्कृति एवं परम्परा का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे पास यहां ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो मोदी की कही हर बात पर हामी भर देते हैं. मुख्यमंत्री तमिलनाडु के लोगों की नहीं, बल्कि मोदी की इच्छा का प्रतिनिधित्व करते हैं.

पढ़ें: राहुल ने साधा पीएम पर निशाना-बोले, मोदी के मन में तमिल के लिए नहीं है सम्मान

राहुल गांधी ने कन्याकुमारी में दिवंगत कांग्रेस नेता एच वसंत कुमार के स्मारक पर पुष्पांजलि भी अर्पित की.

Last Updated : Mar 1, 2021, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.